/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/15/YD6XoXRovr9TooSGB6GK.jpg)
High Return : मिडकैप फंड का फोकस मजबूत ग्रोथ की संभावनाओं वाली मिडकैप कंपनियों के स्टॉक पर होता है. (Pixabay)
Midcap Mutual Funds Return : मिडकैप म्यूचुअल फंड हमेशा से निवेशकों के फोकस में रहते हैं. मिडकैप फंडों का फोकस उन मिडकैप कंपनियों के स्टॉक में निवेश करने पर होता है, जिनमें आगे मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं होती हैं. ऐसे में उन शेयरों में ग्रोथ का फायदा इक्विटी मिडकैप स्कीम को मिलता है. इनमें स्मॉलकैप के मुकाबले रिस्क कम होता है, वहीं ये लार्जकैप के मुकाबले हाई रिटर्न देने के लिए जाने जाते हैं.
मिडकैप फंड कैटेगरी का रिटर्न चार्ट देखें तो यह बात सही साबित होती है. बीते 10 साल में ऐसे कुछ फंड हैं, जिन्होंने निवेशकों की दौलत में कम से कम 5 गुना का इजाफा किया है. यानी 10 साल पहले जिन्होंने 1 लाख रुपये लगाए थे, अब उनको 5 लाख रुपये से ज्यादा मिल गए.
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने लम्प सम निवेश पर 10 साल में 19.30 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 10 साल पहले 1 लाख रुपये जिन्होंने निवेश किया था, अब उसकी वैल्यू 5.84 लाख रुपये हो गई. उसे अपने निवेश पर 4.84 लाख रुपये का फायदा हुआ.
इस फंड को वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है. 30 अप्रैल 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 27,780 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.70% था. फंड का 10 साल में एसआईपी रिटर्न 22.61 फीसदी सालाना रहा है.
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.30% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,83,989 रुपये (5.84 लाख)
कुल फायदा : 4,83,9889 रुपये (4.84 लाख)
Also Read : 3000 रुपये की SIP को 3 करोड़ बनाने वाली स्कीम, कमजोर रेटिंग के बाद भी कमाल का रिटर्न
Edelweiss Mid Cap Fund
एडेलवाइस मिडकैप फंड ने लम्प सम निवेश पर 10 साल में 19.24 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 10 साल पहले 1 लाख रुपये जिन्होंने निवेश किया था, अब उसकी वैल्यू 5.81 लाख रुपये हो गई. उसे अपने निवेश पर 4.81 लाख रुपये का फायदा हुआ.
इस फंड को वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार रेटिंग मिली है. 30 अप्रैल 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 9,242 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.40% था. फंड का 10 साल में एसआईपी रिटर्न 21.93 फीसदी सालाना रहा है.
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.24% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,81,058 रुपये (5.81 लाख)
कुल फायदा : 4,81,058 रुपये (4.81 लाख)
Invesco India Mid Cap Fund
इन्वेस्को इंडिया मिडकैप फंड ने लम्प सम निवेश पर 10 साल में 19.12 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 10 साल पहले 1 लाख रुपये जिन्होंने निवेश किया था, अब उसकी वैल्यू 5.75 लाख रुपये हो गई. उसे अपने निवेश पर 4.75 लाख रुपये का फायदा हुआ.
इस फंड को वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार रेटिंग मिली है. 30 अप्रैल 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 6,047 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.65% था. फंड का 10 साल में एसआईपी रिटर्न 21.46 फीसदी सालाना रहा है.
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 19.12% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,75,237 रुपये (5.75 लाख)
कुल फायदा : 4,75,237 रुपये (4.75 लाख)
Kotak Emerging Equity Fund
कोटक इमर्जिंग इक्विटी मिडकैप फंड ने लम्प सम निवेश पर 10 साल में 18.90 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 10 साल पहले 1 लाख रुपये जिन्होंने निवेश किया था, अब उसकी वैल्यू 5.65 लाख रुपये हो गई. उसे अपने निवेश पर 4.65 लाख रुपये का फायदा हुआ.
इस फंड को वैल्यू रिसर्च पर 4 स्टार रेटिंग मिली है. 30 अप्रैल 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 49,646 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.44% था. फंड का 10 साल में एसआईपी रिटर्न 20.38 फीसदी सालाना रहा है.
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.90% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,64,701 रुपये (5.65 लाख)
कुल फायदा : 4,64,701 रुपये (4.65 लाख)
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्यूनिटीज फंड ने लम्प सम निवेश पर 10 साल में 18.45 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. इस फंड में 10 साल पहले 1 लाख रुपये जिन्होंने निवेश किया था, अब उसकी वैल्यू 5.44 लाख रुपये हो गई. उसे अपने निवेश पर 4.44 लाख रुपये का फायदा हुआ.
इस फंड को वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है. 30 अप्रैल 2025 तक फंड का कुल एसेट्स 74,910 करोड़ रुपये था. जबकि डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.79% था. फंड का 10 साल में एसआईपी रिटर्न 20.62 फीसदी सालाना रहा है.
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.45% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,43,689 रुपये (5.44 लाख)
कुल फायदा : 4,43,689 रुपये (4.44 लाख)
(return source : value research)
(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)