/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/27/LePjyaNN2O6DIpahnqZu.jpg)
Govt Scheme PPF : अगर मैच्योरिटी के बाद बिना निवेश किए स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलता रहेगा. (Freepik)
Income, Public Provident Fund : पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में मंथली 5000 रुपये निवेश करें तो हर महीने 19,000 रुपये कमाई का इंतजाम हो जाएगा. वह भी लाइफ टाइम. क्या पीपीएफ की इस खासियत के बारे में आपको पता है. नहीं तो जान लीजिए कि पीपीएफ न सिर्फ लंबी अवधि के निवेश को बढ़ावा देने वाली स्कीम है, बल्कि यह मंथली इनकम (Monthly Income) के भी काम आती है. पीपीएफ की मैच्योरिटी 15 साल की है, लेकिन इसे एक बार में 5 साल और 5 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है. बस अगर इसी नियम को सही से समझ लें तो आप इसका मैक्सिसम बेनेफिट उठा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं.
PPF : मैच्योरिटी के बाद भी जारी रख सकते हैं अकाउंट
पब्लिक प्रोविडेंट फंड की मैच्योरिटी 15 साल होती है. लेकिन इसे आप 5-5 साल के लिए जब तक चाहें, आगे बढ़ा सकते हैं. इसमें भी नियम है कि मैच्योरिटी के बाद आप चाहें तो इसमें निवेश जारी रखते हुए बढ़ा सकते हैं या बिना कुछ निवेश किए भी एक्सटेंड कर सकते हैं. मैच्योरिटी के बाद एक बार में 5 साल के लिए स्कीम एक्सटेंड होती है.
अगर आप 15 साल की मैच्योरिटी के बाद बिना निवेश किए स्कीम को एक्सटेंड करते हैं तो आपके 15 साल बाद क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज (PPF Interest Rate) मिलता रहेगा. वहीं अगर निवेश के साथ आगे बढ़ाते हैं तो यह स्कीम उसी तरह से काम करेगी, जिस तरह से मैच्योरिटी के पहले. इसी तरह 20 साल तक निवेश के बाद, एक्सटेंड (बिना निवेश) करते हैं तो 20 साल के क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज मिलता रहेगा.
PPF को एक्सटेंड करने से कैसे मिलेगा फायदा
पीपीएफ स्कीम मैच्योर होने के बाद अगर आप 5 साल और 5 साल के लिए 2 बार इसे एक्सटेंड करते हैं तो इसके जरिए 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में तय मैक्सिस इन्वेस्टमेंट करना होगा.
स्कीम में मंथली निवेश : 5,000 रुपये
एक फाइनेंशियल ईयर में कुल निवेश : 60,000 रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 10,80,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 19,52,740 रुपये
एक बार एक्सटेंड करने पर
20 साल में कुल जमा : 14,40,000 रुपये
20 साल बाद कुल फंड : 31,95,978 रुपये
PPF 15 + 5 के बाद क्या करें?
20 साल में करीब 32 लाख रुपये फंड जुटाने के बाद इससे मंथली कमाई करना चाहते हैं तो इसे एक्सटेंड कर फायदा उठा सकते हैं. अगर आप स्कीम को बिना कुछ निवेश किए 5 साल के लिए एक्सटेंड किया है तो आपको क्लोजिंग बैलेंस पर सालाना ब्याज मिलेगा. वहीं हर साल एक बार आप पूरी रकम का कितना फीसदी भी निकाल सकते हैं. यह 100 फीसदी तक हो सकता है.
यहां 31,95,978 रुपये के क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 2,26,914 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो करीब 19,000 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.