scorecardresearch

EPF Balance Check : आपके पीएफ में कितना जमा हो चुका है पैसा, मिनटों में करें चेक, फुल गाइडलाइन

PF Balance : कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ (EPF) एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग प्लान है, जो कर्मचारियों को भविष्य के लिए वित्तीय रूप से सुरक्षित करने में मदद करता है. यह एक डेडिकेटेड सेविंग्‍स अकाउंट है.

PF Balance : कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ (EPF) एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग प्लान है, जो कर्मचारियों को भविष्य के लिए वित्तीय रूप से सुरक्षित करने में मदद करता है. यह एक डेडिकेटेड सेविंग्‍स अकाउंट है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
EPF Balance, EPF Calculator, EPF Interest Rate, EPFO, EPF Members

EPF : कर्मचारी को इस अकाउंट में बेसिक सैलरी और डीए का 12% जमा करना होता है, इम्‍प्‍लॉयर की ओर से भी इतना ही योगदान होता है. (Pixabay)

How can you check PF balance : कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ (EPF) एक सरकारी रिटायरमेंट सेविंग प्लान है, जो कर्मचारियों को भविष्य के लिए वित्तीय रूप से सुरक्षित करने में मदद करता है. यह एक डेडिकेटेड सेविंग्‍स अकाउंट है, जिसमें कर्मचारी और इम्‍प्‍लॉयर दोनों योगदान करते हैं. कर्मचारी को इस अकाउंट में अपनी बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी जमा करना होता है, इम्‍प्‍लॉयर की ओर से भी इतना ही योगदान किया जाता है. इसे एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) द्वारा मैनेज किया जाता है. ईपीएफओ वर्तमान में EPF अकाउंट पर 8.25 फीसदी ब्याज दे रहा है.

Also Read : Home Loan EMI Calculation : अब 30 लाख होम लोन पर कितनी होगी बचत, RBI के रेट कट के बाद EMI कैलकुलेशन 

Advertisment

यह स्कीम आपको बड़ी ही अनुशासित तरीके से इतना बड़ा कॉर्पस दे सकती है, जिससे आपका बुढ़ापा बड़े आराम से कट सकता है. ईपीएफ बहुत काम का अकाउंट है और अगर रिटायरमेंट तक इसे न छेड़ा जाए तो आपका रिटायरमेंट टेंशन फ्री हो सकता है. ईपीएफ अकाउंट में आप कभी भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं.  इसका कैलकुलेशन आप अपनी बेसिक सैलरी के हिसाब से मिनटों में कर सकते हैं. 

Also Read : Mutual Funds : 3 दशक से मजबूती के साथ टिके थे ये 7 म्‍यूचुअल फंड, लेकिन टैरिफ टेरर ने निगेटिव किया शॉर्ट टर्म रिटर्न

EPF Calculator : 10 साल के बाद कितना बैलेंस

मान लियार कि आपने 25 साल की उम्र में 25,000 रुपये बेसिक सैलरी के साथ अपनी नौकरी शुरू की है.  

कर्मचारी की उम्र: 25 साल
नौकरी की टोटल अवधि : 10 साल
बेसिक सैलरी + DA : 25,000 रुपये
कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5%
पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना
कुल योगदान: 6,67,862 रुपये
ब्याज का फायदा: 3,99,012 रुपये
10 साल बाद अकाउंट में फंड: 10,66,874 (करीब 10.50 लाख रुपये)

Also Read : Largest Midcap Fund : सबसे बड़े मिडकैप फंड ने 17 साल में 16 गुना बढ़ा दिया पैसा, SIP में 20% की दर से रिटर्न

EPF Calculator : रिटायरमेंट तक कितना होगा फंड 

कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 58 साल
बेसिक सैलरी + DA : 25,000 रुपये
कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5%
पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना
कुल योगदान: 39,99,076 रुपये
ब्याज का फायदा: 1,09,64,472 रुपये
रिटायरमेंट पर फंड: 1,49,63,548 रुपये (करीब 1.36 करोड़ रुपये)

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 15 साल में अपनी कैटेगरी में दिया हाइएस्ट रिटर्न, साल दर साल SIP का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड 

EPFO : ऐसे चेक करें अकाउंट बैलेंस

सबसे पहले EPFO Member Passbook पोर्टल पर जाएं.
अब अपना UAN नंबर यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.
इस पोर्टल पर अगर आप पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको UAN नंबर एक्विवेट करना होगा.
आधार कार्ड की मदद से पंजीकृत मोबाइल नंबर आए ओटीपी भरकर UAN नंबर एक्विवेट कर लें और अब UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करें.
लॉग-इन करने के बाद, जिस अकाउंट का बैलेंस चेक करना है उसे सेलेक्‍ट करें.
अपनी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए व्यू पीएफ पासबुक (View PF Passbook) लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही नया विंडो खुलेगा. नए सिरे से UAN नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करके अपना डिटेल देखें.
एन्युअल योगदान देखने के लिए व्यू पासबुक के तहत फाइनेंशियल ईयर सेलेक्‍ट करें.

Epfo EPF Calculator