scorecardresearch

Gold Jewellery Offers: सोने की शॉपिंग पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक ऑफर, त्योहार में पैसे बचाने के लिए चेक करें डिटेल

Festival Offers on Gold: धनतेरस, दीवाली के लिए सोने के गहनों पर कई ज्वेलरी ब्रांड्स ने शानदार ऑफर्स पेश किए हैं. जिनमें तनिष्क, कल्याण ज्वेलर्स, मलाबार गोल्ड, जॉयलुकास, अमेजन पे जैसे तमाम शामिल हैं. पैसे बचाने के लिए यहां पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

Festival Offers on Gold: धनतेरस, दीवाली के लिए सोने के गहनों पर कई ज्वेलरी ब्रांड्स ने शानदार ऑफर्स पेश किए हैं. जिनमें तनिष्क, कल्याण ज्वेलर्स, मलाबार गोल्ड, जॉयलुकास, अमेजन पे जैसे तमाम शामिल हैं. पैसे बचाने के लिए यहां पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold silver buying mmtc pamp screengrab

आइए देखते हैं कि कौन से ब्रांड्स दीवाली के मौके पर खास ऑफर्स दे रहे हैं. (Image: screengrab/mmtcpamp web)

Dhanteras, Diwali 2024 gold jewellery offers: धनतेरस के साथ 5 दिवसीय दीवाली त्योहार की शुरूआत हो चुकी है. इस समय सोने, उसके गहने खरीदना शुभ माना जाता है. इस त्योहार के मौसम में, कई ज्वेलरी ब्रांड्स शानदार छूट और विशेष कलेक्शन पेश कर रहे हैं. चलिए देखते हैं कि कौन से ज्वेलरी ब्रांड्स दीवाली के मौके पर खास ऑफर्स दे रहे हैं, जो कारीगरी, कीमतों की सस्ती दरें और अनोखे डिज़ाइन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

तनिष्क गोल्ड ऑफर

तनिष्क ने त्योहारी सीजन में कीमती गहनों पर ऑफर की पेशकश की है. यह ऑफर सभी प्रकार की ज्वेलरी जैसे सोने की साधारण ज्वेलरी, CZ ज्वेलरी, कांच कुंदन, कुंदन पोल्की, ओपन पोल्की, पत्थरों के साथ साधारण ज्वेलरी, रंगीन पत्थरों के साथ ज्वेलरी, मंगलसूत्र, प्लेटिनम ज्वेलरी, अल्ट्रा लो डायमंड प्रोडक्ट, गोल्ड स्टडेड और अन्य प्रकार की स्टडेड ज्वेलरी की खरीद पर लागू है. ध्यान देने वाली बात है कि फेस्टिव सीजन में तनिष्क का यह ऑफर गोल्ड कॉइन्स, सिल्वर आइटम्स और कॉइन्स, ढीले डायमंड्स और पत्थरों पर लागू नहीं है.

Advertisment

कल्याण ज्वेलर्स के ऑफर्स

कल्याण ज्वेलर्स की वेबसाइट के अनुसार, यहां दीवाली के लिए उनके ऑफर्स हैं. प्रीमियम सोने की ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस पर 30% छूट, मंदिर और एंटीक ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस पर 40% छूट और साधारण सोने की ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेस पर 30-50% छूट है.

Also read : Digital Gold: धनतेरस पर जियो का स्मार्ट गोल्ड लॉन्च, सिर्फ 10 रुपये में खरीद सकते हैं 100% खरा सोना

जॉयलुकास के ऑफर्स

जॉयलुकास की वेबसाइट के अनुसार, इस त्योहार के मौसम में उनके पास कुछ खास ऑफर्स हैं.

  • 1 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त: अगर आप हीरे या बिना तराशे ज्वेलरी की खरीदारी 1,00,000 रुपये या उससे अधिक करते हैं, तो आपको एक 1 ग्राम सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा.
  • 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर: यदि आप 50,000 रुपये या उससे अधिक की कीमत की सोने और कीमती ज्वेलरी खरीदते हैं, तो आपको 1,000 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा.
  • 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर: अगर आप 10,000 रुपये या उससे अधिक की चांदी की ज्वेलरी खरीदते हैं, तो आपको 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलेगा.
  • HDFC क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट: 75,000 रुपये या उससे अधिक के लेन-देन पर 2% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर के तहत प्रति कार्ड खाते पर अधिकतम 3,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यह ऑफर 15 से 31 अक्टूबर 2024 तक लागू है.

ये सभी ऑफर्स 3 नवंबर 2024 तक मान्य हैं. 

Also read : Dhanteras 2024: धनतेरस पर Google Pay, Paytm, PhonePe जैसे ऐप से खरीद सकते हैं डिजिटल गोल्ड, निवेश से पहले जान लें फायदे और नुकसान

मलाबार गोल्ड के ऑफर्स

मलाबार गोल्ड की वेबसाइट के अनुसार, इस त्योहार के मौसम में उनके पास कुछ खास ऑफर्स हैं:

  • डायमंड और प्लेटिनम ज्वेलरी पर: हर 50,000 रुपये की खरीद पर आपको 400 मिलीग्राम 916 शुद्धता का सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा.
  • स्टडेड, अनकट और पोल्की ज्वेलरी पर: हर 50,000 रुपये की खरीद पर 300 मिलीग्राम 916 शुद्धता का सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा.
  • सोने की ज्वेलरी पर: हर 50,000 रुपये की खरीद पर 200 मिलीग्राम 916 शुद्धता का सोने का सिक्का मुफ्त मिलेगा.

