scorecardresearch

DA Hike Announcement : महंगाई भत्ता बढ़ाने का अगले हफ्ते होगा एलान? क्यों खत्म नहीं हो रहा केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार

DA Hike Announcement : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते इसका एलान कर सकती है.

DA Hike Announcement : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते इसका एलान कर सकती है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
DA hike, dearness allowance increase

DA Hike: देश भर के केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के एलान का इंतजार कर रहे हैं. (File Photo : Reuters)

DA Hike Announcement Update:केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी का इंतजार लंबा होता जा रहा है. यह बढ़ोतरी साल में दो बार की जाती है, लेकिन इस बार इसकी घोषणा में देरी हो रही है. पहले उम्मीद थी कि पिछले साल की तरह ही इस बार भी होली से पहले इसका एलान किया जाएगा, फिर खबरें आईं कि 19 मार्च को होने वाली केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकती है. लेकिन अब तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ. अब माना जा रहा है कि सरकार अगले हफ्ते इस पर अंतिम मुहर लगा सकती है.

कब हो सकता है DA बढ़ोतरी का एलान?

अब जबकि महंगाई भत्ता बढञाने (DA Hike) के फैसले में पहले ही देरी हो चुकी है, संभावना है कि सरकार इसे अगले सप्ताह होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे सकती है. अगर ऐसा होता है, तो बढ़ा हुआ DA जनवरी 2025 से लागू होगा. इसका मतलब है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स को अप्रैल महीने की सैलरी के साथ जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी मिल सकता है.

Advertisment

Also read : Silver Outlook: चांदी 1 साल में 34% बढ़ी, लेकिन सोने के मुकाबले अब भी अंडरवैल्यूड! गोल्ड-सिल्वर रेशियो से मिल रहा दिलचस्प संकेत

DA बढ़ने से किन्हें होगा फायदा?

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मौजूदा महंगाई दर और उनके मूल वेतन के आधार पर महंगाई भत्ता (DA or Dearness Allowance) दिया जाता है, जबकि पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR or Dearness Relief) मिलती है. इनका मकसद कर्मचारियों और पेंशनर्स पर महंगाई के बोझ को कम करना होता है. सरकार महंगाई दर के आधार पर साल में दो बार इसमें बदलाव करती है. महंगाई भत्ते की नई दरें जनवरी से जून छमाही और फिर जुलाई से दिसंबर छमाही के लिए लागू होती हैं. सरकार द्वारा घोषित महंगाई भत्ते का लाभ केवल सरकारी कर्मचारियों और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) यानी सरकारी कंपनियों में काम करने वालों को मिलता है. प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को इसका फायदा नहीं मिलता.

सरकार आमतौर पर जनवरी-जून की बढ़ोतरी होली से पहले और जुलाई-दिसंबर की बढ़ोतरी दिवाली से पहले घोषित करती रही है. लेकिन इस बार जनवरी-जून 2025 की बढ़ोतरी समय पर नहीं हो सकी. सूत्रों के मुताबिक महंगाई दर के मौजूदा स्तर को देखते हुए इस बार डीए में 2% की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है, जिससे DA की दर 53% से बढ़कर 55% हो सकती है. यह बढ़ोतरी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) के जुलाई-दिसंबर 2024 के आंकड़ों के आधार पर की जाएगी.

Also read : UPS Rules Notified : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम जारी, इस तारीख तक करना होगा अप्लाई, क्या है तरीका?

DA बढ़ने पर कितना हो सकता है फायदा?

अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, तो 2% की बढ़ोतरी के बाद उसे हर महीने 360 रुपये ज्यादा मिलेंगे. इस तरह सालभर में 4,320 रुपये की अतिरिक्त आय होगी.

वहीं, अगर किसी पेंशनर की मूल पेंशन 9,000 रुपये है, तो 2% की बढ़ोतरी से उसे हर महीने 180 रुपये अधिक मिलेंगे. यानी सालभर में उसे 2,160 रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा.

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में DA में बढ़ोतरी 2% से अधिक होने की उम्मीद भी जाहिर की जा चुकी है. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष के लिए महंगाई दर का अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 4.8% कर दिया है. ऐसे में यह उम्मीद भी जाहिर की जा रही है कि सरकार महंगाई के असर को देखते हुए डीए में अधिक बढ़ोतरी कर सकती है, जो 4% तक भी जा सकती है.

Also read : NFO Review: इस एनएफओ में निवेश पर कम रिस्क और बेहतर लिक्विडिटी का दावा, किनके लिए सही हो सकता है ये ETF

सरकार के फैसले पर टिकी हैं नजरें

सरकार द्वारा DA में बढ़ोतरी का एलान सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए राहत लेकर आएगा, क्योंकि इससे उनके सैलरी और पेंशन बढ़ जाएंगे. हालांकि इस बार बढ़ोतरी पिछले वर्षों की तुलना में कम रहने के आसार हैं, जिससे कर्मचारियों की उम्मीदों को कुछ झटका भी लग सकता है. अब सभी की नजरें सरकार पर टिकी हैं कि यह फैसला कब और किस रूप में आता है.

Da Hike Dearness Relief Dearness Allowance