scorecardresearch

DA Hike : महंगाई भत्ता 2% बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कितना हुआ इजाफा, कितना मिलेगा डीए एरियर

DA Hike : केंद्र सरकार ने 8th Pay Commission की घोषणा के बाद पहली बार महंगाई भत्ता 2% बढ़ाने का फैसला किया है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू है. यानी अप्रैल में सरकारी कर्मचारियों को 3 महीने का DA एरियर भी मिलेगा.

DA Hike : केंद्र सरकार ने 8th Pay Commission की घोषणा के बाद पहली बार महंगाई भत्ता 2% बढ़ाने का फैसला किया है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू है. यानी अप्रैल में सरकारी कर्मचारियों को 3 महीने का DA एरियर भी मिलेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
DA hike July 2025, central government employees salary increase, 8th Pay Commission, 7th Pay Commission, 7th Pay Commission last DA hike, DA calculation formula

DA hike : सरकार के महंगाई भत्ता बढ़ाने से कर्मचारियों के वेतन में कितना इजाफा होगा? (Image : Pixabay)

DA Hike First After 8th Pay Commission Announcement: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी का एलान कर दिया है. इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अब 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी. यानी अप्रैल 2025 की सैलरी में न केवल बढ़ा हुआ डीए शामिल होगा, बल्कि जनवरी से मार्च 2025 तक के डीए एरियर का भुगतान भी किया जाएगा. सरकार के इस फैसले का फायदा 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा.

डीए में 2% इजाफे से कितनी बढ़ेगी सैलरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट ने 28 मार्च 2025 को महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी. यह फैसला जनवरी-जून 2025 के साइकल के लिये है और इससे सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह में इजाफा होगा. इस फैसले के बाद अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलही 18,000 रुपये है तो महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी के बाद उसे हर महीने 360 रुपये अधिक मिलेंगे. इसका मतलब है एक साल में 4,320 रुपये का लाभ. साथ ही अप्रैल की सैलरी में उन्हें 1080 रुपये जनवरी से मार्च तक के डीए एरियर के तौर पर भी मिलेंगे. इसी तरह अगर किसी पेंशनर की मूल पेंशन 9,000 रुपये है, तो उसे हर महीने 180 रुपये और सालाना 2,160 रुपये ज्यादा मिलेंगे.

Advertisment

Also read : DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ता 2% बढ़ाने का फैसला, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

DA Hike : उम्मीद से कम रहा इजाफा

केंद्र सरकार आमतौर पर साल में दो बार, होली और दिवाली से पहले डीए बढ़ाने की घोषणा करती है. हालांकि इस बार जनवरी-जून 2025 के लिए लागू डीए बढ़ाने का एलान होली के बाद हुआ है. इसके अलावा 2% की यह बढ़ोतरी पिछले 7 साल में सबसे कम रही है. 2018 के बाद से अब तक सरकार हर बार कम से कम 3% या 4% की बढ़ोतरी करती रही है. लेकिन इस बार यह आंकड़ा सिर्फ 2% रहा है. इससे कर्मचारियों और पेंशनर्स को उम्मीद से कम राहत मिली है.

Also raed : 8th Pay Commission से पहले सैलरी और पेंशन में मर्ज होगा महंगाई भत्ता? मोदी सरकार ने दिया ये जवाब

8वें वेतन आयोग के ऐलान के बाद पहली बार बढ़ा DA

इस बार की डीए बढ़ोतरी 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) की घोषणा के बाद पहली वृद्धि है. सरकार ने 16 जनवरी 2025 को 8वें वेतन आयोग के गठन का एलान किया था, जिसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2026 से लागू होनी हैं. इसका मतलब है कि इस साल दिवाली के आसपास घोषित होने वाली अगली डीए बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत होने वाली अंतिम डीए वृद्धि होगी.

Also read : EPF से पैसे निकालना आसान बनाने के लिए हुए ये बड़े बदलाव, सरकार ने संसद में दी जानकारी

DA Hike : महंगाई भत्ता बढ़ने का असर 

अभी के लिए कर्मचारियों को अप्रैल महीने की सैलरी में न केवल बढ़ा हुआ डीए मिलेगा, बल्कि जनवरी-मार्च 2025 का डीए एरियर (DA arrear) भी जारी किया जाएगा. इससे उन्हें महंगाई के दबाव का सामना करने में कुछ हद तकमदद मिलेगी. लेकिन सरकार के इस एलान के बाद अब सबकी नजरें 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) के गठन पर टिकी होंगी. सरकार ने इसके सदस्यों के नामों का एलान अब तक नहीं किया है. 8वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर ही सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के सैलरी स्ट्रक्चर और पेंशन को संशोधित किया जाएगा.

8th Pay Commission Dearness Relief Dearness Allowance Da Hike