scorecardresearch

NFO Review: इस एनएफओ में निवेश पर कम रिस्क और बेहतर लिक्विडिटी का दावा, किनके लिए सही हो सकता है ये ETF

NFO Review: बाजार में उथल-पुथल के बीच एक ऐसा एनएफओ लॉन्च हुआ है, जो कम रिस्क और बेहतर लिक्विडिटी के साथ शॉर्ट टर्म में स्टेबल रिटर्न का दावा कर रहा है. क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

NFO Review: बाजार में उथल-पुथल के बीच एक ऐसा एनएफओ लॉन्च हुआ है, जो कम रिस्क और बेहतर लिक्विडिटी के साथ शॉर्ट टर्म में स्टेबल रिटर्न का दावा कर रहा है. क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

author-image
Viplav Rahi
New Update
NFO Review, Angel One Nifty 1D Rate Liquid ETF

NFO Review: एक ऐसा न्यू फंड ऑफर लॉन्च हुआ है, जो कम रिस्क और बेहतर लिक्विडिटी के साथ स्टेबल रिटर्न का दावा कर रहा है. (Image : Pixabay)

NFO Review : बाजार में उथल-पुथल के माहौल में एक ऐसा न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) लॉन्च हुआ है, जो कम रिस्क और बेहतर लिक्विडिटी के साथ शॉर्ट टर्म में स्टेबल रिटर्न देने का दावा कर रहा है. ये एनएफओ है एंजेल वन निफ्टी 1D रेट लिक्विड ईटीएफ - ग्रोथ (Angel One Nifty 1D Rate Liquid ETF – Growth). तो क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए? इस सवाल पर अच्छी तरह विचार करने के लिए इस एनएफओ से जुड़ी अहम बातों को जान लेना जरूरी  है.

क्या होगी इस ETF की निवेश रणनीति

एंजेल वन निफ्टी 1D रेट लिक्विड ETF के न्यू फंड ऑफर में सब्सक्रिप्शन 20 मार्च 2025 से 24 मार्च 2025 तक खुला है. यह एनएफओ एनएसई के Nifty 1D Rate Index को रिप्लिकेट करेगा. यह ETF ऐसे ट्राई-पार्टी रेपोज (TREPS), गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (G-Secs) और ट्रेजरी बिल्स (T-Bills) में निवेश करेगा, जो ओवरनाइट मैच्योरिटी के साथ आते हैं. लिहाजा इसमें मार्क-टू-मार्केट (MTM) जोखिम नहीं होगा और यह तुलनात्मक रूप से लो-क्रेडिट रिस्क वाला फंड होगा. रिस्कोमीटर पर भी इस एनएफओ को कम-रिस्क (Low Risk) की रेटिंग दी गई है. इस ETF का ग्रोथ ऑप्शन निवेशकों को डेली कंपाउंडेड रिटर्न कमाने में मदद करेगा, जहां हर दिन का मुनाफा स्कीम में री-इनवेस्टहो जाएगा. इसका असर स्कीम के नेट एसेट वैल्यू (NAV) में नजर आता है और निवेशकों को फ्रैक्शनल यूनिट्स की जटिलता से बचने में मदद मिलती है.

Advertisment

Also read : Negative Return : शॉर्ट टर्म में सबसे ज्यादा घाटा कराने वाले 25 इक्विटी फंड, 3 महीने में 20% से ज्यादा हुआ नुकसान

Nifty 1D रेट इंडेक्स का पिछला रिटर्न

Nifty 1D Rate Index को रिप्लिकेट करने की वजह से एनएफओ के रिटर्न भी इस इंडेक्स के आसपास रहने की उम्मीद की जा सकती है. इस इंडेक्स का पिछले एक साल का रिटर्न उथल-पुथल भरे बाजार में भी काफी आकर्षक माना जा सकता है. 

1 साल का रिटर्न: 6.7% (20 मार्च 2024 से 20 मार्च 2025)

6 महीने का रिटर्न: 2.7% (20 अक्टूबर 2024 से 20 मार्च 2025)

3 महीने का रिटर्न: 1.6% (20 दिसंबर 2024 से 20 मार्च 2025)

(Source : NSE)

Also read : UPS Rules Notified : यूनिफाइड पेंशन स्कीम के नियम जारी, इस तारीख तक करना होगा अप्लाई, क्या है तरीका?

किन निवेशकों के लिए सही है यह NFO?

एंजेल वन एएमसी के इस NFO का मुख्य आकर्षण हाई लिक्विडिटी, कम रिस्क और सेविंग्स अकाउंट से बेहतर संभावित रिटर्न है. इस लिहाज से यह ETF उन निवेशकों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, जो अपने एक्स्ट्रा फंड्स को शॉर्ट टर्म में पार्क करके कम रिस्क में सेविंग्स अकाउंट से बेहतर रिटर्न हासिल करना चाहते हैं. एंजेल वन एएमसी के CEO हेमेन भाटिया का कहना है कि एंजेल वन निफ्टी 1D रेट लिक्विड ETF – ग्रोथ को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह निवेशकों को अपने बेकार बड़े फंड्स पर बेहतर रिटर्न हासिल करने का स्मार्ट और एफिशिएंट अवसर मुहैया कराता है. यह प्रोडक्ट न सिर्फ ज्यादा सुरक्षित और लिक्विडिटी के साथ आता है, बल्कि इसका कॉस्ट-एफेक्टिव स्ट्रक्चर इसे हर तरह के निवेशकों के लिए बेहतर शॉर्ट टर्म इनवेस्टमेंट टूल बना देता है."

Also read : 8th Pay Commission से पहले सैलरी और पेंशन में मर्ज होगा महंगाई भत्ता? मोदी सरकार ने दिया ये जवाब

NFO की बड़ी बातें

  • कम रिस्क: यह ETF गवर्नमेंट सिक्योरिटीज (G-Secs, T-Bills) में निवेश करता है, जिससे इसमें जोखिम बहुत कम है. रिस्कोमीटर पर भी इसे कम जोखिम (Low Risk) की रेटिंग दी गई है.

  • निवेश पर कोई एंट्री या एग्जिट लोड नहीं है. ईटीएफ में एक्सपेंस रेशियो भी बेहद कम होता है.
  • लिस्टिंग और लिक्विडिटी: ETF यूनिट्स को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट किया जाएगा, जिससे निवेशकों को आसानी से ट्रेडिंग की सुविधा मिलेगी.

  • मिनिमम इनवेस्टमेंट 1,000 रुपये से शुरू किया जा सकता है.

  • इस ETF के फंड मैनेजर मेहुल दामा (Mehul Dama) और केवल शाह (Kewal Shah) हैं.

  • टैक्स एफिशिएंसी: निवेशकों को ETF के यूनिट्स बेचने पर ही टैक्स देना होगा, जिससे टैक्स प्लानिंग में सुविधा मिलती है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही करें.)

Nfo New Fund Offer Etf