/financial-express-hindi/media/media_files/PJFRAeDnBVNRmNyrgqdF.jpg)
EPF Members : EPFO 3.0 एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म होगा, जो 9 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को बिना किसी परेशानी के कई नई सुविधाएं देगा. (Pixabay)
EPFO 3.0, Employees Provident Fund Organisation New Platform : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही अपना नया प्लेटफॉर्म EPFO 3.0 लॉन्च करने वाला है. EPFO 3.0 में एक मजबूत आईटी प्लेटफॉर्म होगा, जिसका उद्देश्य इसके मेंबर्स को बैंक जैसी सुविधाएं प्रदान करना है.
पिछले महीने केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा था कि यह नया सिस्टम (ईपीएफओ 3.0) मई और जून 2025 के बीच शुरू हो जाएगा. मंत्री ने बताया था कि EPFO 3.0 एक भरोसेमंद प्लेटफॉर्म होगा, जो 9 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स को बिना किसी परेशानी के कई नई सुविधाएं देगा.
जैसे - आपके क्लेम का ऑटोमैटिक सेटलमेंट ,गलतियों को डिजिटल रूप से ठीक करना, और सबसे अहम, ATM से सीधे फंड निकालने की सुविधा. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब मेंबर अपने EPF खाते का पैसा बैंक अकाउंट की तरह सीधे ATM से निकाल सकेंगे.
EPFO 3.0 में आने वाले हैं क्या नए बदलाव
1. PF निकासी प्रक्रिया आसान और तेज : अब क्लेम ऑटोमैटिक तरीके से निपटाए जाएंगे, जिसके लिए मैन्युअल काम की जरूरत नहीं होगी.
2. ATM से निकासी : जैसे ही आपका क्लेम अप्रूव होगा, आप अपने पैसे बैंक अकाउंट की तरह ATM से निकाल सकेंगे.
3. डिजिटल सुधार : अब आप अपने खाते की जानकारी घर बैठे ऑनलाइन ठीक कर सकेंगे, जिससे फॉर्म भरने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.
4. सोशल सिक्योरिटी स्कीम का एकीकरण : EPFO अब अटल पेंशन योजना और प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना जैसी अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को अपने सिस्टम में शामिल करने पर विचार कर रहा है, ताकि असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को पेंशन और सुरक्षा के बेहतर लाभ मिल सकें.
5. OTP आधारित वेरिफिकेशन : लंबे फॉर्म भरने की बजाय अब आप OTP के जरिए जल्दी और सुरक्षित बदलाव कर सकेंगे.
EPFO ने हाल ही में शुरू की हैं ये सुविधाएं
सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) : EPFO ने हाल ही में पेंशनभोगियों के लिए एक नई सुविधा, सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) लॉन्च किया है. इसके जरिए अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक शाखा से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं. मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताया है, जो पेंशनभोगियों को सुविधा, पारदर्शिता और तेज़ सेवा देने का वादा करता है.
ESIC हेल्थ सर्विसेज : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) भी अपनी सेवाओं को अपग्रेड कर रहा है. जल्द ही ESIC के लाभार्थी आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकारी, निजी और धर्मार्थ अस्पतालों में मुफ्त इलाज करवा सकेंगे. फिलहाल ESIC 165 अस्पतालों के माध्यम से 18 करोड़ लोगों को चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है.
EPFO 3.0 और ESIC का महत्व
EPFO 3.0 और ESIC की यह नई पहल कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए सुविधाओं को और अधिक सरल, तेज और प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. अब कर्मचारी और पेंशनभोगी घर बैठे ही अपने अधिकारों की सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.