/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/19/qBZP79QRWXWTJdB8ed85.jpg)
Defence MF Return : डिफेंस सेक्टर पर आधारित म्यूचुअल फंड ने 1 महीने में 27% तो 3 महीने में 54% तक रिटर्न दिए हैं. Photograph: (AI Generated)
Defence Mutual Funds : 'ऑपरेशन सिंदूर' ने एक बार फिर दुनियाभर को भारत के डिफेंस सेक्टर की ताकत दिखा दी है. भारतीय मिसाइलों ने जिस तरह से पाकिस्तान में दहशत पैदा की है, उससे ब्रम्होस जैसे देश में बनने वाले हथियारों की ताकत को दिखाया है. इसका नतीजा यह है कि भारत का डिफेंस सेक्टर अब निवेशकों का पहला फोकस बन गया है. डिफेंस सेक्टर के शेयरों में खूब तेजी है, तो डिफेंस म्यूचुअल फंड (Defence Funds) का प्रदर्शन भी बेहतरीन दिख रहा है. इन फंड्स का औसत रिटर्न, ब्रॉडर इक्विटी मार्केट से काफी बेहतर है, वहीं शॉर्ट टर्म में दूसरे अन्य सेक्टोरल फंड के मुकाबले भी ज्यादा है.
भारतीय डिफेंस सेक्टर पर केंद्रित म्यूचुअल फंड्स में जोरदार तेजी देखी जा रही है. इस सेक्टर पर आधारित म्यूचुअल फंड ने जहां 1 महीने में 27 फीसदी, 3 महीने में 54 फीसदी तक रिटर्न दिए हैं, वहीं इनमें 6 महीने का रिटर्न 38 फीसदी तक हो गया है. खास बात है कि इनमें से ज्यादातर म्यूचुअल फंड 1 साल के अंदर लॉन्च किए गए हैं. जिससे यह बात साफ होती है कि इस सेक्टर की ओर म्यूचुअल फंड भी आकर्षित हो रहे हैं, वहीं हाल की घटनाओं के बाद निवेशक की पहली पसंद बन गया है.
3 महीने में डिफेंस फंड का प्रदर्शन
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ : 53.82%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स : 53.19%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ : 53.12%
एबीएसएल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स : 52.92%
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ : 52.82%
HDFC डिफेंस फंड : 38.44%
Also Read : 5 मिडकैप म्यूचुअल फंड जिनका 10 साल से कायम है दबदबा, सभी ने 1 लाख को बनाया 5 लाख
6 महीने में डिफेंस फंड का प्रदर्शन
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ : 37.94%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स : 37.82%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ : 37.78%
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ : 37.46%
एबीएसएल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स : 37.15%
HDFC डिफेंस फंड : 16.86%
1 महीने में डिफेंस फंड का प्रदर्शन
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ : 27.09%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स : 26%
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ : 26%
एबीएसएल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स : 26%
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ : 26%
HDFC डिफेंस फंड : 18%
डिफेंस स्टॉक्स में रैली जारी
डिफेंस सेक्टर में निवेशकों का भरोसा और इंटरेस्ट तेजी से बढ़ रहा है, जिससे स्टॉक्स और इंडेक्स दोनों में मजबूत प्रदर्शन हो रहा है. इस सेक्टर में जारी तेजी ने लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन को बड़ा बूस्ट दिया है. 18 लिस्टेड कंपनियों का कंबाइंड मार्केट कैप अब 11.23 लाख करोड़ रुपये पर है. यह फरवरी के लो लेवल 6.95 लाख करोड़ रुपये से करीब 50 फीसदी ग्रोथ है.
मार्च में निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में करीब 25 फीसदी, अप्रैल में 11.50 फीसदी और मई में अब तक करीब 9 फीसदी की मजबूती आई है. मझगांव डॉक, कोचिन शिपयार्ड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पारस डिफेंस, गार्डेन रिच शिपबिल्डर्स, MTAR टेक, डाटा पैटर्न, मिश्रा धातु निगम, जेन टेक और स्पेस टेक्नोलॉजीज जैसे स्टॉक का प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है.
(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)