scorecardresearch

सुकन्या कैलकुलेटर : SSY में 6,000 रुपये मंथली डिपॉजिट पर 22.50 लाख होगी ब्‍याज से कमाई, कितना मिलेगा टोटल फंड

Sukanya Samriddhi Yojana : अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर, जान सकते हैं कि मैच्योरिटी पर कितनी राशि मिलेगी, उसमें कितना ब्याज होगा.

Sukanya Samriddhi Yojana : अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर, जान सकते हैं कि मैच्योरिटी पर कितनी राशि मिलेगी, उसमें कितना ब्याज होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SSY, Sukanya Samriddhi Yojana, SSY Calculator, Sukanya Samriddhi Yojana Calculator, how SSY calculator works, popular investment scheme, सुकन्या समृद्धि योजना, SSY interest income, tax free scheme

Invest in SSY : सुकन्या समृद्धि योजना हाई इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट के चलते निवेश के सबसे पॉपुलर विकल्पों में है. Photograph: (Pixabay)

Sukanya Samriddhi Yojana, SSY Calculator : अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर, जान सकते हैं कि मैच्योरिटी पर कितनी राशि मिलेगी, उसमें कितना ब्याज होगा. आप अपने द्वारा निवेश की गई राशि और ब्याज दर के हिसाब से यह कैलकुलेशन आसानी से कर सकते हैं. एसएसवाई हाई इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट के चलते निवेश के सबसे पॉपुलर विकल्पों में है. इसमें जहां इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत, 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट मिलती है, वहीं ब्याज से होने वाली इनकम भी टैक्स फ्री है.

सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर 

A = P (1 + r/n) ^ nt

A = कंपाउंड इंटरेस्‍ट
P = मूलधन 
r = ब्‍याज दर
n = एक साल में ब्याज कितनी बार कंपाउंड कर कैलकुलेशन किया जाता है
t = कुल साल यानी निवेश की अवधि 

Advertisment

Also Read : Double Return : 3 साल का ताला खुलते ही इन 4 ELSS में पैसे हो गए डबल, 26 से 32% की दर से मिला रिटर्न

SSY Calculator : मंथली 6,000 रुपये निवेश पर

SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
मंथली निवेश : 6,000 रुपये
1 साल में निवेश : 72,000 रुपये 
15 साल में कुल निवेश : 10,80,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 33,27,671 रुपये
ब्याज का फायदा : 22,47,671 रुपये

Also Read : 5000 रुपये मंथली निवेश से हर महीने 19,000 रुपये होगी कमाई, इस सरकारी स्‍कीम का उठाएं फायदा

SSY Calculator : डिपॉजिट की हायर लिमिट पर  

SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
मंथली निवेश : 12,500 रुपये 
1 साल में निवेश : 1,50,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 69,27,578 रुपये रुपये
ब्याज का फायदा : 46,77,578 रुपये

Also Read : 3 दशक से 16% सालाना रिटर्न का रिकॉर्ड, टाटा ग्रुप स्कीम ने 1,100 रुपये की SIP को बनाया 1 करोड़

SSY स्कीम का सबसे बड़ा फायदा 

सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल की है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको सिर्फ 15 साल तक ही निवेश करना होता है. 15 साल से 21 साल तक यानी 6 साल और इंतजार करने पर अकाउंट मैच्‍योर होता है. लेकिन इन 6 सालों के दौरान आपकी जमा राशि पर इस योजना के लिए फिक्‍स इंटरेस्‍ट रेट पर आपके खाते में ब्‍याज जुड़ता रहता है. इस स्‍कीम में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. 

Also Read : HDFC Bank या SBI? आरडी में 10,000 मंथली जमा करें तो 5 साल और 10 साल में कितना मिलेगा, RD कैलकुलेटर

8.2 फीसदी सालाना ब्याज

इस स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं. एक परिवार में 2 बेटियों के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं जुड़वा बेटी होने की स्थिति में 2 से ज्यादा अकाउंट खुल सकते हैं. एसएसवाई में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं, जबकि मिनिमम 250 रुपये के निवेश से यह स्‍कीम एक्टिव बनी रहती है.

Sukanya Samriddhi Yojana SSY Calculator