यह ऑफर केवल ऑनलाइन ज्वेलरी शॉपिंग स्टोर से ज्वेलरी खरीदने पर 3 नवंबर 2024 तक लागू है. इसे किसी अन्य वाउचर या डिस्काउंट कूपन के साथ नहीं जोड़ा जा सकता. सोने के सिक्के, सोलिटेयर, वॉच और गिफ्ट कार्ड्स की खरीद पर ये ऑफर लागू नहीं है. अगर उत्पाद लौटाया गया, तो ग्राहकों को मुफ्त उपहार (सोने के सिक्के) भी लौटाने होंगे. यह ऑफर किसी भी परिस्थिति में नकद में नहीं बदला जा सकता. ऑफर से जुड़ी अन्य शर्तें मलाबार गोल्ड और डायमंड्स पोर्टल से ली जा सकती है.

Also read : Dhanteras 2024: धनतेरस पर घर बैठे इन प्लेटफार्म से खरीद सकते हैं सोना और चांदी, ऑनलाइन ऑर्डर करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रासेस

सेंको गोल्ड और डायमंड्स

धनतेरस, दीवाली की शॉपिंग के लिए सेंको गोल्ड और डायमंड्स अपने ग्राहकों को 3 नवंबर 2024 तक ऑफर्स की पेशकश कर रहा है. इन ऑफर्स के तहत सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज पर प्रति ग्राम 450 रुपये तक की छूट, हीरे की कीमत पर 10% तक की छूट, और हीरे की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 100% तक की छूट शामिल है. इसके अलावा, पुराने सोने के एक्सचेंज पर कोई कटौती नहीं होगी, जिससे हर बजट के ग्राहक फायदा उठा सकें. हर ग्राहक विशेष धनतेरस ऑफर्स का लाभ उठा सकता है, जिसमें पोल्की ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 10% तक की छूट, प्लेटिनम ज्वेलरी पर 15% तक की छूट, चांदी के उत्पादों पर 10% तक की छूट, और रत्नों की खरीद पर भी 10% तक की छूट शामिल है.

Reliance Jewels

ग्राहक हीरे की कीमतों और मेकिंग चार्ज पर 30% तक की छूट पा सकते हैं, और सोने की ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25% तक की बचत कर सकते हैं. ये ऑफर्स 11 नवंबर 2024 तक उपलब्ध हैं और आप इन्हें Reliance Jewels के शोरूम में देख सकते हैं, जो भारत के 185 शहरों में फैले हुए हैं. इसके अलावा, ग्राहक हल्की ज्वेलरी और सोने के सिक्के ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं. रिलायंस ज्वेल्स के 380 से ज्यादा स्टोर्स हैं, जो उन लोगों के लिए एक बेहतरीन जगह है जो बड़े गहने खरीदना चाहते हैं और विभिन्न डिज़ाइन को आज़माना चाहते हैं ताकि उन्हें एक अच्छी खरीदारी का अनुभव मिल सके.

Also read : Investment Tips on Diwali: इस दीपावली घर की सफाई के साथ ही पोर्टफोलियो को भी चमकाएं, बहुत काम आएंगे ये 10 टिप्स

Amazon Pay: डिजिटल गोल्ड पर बड़ी बचत

अगर आपको अभी भी धनतेरस के लिए कोई परफेक्ट गिफ्ट नहीं मिल पाया है? तो अपने प्राइम ग्राहकों के लिए, अमेजन पे ने जबर्दस्त ऑफर पेश किए हैं. चुनिंदा तारीखों पर, प्राइम ग्राहक अमेजन पे UPI की मदद से डिजिटल गोल्ड की खरीदारी पर 3% की छूट और गैर-प्राइम ग्राहक 1% की छूट पा सकते हैं. इस ऑफर के साथ त्‍योहारों का यह मौसम आपके लिए समझदारी से निवेश करने और अपनी गोल्ड खरीदारी पर शानदार रिटर्न पाने का सबसे सही समय बन जाता है.

जियोफाइनेंस ऐप, स्मार्टगोल्ड

ग्राहक जियोफाइनेंस ऐप के जरिए स्मार्टगोल्ड में निवेश करके डिजिटल सोना खरीद सकते हैं. यह तरीका पूरी तरह से डिजिटल, सुरक्षित और आसान है, जिससे ग्राहक अपने निवेश को नकद, सोने के सिक्कों या गहनों में बदल सकते हैं. ग्राहक सिर्फ 10 रुपये में कभी भी और कहीं भी रहकर जियोफाइनेंस ऐप के जरिए डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं. जियोफाइनेंस का स्मार्टगोल्ड एक डिजिटल गोल्ड है, जिससे ग्राहक अपने निवेश को कैश, सोने के सिक्कों या गहनों में बदल सकते हैं. ग्राहक ग्राम या रुपये में डिजिटल सोना खरीद सकते हैं. वे प्लेटफॉर्म से सोने के सिक्के भी खरीद सकते हैं और उन्हें अपने घर पर मंगवा सकते हैं. जियोफाइनेंस की ओर से बताया जा रहा है कि स्मार्टगोल्ड में ग्राहक द्वारा किए गए निवेश के बराबर 24 कैरेट सोना बीमाकृत तिजोरियों में सुरक्षित रखा जाएगा. ग्राहक जियोफाइनेंस ऐप पर सोने की लाइव कीमतें देख सकते हैं, जिससे हमेशा पारदर्शिता बनी रहती है.

(नोट: सोना खरीदते समय सावधानी बरतें. सोना खरीदने से पहले ज्वेलर से शुद्धता की गारंटी, हॉलमार्किंग, कीमत, वारंटी, अतिरिक्त टैक्स या शुल्क, वापसी और बदलाव की नीति जैसी पहलुओं को समझकर फैसला करें.)

Diwali Dhanteras Diwali Shopping