scorecardresearch

PM Kisan : पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त में आने हैं 2000 रुपये, क्या लिस्ट में है आपका नाम, ऐसे कर सकते हैं चेक

PM Kisan 20th installment : पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त किसानों को जल्द ही मिलने वाली है. 19वीं किस्त पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2025 को जारी की थी.

PM Kisan 20th installment : पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त किसानों को जल्द ही मिलने वाली है. 19वीं किस्त पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2025 को जारी की थी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan, PM Kisan 20th instalment, e-KYC process, PM-Kisan scheme, beneficiary status, Aadhaar linking, पीएम किसान 19वीं किस्त, ई-केवाईसी प्रक्रिया, पीएम-किसान योजना, लाभार्थी स्थिति, आधार लिंकिंग

PM Kisan : पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी होने से पहले लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें. (File Photo : Reuters)

PM Kisan 20th Installment:पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के लिए किसानों का इंतजार खत्म होने वाला है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये रकम तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. अब इस योजना की 20वीं किस्त जल्द ही किसानों को मिलने वाली है. पिछली यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी. अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो वक्त पर यह चेक कर लेना ज़रूरी है कि आपका नाम स्कीम की लेटेस्ट लिस्ट में है या नहीं, ताकि 2000 रुपये की अगली किस्त समय पर मिल सके.

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) भारत सरकार की एक स्कीम है, जिसके तहत बहुत कम जमीन रखने वाले किसानों को सालाना 6,000 रुपये की मदद दी जाती है. यह रकम हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. इसका मकसद खेती से जुड़े खर्चों में मदद देना और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है.

Advertisment

Also read : NPS में उम्र के हिसाब से क्यों तय होती है निवेश की रणनीति, क्या है इसका फॉर्मूला, आपके लिए कौन सा विकल्प होगा सही

पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?

सरकार हर साल तीन बार पीएम किसान योजना की किस्तें भेजती है. ये किस्तें आम तौर पर 4-4 महीने के अंतर पर दी जाती हैं. इससे पहले सरकार 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी कर चुकी है. ऐसे में 20वीं किस्त उसके 4 महीने बाद यानी जून 2025 में कभी भी आ सकती है. हालांकि अभी सरकार ने कोई आधिकारिक तारीख नहीं बताई है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा होने की संभावना है. लेकिन तब तक लाभार्थी लेटेस्ट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.

Also read : 5 साल में 1 लाख के बन गए 5 लाख, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की बेस्ट इक्विटी स्कीम का कमाल

ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम 

अगर आप जानना चाहते हैं कि अगली किस्त पाने के लिए आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. pmkisan.gov.in पर जाएं

  2. होमपेज के दाईं ओर ‘Beneficiary List’ विकल्प पर क्लिक करें

  3. अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनें

  4. ‘Get Report’ पर क्लिक करें

  5. अब लिस्ट में अपना नाम खोजें

Also read : 22 साल से भी पुरानी 5 स्टार स्कीम, लंपसम निवेश पर 21% सालाना रिटर्न, 2500 रुपये की SIP से बना 60 लाख का फंड

पीएम किसान के लिए eKYC है जरूरी

पीएम किसान योजना में eKYC कराना सभी रजिस्टर्ड किसानों के लिए अनिवार्य है. अगर आपने eKYC नहीं कराई है, तो आपकी अगली किस्त अटक सकती है. eKYC दो तरीकों से की जा सकती है:

1. OTP आधारित:

  • वेबसाइट पर जाएं

  • eKYC ऑप्शन पर क्लिक करें

  • आधार नंबर और कैप्चा डालें

  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालें और सबमिट करें

2. बायोमेट्रिक KYC:

  • नजदीकी CSC सेंटर जाएं

  • वहां फिंगरप्रिंट स्कैन से KYC की प्रॉसेस कंप्लीट करें

Also read : 1 लाख से 1.35 करोड़ रुपये बनाने वाला फंड, HDFC MF की लार्ज कैप स्कीम ने कैसे किया ये कमाल, ये रहा 28 साल का ट्रैक रिकॉर्ड

पीएम किसान की किस्त ना मिलने के कारण 

अगर आपकी पिछली किस्त नहीं आई, तो इसके ये कारण हो सकते हैं:

  • eKYC अधूरी या आधार बैंक से लिंक नहीं है

  • डुप्लिकेट एप्लिकेशन किया गया हो

  • गलत IFSC कोड या बंद बैंक खाता

  • आवेदन में जरूरी जानकारी अधूरी हो

  • आवेदक एक्सक्लूजन कैटेगरी में आते हों (जैसे टैक्सपेयर)

  • बैंक या पोस्ट ऑफिस की डिटेल्स गलत हों

इन सभी मामलों में आपको सुधार करना जरूरी है, नहीं तो अगली किस्त नहीं मिलेगी.

पीएम किसान की 20वीं किस्त के लिए रहें तैयार

पीएम किसान योजना योजना (PM Kisan) की 20वीं किस्त जल्द आने वाली है. अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं, तो यह चेक कर लें आपकी eKYC पूरी है और आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल है. इससे 2,000 रुपये की अगली किस्त आपको समय पर और बिना किसी रुकावट के मिल जाएगी. कोई गलती या गड़बड़ी न हो, इसके लिए अभी से सभी डिटेल चेक करके अपडेट कर लेना चाहिए.

PM Kisan Yojana PM Kisan Samman Nidhi Pm Kisan