/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/15/Joozu1HRvbIOhfTwpijd.jpg)
Mutual Funds Portfolio : मंथली बेसिस पर म्यूचुअल फंड्स का वेटेज प्राइवेट बैंक, ऑयल और गैस, ऑटोमोबाइल्स, कंज्यूमर, टेलीकॉम, रिटेल, इंश्योरेंस, केमिकल्स और रियल एस्टेट में बढ़ा. (AI Generated)
Mutual Funds Stock Market Investment : इक्विटी म्यूचुअल फंड आपके पैसों को अपनी कैटेगरी के अनुसार अलग अलग कंपनियों के स्टॉक में लगाते हें. वे निवेश के लिए ऐसे स्टॉक का चुनाव करते हैं, जिनमें आगे अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं हों. इसके लिए फंड मैनेजर कंपनी के फंडामेंटल, बैलेंसशीट, मैनेजमेंट का ट्रैक रिकॉर्ड, ग्रोथ की संभावनाओं के अलावा कंपनी की फाइनेंशियल स्थिति के बारे में रिसर्च करते हैं. जिसके बाद वे निवेश के लिए स्टॉक का चुनाव करते हैं. फेज दर फेज उनके पोर्टफोलियो में बदलाव होता रहता है.
Also Read : 3000 रुपये की SIP को 3 करोड़ बनाने वाली स्कीम, कमजोर रेटिंग के बाद भी कमाल का रिटर्न
बीते महीने जब पहलगाम पर आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष का माहौल बन रहा था जो स्टॉक मार्केट में अनिश्चितता थी. ऐसे में म्यूचुअल फंडों ने भी स्टॉक के सेलेक्शन में सावधानी बरती.सवाल है कि म्यूचुअल फंड ने ऐसे अनिश्चित माहौल में किन शेयरों में भरोसा दिखाया. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इस बारे में एक रिपोर्ट दी है कि अप्रैल में म्यूचुअल फंड को कौन से स्टॉक पसंद आए.
किस सेक्टर में वेटेज बढ़ा या घटा
मंथली बेसिस पर म्यूचुअल फंड्स का वेटेज प्राइवेट बैंक, ऑयल और गैस, ऑटोमोबाइल्स, कंज्यूमर, टेलीकॉम, रिटेल, इंश्योरेंस, केमिकल्स और रियल एस्टेट में बढ़ा. जबकि कैपिटल गुड्स, टेक्नोलॉजी, NBFCs, यूटिलिटीज, मेटल्स और सीमेंट में कम हुआ.
प्राइवेट बैंक : अप्रैल 2025 में 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचकर वेटेज 18.9% हो गया (+50bp MoM; +170bp YoY).
ऑयल एंड गैस : लगातार दूसरे महीने वेट बढ़कर अप्रैल 2025 में 8 महीने के उच्चतम स्तर 6.4% पर पहुंचा (+30bp MoM; -40bp YoY).
टेक्नोलॉजी : वेट लगातार तीसरे महीने घटकर अप्रैल 2025 में 8.3% पर पहुंचा (-20bp MoM; +30bp YoY).
कैपिटल गुड्स : वेट अप्रैल 2025 में 6.9% हो गया (-30bp MoM; -100bp YoY).
MF ओनरशिप (MF के पास BSE 200 की तुलना में कम या ज्यादा हिस्सेदारी)
1% ज्यादा ओनरशिप वाले टॉप सेक्टर्स में हेल्थकेयर (17 फंड्स ओवर-ओन्ड), कैपिटल गुड्स (10 फंड्स ओवर-ओन्ड), रिटेल (10 फंड्स ओवर-ओन्ड), केमिकल्स (10 फंड्स ओवर-ओन्ड), कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (9 फंड्स ओवर-ओन्ड) शमिल हैं.
1% कम ओनरशिप वाले टॉप सेक्टर्स में कंज्यूमर (19 फंड्स अंडर-ओन्ड), ऑयल और गैस (17 फंड्स अंडर-ओन्ड), प्राइवेट बैंक (15 फंड्स अंडर-ओन्ड), यूटिलिटीज (12 फंड्स अंडर-ओन्ड), टेक्नोलॉजी (11 फंड्स अंडर-ओन्ड) शामिल हैं.
टॉप 10 स्टॉक : वैल्यू में बदलाव
Reliance Industries
HDFC Bank
ICICI Bank
Axis Bank
Bharti Airtel
Eternal
M&M
IndusInd Bank
Sun Pharma
Maruti Suzuki
बॉटम 10 स्टॉक : वैल्यू में बदलाव
Siemens
L&T
Bajaj Finance
Infosys
Voltas
Blue Star
Vedanta
Tata Motors
Gland Pharma
Hindalco Industries
म्यूचुअल फंड्स का इन सेक्टर्स में ज्यादा निवेश
बैंक - प्राइवेट
टेक्नोलॉजी
ऑटो
हेल्थकेयर
कैपिटल गुड्स
Oil & Gas
कंज्यूमर
NBFC
यूटिलिटीज
टेलिकॉम
बैंक-PSU
सबसे ज्यादा यएूएम वाले 10 फंड
Parag Parikh Flexi Cap Fund : 985 बिलियन रुपये
HDFC Mid-Cap Opportunities Fund : 749 बिलियन रुपये
HDFC Flexi Cap Fund : 741 बिलियन रुपये
ICICI Pru Bluechip Fund : 680 बिलियन रुपये
Nippon India Small Cap Fund : 580 बिलियन रुपये
ICICI Pru Value Discovery Fund : 511 बिलियन रुपये
SBI Bluechip Fund : 510 बिलियन रुपये
Kotak Flexi Cap Fund : 508 बिलियन रुपये
Kotak Emerging Equity Fund : 496 बिलियन रुपये
SBI Contra Fund : 441 बिलियन रुपये