scorecardresearch

LIC MF : एलआईसी म्यूचुअल फंड की 5 साल में पैसे डबल या ट्रिपल करने वाली 5 स्‍कीम, SIP में 20 से 28% रिटर्न

SIP Return in LIC MF : देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल एआईसी म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍कीम ऐसी है, जिन्‍होंने 5 साल में एसआईपी करने वालों को 20 से 28 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.

SIP Return in LIC MF : देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल एआईसी म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍कीम ऐसी है, जिन्‍होंने 5 साल में एसआईपी करने वालों को 20 से 28 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sip, long term sip, power of sip, म्यूचुअल फंड, compounding in sip, mutual fund sip, best mutual funds, एसआईपी, कंपाउंडिंग

LIC Mutual Fund : एलआईसी म्यचुअल फंड की 5 स्कीम ऐसी है, जिन्होंने 5 साल में निवेशकों का पैसा डबल या ट्रिपल कर दिया है. : (Freepik)

LIC Mutual Funds Top Performers in 5 Years : देश की लीडिंग एसेट मैनेजमेंट कंपनियों में शामिल एलआईसी म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍कीम ऐसी है, जिन्‍होंने 5 साल में एसआईपी करने वालों को 20 से 28 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. वहीं इनमें वन टाइम इन्‍वेस्‍ट करने वालों को भी कम से कम 17 फीसदी और मैक्सिमम करीब 25 फीसदी सालाना रिटर्न मिला है. इन 5 स्‍कीम ने वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट को इन 5 साल में डबल या ट्रिपल कर दिया. इसके साथ ही ये स्‍कीम ओवरआल रिटर्न चार्ट पर 5 साल की अवधि के दौरान टॉप परफॉर्म करने वाली स्‍कीम में शामिल हो गई हैं.  

LIC MF Infrastructure Fund

5 साल का SIP रिटर्न : 27.78% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 23.88% सालाना

Advertisment

एलआईसी म्‍यूचुअल फंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फंड ने 5 साल में SIP के जरिए निवेश पर करीब 28 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसने मंथली 10 हजार रुपये की SIP को 5 साल में करीब 12 लाख रुपये बना दिया. लम्‍प सम रिटर्न की बात करें तो इसने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 23.88 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ 2,91,750  रुपये (2.92 लाख) बना दिया. 

मंथली  SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 11,90,685 रुपये  

यह फंड 2 जनवरी 2023 को लॉन्‍च हुआ था. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 881 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.58% था. इसमें कम से कम 5,000 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 200 रुपये SIP की जा सकती है. 

Also Read : SBI Tech Opportunities vs ICICI Pru Technology : ये 2 स्‍कीम 25 साल में साबित हुईं विनर, लेकिन SIP रिटर्न में कौन पड़ा भारी

LIC MF Small Cap Fund

5 साल का SIP रिटर्न : 24.34% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 24.63% सालाना

एलआईसी एमएफ स्‍मॉलकैप फंड ने 5 साल में SIP के जरिए निवेश पर करीब 24 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसने मंथली 10 हजार रुपये की SIP को 5 साल में करीब 11 लाख रुपये बना दिया. लम्‍प सम रिटर्न की बात करें तो इसने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 24.63 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ 3,00,685.84 रुपये (3 लाख) बना दिया. 

मंथली SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 10,96,570 रुपये  

यह फंड 21 जून 2017 को लॉन्‍च हुआ था. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 491 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.97% था. इसमें कम से कम 5,000 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 200 रुपये SIP की जा सकती है. 

Also Read : Liquid Funds : 1 साल में किसी भी फंड ने 6% से कम नहीं दिया रिटर्न, बचत खाते जैसी स्‍कीम में FD जैसा फायदा

LIC MF Dividend Yield Fund

5 साल का SIP रिटर्न : 20.97% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 20.32% सालाना

एलआईसी एमएफ डिविडेंड यील्‍ड फंड ने 5 साल में SIP के जरिए निवेश पर करीब 21 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसने मंथली 10 हजार रुपये की SIP को 5 साल में 10 लाख रुपये से ज्‍यादा बना दिया. लम्‍प सम रिटर्न की बात करें तो इसने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 20.32 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ 2,52,168 रुपये (2.52 लाख) बना दिया. 

मंथली  SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 10,10,891 रुपये  

यह फंड 21 दिसंबर 2018 को लॉन्‍च हुआ था. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 483 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.69% था. इसमें कम से कम 5,000 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 200 रुपये SIP की जा सकती है. 

Also Read : Return Chart : 30 साल पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम्स का SIP रिपोर्ट कार्ड, क्या सही निकली मार्केट गुरूओं की सलाह

LIC MF Midcap Fund

5 साल का SIP रिटर्न : 20.07% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 19% सालाना

एलआईसी एमएफ मिडकैप फंड ने 5 साल में SIP के जरिए निवेश पर करीब 20 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसने मंथली 10 हजार रुपये की SIP को 5 साल में करीब 10 लाख रुपये बना दिया. लम्‍प सम रिटर्न की बात करें तो इसने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 19 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ 2,38,635 रुपये (2.39 लाख) बना दिया.

मंथली  SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 9,88,926 रुपये  

यह फंड 25 जनवरी 2017 को लॉन्‍च हुआ था. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 307 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.33% था. इसमें कम से कम 5,000 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 200 रुपये SIP की जा सकती है. 

Also Read : LIC Smart Pension Plan : एलआईसी ने शुरू किया स्मार्ट पेंशन प्लान, वन टाइम प्रीमियम पेमेंट पर आजीवन मिलेगी पेंशन

LIC MF Large & Mid Cap Fund

5 साल का SIP रिटर्न : 18.25% सालाना
5 साल का लम्‍प सम रिटर्न : 17% सालाना

एलआईसी एमएफ लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 5 साल में SIP के जरिए निवेश पर करीब 18 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसने मंथली 10 हजार रुपये की SIP को 5 साल में करीब 9.50 लाख रुपये बना दिया. लम्‍प सम रिटर्न की बात करें तो इसने 1 लाख रुपये के निवेश को 5 साल में 17 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ 2,19,245 रुपये (2.19 लाख) बना दिया.

मंथली  SIP अमाउंट : 10,000 रुपये 
5 साल में कुल निवेश : 6,00,000 रुपये 
5 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 9,46,156 रुपये  

यह फंड 25 फरवरी 2015 को लॉन्‍च हुआ था. फंड का कुल एसेट्स 31 जनवरी 2025 तक 2,916 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 0.60% था. इसमें कम से कम 5,000 रुपये लम्‍प सम और कम से कम 200 रुपये SIP की जा सकती है. 

(Fund Performance Source : Value Research) 

(नोट : हमने यहां 5 म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. स्‍कीम का प्रदर्शन पहले की तरह आगे जारी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)

SIP Return LIC Mutual Funds