/financial-express-hindi/media/media_files/A9hoxLJ9IJt0EOV9bHmA.jpg)
Chinese Loan Apps Fraud: कम ब्याज पर फौरन लोन देने का भरोसा दिलाने वाले संदिग्ध चाइनीज लोन ऐप्स को भूलकर भी डाउनलोड मत कीजिए, क्योंकि इनके जरिए फोन में सेंध लगाकर आर्थिक फ्रॉड या ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया जा सकता है.
Beware of Chinese Loan Apps Fraud: अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर लोन ऐप्स से कर्ज लेना कई बार काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. खासतौर पर चीनी लोन एप्स से कर्ज लेने वालों के लिए तो यह कदम भारी मुसीबत की वजह बन सकता है. यही वजह है कि भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) चीनी ऐप्स के खिलाफ समय-समय पर कदम उठाते रहते हैं. फिर भी कई फ्रॉड चीनी लोन ऐप किसी न किसी तरह लोगों को ठगने में लगे रहते हैं. खबर है कि इन चीनी ऐप्स पर लगाम कसने के लिए भारत सरकार बहुत जल्द कुछ कड़े कदम उठा सकती है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट से भी पता चलता है कि चाइनीज लोन ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई करना कितना जरूरी है.
चीनी लोन ऐप्स से कर्ज लेने वालों का होता है उत्पीड़न
इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म रिपोर्टिका (IJ-Reportika) की कुछ समय पहले जारी एक विस्तृत रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी लोन एप्स से कर्ज लेने वाले 86.67 फीसदी लोगों को उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है. इसमें डराने-धमकाने से लेकर फ्रॉड (Loan-Fraud) का शिकार बनाने और ब्लैकमेल करने जैसी आपराधिक हरकतें भी शामिल हैं. IJ-Reportika की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने जिन लोगों से बात की, उनमें करीब 2 फीसदी ऐसे थे, जिनके किसी परिचित ने चीनी लोन ऐप्स (Chinese Loan-Apps) से कर्ज लेने की वजह से खुदकुशी करने की कोशिश की थी. IJ-Reportika की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक साल के दौरान भारत में इन फर्जी चीनी लोन ऐप्स ने करीब 70 गैरकानूनी एंड्रॉयड ऐप्स के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की है.
आर्थिक फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग भी कर सकते हैं फर्जी ऐप
इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म रिपोर्टिका ने अपने सर्वे के दौरान भारत के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों में रहने वाले 25 से 40 साल के करीब 1 लाख लोगों से ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से बात की है. इस सर्वे में सामने आई जानकारी चीनी लोन ऐप्स के बेहद खतरनाक पहलुओं को उजागर करती है. मिसाल के तौर पर इस सर्वे से पता चलता है कि चीनी लोन ऐप्स के चंगुल में फंसने वालों के साथ गाली गलौज और मारपीट से लेकर मॉर्फ किए हुए फोटोग्राफ या एआई की मदद से फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने जैसी घटनाएं भी होती हैं. यहां तक कि ये यूजर्स के पर्सनल डेटा को दूसरे संदिग्ध प्लेटफॉर्म्स और डार्क-वेब पर बेच भी देते हैं. इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म रिपोर्टिका ने यह भी पाया कि चीनी लोन ऐप्स अपने लेन-देन के दौरान अधिकारियों की निगाह में आने से बचने के लिए 22 संदिग्ध पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करते हैं.रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चीनी लोन ऐप्स सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.
प्ले स्टोर से हटाए जाने पर दूसरे तरीकों से फैलाए जाते हैं ऐप
आईजे-रिपोर्टिका की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कई चाइनीज लोन ऐप्स के खिलाफ ऐसे आरोपों में केस भी दर्ज हुए हैं. इनमें से कई ऐप भारत सरकार की तरफ से रोक लगाए जाने के बाद गूगल प्लेस्टोर (Playstore) और ऐपल ऐप स्टोर से हटाए जा चुके हैं. गूगल और ऐपल की तरफ से भी ऐसे फ्रॉड ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. लेकिन कई ऐसे अन-रेगुलेटेड प्लेटफॉर्म हैं, जो संदिग्ध चाइनीज ऐप को होस्ट और डिस्ट्रीब्यूट करते हैं. इसके अलावा इन्हें डायरेक्ट शेयरिंग के जरिए भी डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है. इस तरह वे भोले-भाले लोगों को अपने चंगुल में फंसाने में सफल हो जाते हैं. ऐसे में सतर्कता में ही बचाव है. इन फर्जी चीनी लोन ऐप्स से आप जितना दूर रहेंगे, उतना ही सुरक्षित और सुखी रहेंगे.
चाइनीज लोन ऐप्स से हर हाल में रहें दूर
जाहिर है, पैसों की कितनी भी जरूरत हो, किसी भी हालत में ऐसे चाइनीज़ लोन ऐप्स से कर्ज लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. लोन हमेशा किसी भारतीय बैंक या एनबीएफसी से ही लेना चाहिए, जो आरबीआई की निगरानी में आते हैं. कोई भी लोन लेने से पहले बैंक या फाइनेंस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना जरूरी है. केवाईसी के नाम पर किसी भी ऐप पर अपने पर्सनल डॉक्युमेंट और डिटेल शेयर मत कीजिए. कम ब्याज पर फौरन लोन का झांसा देनेवाले संदिग्ध चाइनीज लोन ऐप्स को तो अपने फोन में भूलकर भी डाउनलोड मत कीजिए, क्योंकि इन ऐप के जरिए फोन में सेंध लगाकर आर्थिक फ्रॉड या ब्लैकमेलिंग का शिकार बनाया जा सकता है.