scorecardresearch

बैंक की बजाय यहां डिपॉजिट करें 15 लाख, आजीवन मिलेगा 10 हजार रुपये महीना, पूरा मूलधन भी खाते में रहेगा सेफ

SCSS : अगर आप रिटायर हो चुके हैं और अपने फंड में से एक हिस्से को किसी ऐसी स्कीम में जमा करना चाहते हैं, जिससे रेगुलर ब्याज के रूप में इनकम हो तो सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम पर विचार कर सकते हैं.

SCSS : अगर आप रिटायर हो चुके हैं और अपने फंड में से एक हिस्से को किसी ऐसी स्कीम में जमा करना चाहते हैं, जिससे रेगुलर ब्याज के रूप में इनकम हो तो सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम पर विचार कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SCSS, Senior Citizens Savings Scheme, SCSS deposit rules, regular income, best scheme for senior citizens, best savings scheme, post office scheme, investment

Savings Scheme : सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम पर अभी 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है, जो स्‍मॉल सेविंग्‍स में हाइएस्‍ट है. (Freepik)

Popular Govt Scheme, SCSS : वरिष्ठ नागरिकों के लिए सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) ऐसी सरकारी स्कीम है, जो लाइफ टाइम रेगुलर इनकम का जरिया बन सकती है. अगर आप रिटायर हो चुके हैं और अपने फंड में से एक हिस्से को किसी ऐसी स्कीम में जमा करना चाहते हैं, जिससे रेगुलर ब्याज के रूप में इनकम हो तो सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम पर विचार कर सकते हैं.

वैसे तो इस स्कीम की मैच्‍योरिटी यानी 5 साल है, लेकिन इसके बाद इस खाते को एक्‍सटेंड कर सकते हैं. इस बचत स्‍कीम के लेटेस्‍ट नियमों के मुताबिक यह अकाउंट मैच्‍योरिटी के बाद एक बार में 3 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं. निवेशक ऐसा जब तक चाहें, तब तक कर सकते हैं. यानी मैच्‍योरिटी के बाद 3 साल और 3 साल के लिए कई बार इसे एक्‍सटेंड कर सकते हैं. इसका मतलब हुआ कि ये स्‍कीम रिटायरमेंट के बाद आजीवन कमाई का जरिया बन सकती है.

Advertisment

Also Read : Double Return : 3 साल का ताला खुलते ही इन 4 ELSS में पैसे हो गए डबल, 26 से 32% की दर से मिला रिटर्न

रिटायर हो चुके लोगों के लिए बेस्‍ट स्‍कीम 

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम को रिटायरमेंट के बाद खास तौर से सुरक्षा चाहने वाले निवेशकों के लिए बेस्‍ट स्‍कीम (Post Office Schemes) कहा जा सकता है. अभी इस पर 8.2 फीसदी सालाना ब्‍याज मिल रहा है, जो स्‍मॉल सेविंग्‍स में हाइएस्‍ट है. अभी अगर यह ब्‍याज लॉक कर लें तो 5 साल तक इस ब्‍याज दर में कोई बदलाव नहीं आएगा. इस ब्‍याज दर और आपके द्वारा निवेश किए गए रकम के आधार पर ये स्‍कीम हर 3 महीने पर ब्‍याज का पैसा आपके खाते में भेजती रहेगी. 

Also Read : सुकन्या कैलकुलेटर : SSY में 6,000 रुपये मंथली डिपॉजिट पर 22.50 लाख होगी ब्‍याज से कमाई, कितना मिलेगा टोटल फंड

रिटर्न टेबल : हर 3 महीने में कितना मिलेगा ब्‍याज?  

वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 15,00,000 रुपये
ब्याज दर : 8.2 फीसदी सालाना
तिमाही ब्याज : 30,750 रुपये 
मंथली ब्याज : 10,250 रुपये 
5 साल में कुल ब्याज : 6,15,000 रुपये
ब्याज न निकालने पर मैच्योरिटी बैलेंस : 21,15,000 रुपये 

Also Read : 5000 रुपये मंथली निवेश से हर महीने 19,000 रुपये होगी कमाई, इस सरकारी स्‍कीम का उठाएं फायदा

डिपॉजिट की लिमिट क्‍या है?

भारत में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक इस योजना में व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से एकमुश्त निवेश कर सकते हैं और टैक्स बेनेफिट के साथ रेगुलर इनकम भी हासिल कर सकते हैं. हमने यहां कैलकुलेशन 15,00,000 रुपये डिपॉजिट पर किया है, लेकिन सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम में सिंगल अकाउंट के जरिए अधिकतम 30 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. इस केस में तिमाही ब्याज डबल हो जाएगा. वहीं, इस अकाउंट में कम से कम 1000 रुपये जमा करना जरूरी है. 

Also Read : 3 दशक से 16% सालाना रिटर्न का रिकॉर्ड, टाटा ग्रुप स्कीम ने 1,100 रुपये की SIP को बनाया 1 करोड़

रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (Senior Citizens Savings Scheme) एक सरकारी रिटायरमेंट बेनेफिट प्रोग्राम की तरह है. इस अकाउंट में सिर्फ वरिष्ठ नागरिक ही निवेश कर सकते हैं. अगर आप सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS) अकाउंट में डिपॉजिट करते हैं तो आपके डिपॉजिट पर सरकार द्वारा तय ब्याज मिलता है. ब्याज का भुगतान तिमाही आधार पर किया जाता है, जो आपके अकाउंट में आ जाता है.

इस ब्याज को रेगुलर इनकम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं स्‍कीम के मैच्‍योर होने पर आपका कुल डिपॉजिट आपको मिल जाता है, जिसके बाद आप इसे फिर इसी स्‍कीम में रीइन्‍वेस्‍ट कर सकते हैं.

Scss Post Office Schemes