/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/28/TbGjvnJDy7Cyx2UjBe1e.jpg)
Invest in SSY : सुकन्या समृद्धि योजना हाई इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट के चलते निवेश के सबसे पॉपुलर विकल्पों में है. Photograph: (Pixabay)
Sukanya Samriddhi Yojana, SSY Calculator : अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करते हैं तो कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर, जान सकते हैं कि मैच्योरिटी पर कितनी राशि मिलेगी, उसमें कितना ब्याज होगा. आप अपने द्वारा निवेश की गई राशि और ब्याज दर के हिसाब से यह कैलकुलेशन आसानी से कर सकते हैं. एसएसवाई हाई इंटरेस्ट रेट के साथ-साथ टैक्स बेनेफिट के चलते निवेश के सबसे पॉपुलर विकल्पों में है. इसमें जहां इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 80 सी के तहत, 1.5 लाख रुपये तक निवेश पर टैक्स छूट मिलती है, वहीं ब्याज से होने वाली इनकम भी टैक्स फ्री है.
सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर
A = P (1 + r/n) ^ nt
A = कंपाउंड इंटरेस्ट
P = मूलधन
r = ब्याज दर
n = एक साल में ब्याज कितनी बार कंपाउंड कर कैलकुलेशन किया जाता है
t = कुल साल यानी निवेश की अवधि
SSY Calculator : मंथली 6,000 रुपये निवेश पर
SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
मंथली निवेश : 6,000 रुपये
1 साल में निवेश : 72,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 10,80,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 33,27,671 रुपये
ब्याज का फायदा : 22,47,671 रुपये
SSY Calculator : डिपॉजिट की हायर लिमिट पर
SSY में ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
मंथली निवेश : 12,500 रुपये
1 साल में निवेश : 1,50,000 रुपये
15 साल में कुल निवेश : 22,50,000 रुपये
21 साल की मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट : 69,27,578 रुपये रुपये
ब्याज का फायदा : 46,77,578 रुपये
SSY स्कीम का सबसे बड़ा फायदा
सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी पीरियड 21 साल की है. लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको सिर्फ 15 साल तक ही निवेश करना होता है. 15 साल से 21 साल तक यानी 6 साल और इंतजार करने पर अकाउंट मैच्योर होता है. लेकिन इन 6 सालों के दौरान आपकी जमा राशि पर इस योजना के लिए फिक्स इंटरेस्ट रेट पर आपके खाते में ब्याज जुड़ता रहता है. इस स्कीम में आपको कंपाउंडिंग का भी फायदा मिलता है.
8.2 फीसदी सालाना ब्याज
इस स्कीम में 8.2 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं. एक परिवार में 2 बेटियों के नाम पर अकाउंट खोल सकते हैं. वहीं जुड़वा बेटी होने की स्थिति में 2 से ज्यादा अकाउंट खुल सकते हैं. एसएसवाई में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं, जबकि मिनिमम 250 रुपये के निवेश से यह स्कीम एक्टिव बनी रहती है.