/financial-express-hindi/media/media_files/7DUfgKikfssivEnfqPzK.jpg)
NFO : बिजनेस साइकिल फंड का निवेश सभी तरह से सेक्टर और सभी तरह के मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक में हो सकता है. (Freepik)
DSP Business Cycle Fund : डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने आज यानी 27 नवंबर 2024 को अपना न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) डीएसपी बिजनेस साइकिल फंड (DSP Business Cycle Fund) लॉन्च किया है. थिमैटिक कैटेगरी में शामिल यह स्कीम एक ओपेन एंडेड इक्विटी फंड है, जिसका बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है. यह फंड अलग अलग मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाकर निवेशकों को हाई रिटर्न हासिल करने का मौका देता है. इस एनएफओ में 11 दिसंबर 2024 तक निवेश किया जा सकता है.
एनएफओ ओपन डेट : 27 नवंबर, 2024
एनएफओ क्लोजिंग डेट : 11 दिसंबर, 2024
कैटेगरी : इक्विटी थिमैटिक
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 10 महीने के अंर भुनाने पर 0.5%
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
क्या है निवेश की स्ट्रैटेजी
डीएसपी बिजनेस साइकिल फंड हर तरह की मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक में निवेश करेगा, जिससे पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफिकेशन हासिल होगा, साथ ही हाई रिटर्न मिलने के चांस बढ़ जाएंगे. यह फंड उन इंडस्ट्री और सेक्टर को डायनमिक रूप से एसेट एलोकेशन पर केंद्रित है जो मजबूत ग्रोथ क्षमता, फंडामेटल में सुधार और आकर्षक वैल्युएशन प्रदर्शित करते हैं.
यह स्कीम बिजनेस साइकिल के आधार पर इक्विटी और इक्विटी संबंधित विकल्पों में 80-100%, बिजनेस साइकिल के अलावा इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों में 0-20%, डेट और मनी मार्केट विकल्पों में 0-20% और REITs और InvITs द्वारा जारी इकाइयों में 0-10% एलोकेट करेगी. इस स्कीम में मिनिमम एप्लिकेशन अमाउंट 100 रुये और इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में कुछ भी हो सकता है.
किसके लिए बेहतर है विकल्प
यह एनएफओ उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प है जो बिजनेस साइकिल के आधार पर चुने गए इक्विटी और इक्विटी से संबंधित विकल्पों में मुख्य रूप से निवेश करके लंबी अवधि में अपनी दौलत में इजाफा करना चाहते हैं. ऐसे निवेशक जो शेयर बाजार में होने वाले उतार-चढ़ाव को समझते हैं और उससे संबंधित जोखिम को सहने की सहने की क्षमता रखते हैं. वहीं उनके निवेश का लक्ष्य कम से कम 5 साल का होता है, उनके लिए ये फंड बेहतर विकल्प हैं. बिजनेस साइकल फंड में एकमुश्त और एसआईपी दोनों निवेश के विकल्प हैं.
कैसे काम करता है बिजनेस साइकिल फंड?
बिजनेस साइकिल फंड का निवेश सभी तरह से सेक्टर और सभी तरह के मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक में हो सकता है. बिजनेस साइकिल के अनुसार जिन सेक्टर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है, उन सेक्टर की अच्छी कंपनियों के स्टॉक को इस तरह के फंड के पोर्टफोलियो में शामिल किया जाता है. सामान्य तौर पर चयन की एक विशेष प्रक्रिया के आधार पर पहले बिजनेस साइकिल के अनुरूप सेक्टर का चुनाव किया जाता है और फिर उन सेक्टर के आर्थिक तौर पर मजबूत कंपनियां चुनी जाती हैं.
(Disclaimer : हमने यहां म्यूचुअल फंड की नई स्कीम के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपट की सलाह लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us