scorecardresearch

Mutual Funds : 3 दशक से मजबूती के साथ टिके थे ये 7 म्‍यूचुअल फंड, लेकिन टैरिफ टेरर ने निगेटिव किया शॉर्ट टर्म रिटर्न

Oldest MF Scheme : म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री की बात करें तो कुछ दिग्‍गज फंड हाउस की इक्विटी स्‍कीम 25 साल से 34 साल पुरानी हैं. इनमें से कई ऐसी हैं जो अपने लॉन्‍च के बाद से एक या 2 फेज छोड़कर रिटर्न ट्रैक पर मजबूती से टिकी थीं.

Oldest MF Scheme : म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री की बात करें तो कुछ दिग्‍गज फंड हाउस की इक्विटी स्‍कीम 25 साल से 34 साल पुरानी हैं. इनमें से कई ऐसी हैं जो अपने लॉन्‍च के बाद से एक या 2 फेज छोड़कर रिटर्न ट्रैक पर मजबूती से टिकी थीं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
sip in negative, investors lose money, mutual funds loss, equity mutual funds, short term panic in mutual fund, sip in red, panic in sip

Mutual Funds Loss : बाजार की मौजूदा गिरावट ने शॉर्ट टर्म में कई ऐसी इक्विटी स्कीम पर असर डाला है, जो लंबे समय से मजबूत प्रदर्शन कर रही थीं. (Image : Pixabay)

Oldest Mutual Funds Short Term Return : भारतीय म्‍यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री की बात करें तो कुछ दिग्‍गज म्‍यूचुअल फंड हाउस की स्‍कीम 25 साल से 34 साल पुरानी हैं. इनमें से कई ऐसी इक्विटी स्‍कीम हैं जो अपने लॉन्‍च के बाद से एक या 2 फेज छोड़कर रिटर्न ट्रैक पर मजबूती से टिकी थीं. लेकिन बाजार की मौजूदा गिरावट ने शॉर्ट टर्म में इनके भी पैर उखाड़ दिए हैं. इनमें से कई के 6 महीने और 1 साल का रिटर्न निगेटिव या बिल्‍कुल फ्लैट रहा है. जबकि लॉन्‍ग टर्म में ये 15 से 22 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न देती आ रही हैं. वहीं इनमें एसआईपी करने वालों को भी लॉन्‍ग टर्म में हाई रिटर्न (SIP Return) मिला है. इनमें से सबसे ज्‍यादा एसआईपी रिटर्न देने वाली स्‍कीम ने 5000 रुपये मंथली एसआईपी को 10 करोड़ रुपये बना दिया है. हमने यहां ऐसी 7 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम चुनी है.    

Also Read : Largest Midcap Fund : सबसे बड़े मिडकैप फंड ने 17 साल में 16 गुना बढ़ा दिया पैसा, SIP में 20% की दर से रिटर्न

SBI ESG Exclusionary Strategy Fund

लॉन्‍च डेट : 1 जनवरी 1991
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 14.26% सालाना

6 महीने का रिटर्न : -12.03%
1 साल का रिटर्न : -0.27%

Advertisment

18 साल का एसआईपी रिटर्न : 12.41% सालाना
5000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू : 37,14,723 रुपये 

SBI Long Term Equity Fund

लॉन्‍च डेट : 31 मार्च 1993 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 16.63% सालाना

6 महीने का रिटर्न : -12.34%
1 साल का रिटर्न : 1.16%

17 साल का एसआईपी रिटर्न : 15.13% सालाना
5000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू  : 42,69,789 रुपये 

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 15 साल में अपनी कैटेगरी में दिया हाइएस्ट रिटर्न, साल दर साल SIP का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड 

Tata Large & Mid Cap Fund

लॉन्‍च डेट : 31 मार्च, 1993 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 12.73% सालाना

6 महीने का रिटर्न : -12.61%
1 साल का रिटर्न : -2.35%

32 साल का एसआईपी रिटर्न : 15.55% सालाना
5000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू : 4,21,24,590 रुपये 

Nippon India Growth Fund

लॉन्‍च डेट : 8 अक्‍टूबर, 1995 
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 21.93% सालाना

6 महीने का रिटर्न : -14.20%
1 साल का रिटर्न : -3%

29 साल का एसआईपी रिटर्न : 22.26% सालाना
5000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू : 10,18,92,924 रुपये 

Also Read : Best Mutual Funds : फाइनेंशियल ईयर 2025 में सबसे ज्‍यादा मुनाफा कराने वाले 10 म्‍यूचुअल फंड, 20 से 31% मिला रिटर्न

SBI Large & Midcap Fund

लॉन्‍च डेट : 28 फरवरी, 1993
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न :  14.86% सालाना

6 महीने का रिटर्न : -10.56%
1 साल का रिटर्न : 2.41%

19 साल का एसआईपी रिटर्न : 14.75% सालाना
5000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू : 55,47,650 रुपये 

Also Read : SIP Mantra : आपकी एसआईपी भी करा रही है घाटा? वॉरेन बफेट की तरह टाइम पर करें भरोसा, बढ़ती जाएगी दौलत

Franklin India Bluechip Fund

लॉन्‍च डेट : 1 दिसंबर, 1993
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न :  18.67% सालाना

6 महीने का रिटर्न : -11.07%
1 साल का रिटर्न : 1.04%

31 साल का एसआईपी रिटर्न : 17.57% सालाना
5000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू : 5,59,36,859 रुपये 

SBI Consumption Opportunities Fund

लॉन्‍च डेट : 5 जुलाई, 1999
लॉन्‍च के बाद से रिटर्न : 15.27% सालाना

6 महीने का रिटर्न : -15.80%
1 साल का रिटर्न : 3.69%

25 साल का एसआईपी रिटर्न : 18.65% सालाना
5000 रुपये एसआईपी की वैल्‍यू : 2,50,22,169 रुपये 

(source : value research, fact sheets)

(नोट :  यहां प्रदर्शन के आधार पर फंड की जानकारी दी है. किसी फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में बरकरार रह भी सकता है और नहीं भी. निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें. म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, कृपया योजना से संबंधित सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें.)

Oldest Mutual Funds SIP Return Mutual Fund