scorecardresearch

25 की उम्र में 25000 रुपये है बेसिक सैलरी, रिटायरमेंट पर 2 करोड़ रुपये मिलना तय, बहुत काम का है EPF

Retirement Savings Scheme : एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड एक रिटायरमेंट सेविंग स्‍कीम है. इस अकाउंट को मैनेज करने का काम एम्पलॉइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है. ईपीएफ का उद्देश्‍य रिटायरमेंट लाइफ को आसान बना है.

Retirement Savings Scheme : एंप्लॉइज प्रॉविडेंट फंड एक रिटायरमेंट सेविंग स्‍कीम है. इस अकाउंट को मैनेज करने का काम एम्पलॉइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है. ईपीएफ का उद्देश्‍य रिटायरमेंट लाइफ को आसान बना है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
regular earning from post office scheme

EPFO : अगर EPF के पैसों को समय समय पर विद्ड्रॉल किए बिना रिटायरमेंट तक रखें तो बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. (Pixabay)

Employees provident Fund Account : अगर आप प्राइवेट जॉब (ऑर्गेनाइज फर्म) या सरकारी नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी का एक हिस्‍सा कटकर एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड यानी ईपीएफ (EPF) अकाउंट में जमा होता है. यह ईपीएफ अकाउंट बहुत बड़े महत्‍व को हाता है, जो आपके भविष्‍य को वित्‍तीय रूप से सुरक्षित कर सकता है. इसलिए जरूरी है कि इस अकाउंट के महत्‍व के नजरअंदाज न करें. महज 20 हजार या 25 हजार की भी बेसिक सैलरी है तो यह रिटायरमेंट पर आपको करोड़पति बना सकता है, साथ ही पेंशन का भी इंतजाम करता है. यहां एक कैलकुलेशन से आप समझ सकते हें कि अगर 25 की उम्र में आपकी बेसिक सैलरी 25 हजार है तो किस तरह से रिटायरमेंट पर आपको 2 करोड़ का फंड मिलना तय है. 

एंप्लाइज प्रॉविडेंट फंड एक रिटायरमेंट सेविंग स्‍कीम (Retirement Savings Scheme) है. इस अकाउंट को मैनेज करने का काम एम्पलाइज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (Employees Provident Fund Organisation - EPFO) द्वारा किया जा रहा है. ईपीएफ अकाउंट का उद्देश्‍य कर्मचारियों के रिटायरमेंट लाइफ को आसान बना है. 

Advertisment

SIP का टारगेट पूरा हो गया या बीच रास्ते में है? सेंसेक्स के 80 हजार पहुंचने पर क्या करें निवेशक

अकाउंट में डिपॉजिट के नियम 

ईपीएफ अकाउंट के लिए में कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी और महंगाई भत्ते को मिलाकर बनी सैलरी का 12 फीसदी योगदान देना होता है. इतना ही योगदान कंपनी या इम्प्लॉयर भी अपनी ओर से करता है. कंपनी के योगदान में से 8.33 फीसदी ईपीएस (EPS) यानी पेंशन फंड में जाता है. वहीं ईपीएफ में कंपनी का योगदान केवल 3.67 फीसदी होता है. हर साल EPF अकाउंट में जमा राशि पर सरकार ब्याज तय करती है. अभी इस पर ब्‍याज दर 8.25 फीसदी सालाना है.

रिटायरमेंट फंड में 22.78% सालाना तक मिल रहा रिटर्न, 10 हजार मंथली एसआईपी से 20 साल बाद कितना मिलेगा

EPF Calculator : 25 हजार रुपये बेसिक सैलरी

कर्मचारी की उम्र: 25 साल
रिटायरमेंट की उम्र: 60 साल
बेसिक सैलरी + DA : 25,000 रुपये
कर्मचारी की ओर से योगदान: 12%
कंपनी की ओर से योगदान: 3.67%
सालाना इंक्रीमेंट अनुमान: 5%
पीएफ पर ब्याज: 8.25% सालाना
कुल योगदान: 45,05,560 रुपये
रिटायरमेंट पर फंड: 1,81,04,488 रुपये (करीब 1.81 करोड़ रुपये )
कुल ब्याज का फायदा : 1,35,99,128 रुपये

यहां हर साल सिर्फ 5 फीसदी इंक्रीमेंट पर आपको 1.81 करोड़ रुपये मिलेंगे. लेकिन अगर बीच में इंकक्रीमेंट कुछ बढ़ता है तो यह रहम 2 करोड़ रुपये भी पहंुच जाएगी, जो बहुत हद तक संभव है. 

भूल जाएंगे स्‍टॉक मार्केट! ये हैं 6 महीने में 35 से 55% रिटर्न देने वाली 10 म्यूचुअल फंड स्कीम

हर महीने कितना होता है जमा

बेसिक सैलरी + महंगाई भत्ता (DA) = 25,000 रुपये
ईपीएफ में कर्मचारी का योगदान = 25,000 रुपये का 12% = 3000 रुपये
कंपनी का ईपीएफ में योगदान = 25,000 रुपये का 3.67% = 917.50 रुपये
कंपनी का ईपीएस में योगदान = 25,000 रुपये का 8.33% = 2082.50 रुपये
ईपीएफ खाते में हर महीने योगदान= 3000 + 917.50 = 3917.50 रुपये
इस अमाउंट पर हर महीने ब्‍याज जुड़ता जाता है. 

EPFO Data EPF Calculator Retirement Savings Scheme