/financial-express-hindi/media/post_banners/6T54t2IFi0CPdd8LtWH1.jpg)
अगर आपके EPF खाते में ब्याज अभी तक जमा नहीं हुआ है, तो आप अकेले नहीं हैं. (Image : Pixabay)
EPF Interest Rules : अगर आपके EPF खाते में वित्त वर्ष 2024-25 का ब्याज अभी तक जमा नहीं हुआ है, तो आप अकेले नहीं हैं. हजारों कर्मचारी इस सवाल से परेशान हैं कि क्या उन्हें इस देरी की वजह से ब्याज का नुकसान होगा या फिर कंपाउंडिंग का फायदा मिलता रहेगा. EPFO हर साल ब्याज तो तय कर देता है, लेकिन उसके खाते में क्रेडिट होने में समय लगता है. आइए, नियमों के आधार पर समझते हैं कि इस देरी का आपकी बचत पर क्या असर पड़ेगा.
EPF खाते में अब तक क्रेडिट नहीं हुआ ब्याज?
फरवरी 2024 में EPFO ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर की घोषणा की थी. लेकिन अभी तक यह ब्याज सभी खातों में ट्रांसफर नहीं हुआ है. ऐसा हर साल होता है क्योंकि ब्याज ट्रांसफर की प्रक्रिया कुछ प्रशासनिक अनुमतियों और प्रक्रियाओं पर निर्भर होती है. जब तक सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी नहीं होता, तब तक ब्याज खातों में नहीं दिखता.
देरी से ब्याज मिलने पर नुकसान होता है या नहीं?
लोगों की सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि अगर ब्याज देर से आता है, तो क्या अगले साल की कंपाउंडिंग पर असर पड़ेगा? उदाहरण के लिए, बैंक एफडी में अगर ब्याज समय पर जुड़ता है, तो वह अगली बार के ब्याज में शामिल होकर ज्यादा फायदा देता है. ऐसे में अगर EPF में भी ब्याज देर से आता है तो क्या नुकसान होगा?
क्या कहता है EPFO का नियम?
EPF स्कीम 1952 के पैरा 60 के अनुसार ब्याज हर महीने के रनिंग बैलेंस पर कैलकुलेट किया जाता है. इसका मतलब यह है कि भले ही ब्याज फिस्कल ईयर के अंत में खाते में डाला जाए, लेकिन कैलकुलेशन पूरे साल के हर महीने के बैलेंस पर किया जाता है. इसलिए ब्याज मिलने में देरी से आपके फायदे या कंपाउंडिंग पर कोई असर नहीं होता.
EPFO देता रहा है इन सवालों के जवाब
EPFO ने कई बार अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये भी साफ किया है कि खातों में ब्याज जमा होने की प्रॉसेस पाइपलाइन में होती है और इंटरेस्ट हमेशा पूरे साल का ब्याज जोड़कर ही क्रेडिट किया जाता है. मार्च 2024 में भी EPFO ने एक यूजर को जवाब में यही कहा था कि "कोई ब्याज नहीं कटेगा, पूरा ब्याज मिलेगा."
EPF में ब्याज की देरी से नुकसान नहीं
अगर आपके EPF खाते में अभी तक ब्याज नहीं आया है, तो घबराएं नहीं. EPFO के नियमों के मुताबिक आपको पूरा ब्याज और कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा, भले ही ब्याज देर से आपके खाते में दिखे. आपको नुकसान नहीं होगा, बस थोड़ा इंतजार करना होगा.
EPF खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके EPF खाते में ब्याज आया है या नहीं, तो आप नीचे दिए गए तरीकों से चेक कर सकते हैं:
1. UMANG ऐप से
UMANG ऐप इंस्टॉल करें > EPFO चुनें > View Passbook > UAN डालें > OTP डालें और लॉगिन करें > बैलेंस स्क्रीन पर दिखेगा.
2. EPFO पोर्टल से
EPFO की वेबसाइट पर जाएं > Member Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें > UAN और पासवर्ड डालें > पासबुक में डिटेल देखें.
3. SMS से
7738299899 पर SMS भेजें – EPFOHO UAN ENG (या आपकी भाषा के तीन अक्षर). आपको मैसेज पर ही बैलेंस मिल जाएगा.
4. मिस्ड कॉल से
UAN से लिंक मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें. आपको SMS पर बैलेंस का स्टेटस मिल जाएगा.