scorecardresearch

EPFO New Rules : नौकरी जाने पर 12 महीने तक नहीं निकाल पाएंगे पीएफ का पैसा? EPS के लिए क्या 3 साल करना होगा इंतजार

EPFO New Rule: ईपीएफओ ने पीएफ में जमा पैसे निकालना और आसान बनाने के लिए कई कदमों का एलान किया है. लेकिन एक-दो बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में स्पष्टता के लिए और जानकारी का इंतजार है.

EPFO New Rule: ईपीएफओ ने पीएफ में जमा पैसे निकालना और आसान बनाने के लिए कई कदमों का एलान किया है. लेकिन एक-दो बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में स्पष्टता के लिए और जानकारी का इंतजार है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
EPFO new rules, EPF withdrawal rules 2025, EPFO update 2025, EPF 100% eligible balance, EPFO meeting decisions, EPF withdrawal waiting period, EPS withdrawal 36 months, EPFO 25% minimum balance, EPF new withdrawal policy, EPFO latest announcement, ईपीएफओ नए नियम, ईपीएफ निकासी नियम 2025

EPFO New Rule: क्या अब नौकरी जाने के 12 महीने बाद ही निकाल पाएंगे PF का पैसा? (Image: X/@socialepfo)

EPFO New Rules : एंप्लॉईज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन ने अपनी ताजा बैठक के बाद कर्मचारियों के लिए उनके पीएफ खाते में जमा पैसे निकालना पहले से और आसान बनाने का एलान किया गया है. लेकिन ईपीएफओ की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देने वाली सरकार की प्रेस रिलीज में एक बात चौंकाने वाली है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labour & Employment) की तरफ से जारी इस रिलीज में कहा गया है कि ईपीएफ के 'प्री-मेच्योर फाइनल सेटलमेंट'की अवधि को मौजूदा 2 महीने से बढ़ाकर 12 महीने किया जा रहा है, जबकि फाइनल पेंशन विथड्ऱॉल (final pension withdrawal) के लिए यह समय सीमा मौजूदा 2 महीने से बढ़ाकर 36 महीने की जा रही है. 

Also read : EPFO Big Update: ईपीएफओ का बड़ा एलान, मेंबर्स को 100% 'एलिजिबल बैलेंस' निकालने की मिली छूट

Advertisment

नौकरी चले जाने पर 12 और 36 महीने करना होगा इंतजार?

हालांकि मंत्रालय की तरफ से जारी रिलीज में साफ तौर पर ये नहीं कहा गया है कि 2 महीने की जिस समय सीमा को बढ़ाकर 12 महीने या 36 महीने किया जा रहा है, वह नौकरी चले जाने के बाद की अवधि से जुड़ी है. लेकिन फिलहाल ईपीएफ और ईपीएस फंड में जमा पूरे पैसे नौकरी चले जाने के 2 महीने बाद निकाले जा सकते हैं. इसलिए लग यही रहा है कि जिस समय सीमा को बढ़ाने की बात की गई है, वह इसी से संबंधित है. अगले ही वाक्य में यह भी कहा गया है कि आंशिक निकासी को उदार बनाए जाने (liberalization of partial withdrawals) की वजह से सदस्य अपनी रिटायरमेंट सेविंग्स या पेंशन के साथ समझौता किए बिना भी अपनी तात्कालिक आर्थिक जरूरतें पूरी कर पाएंगे. 

publive-image
EPFO के फैसलों की जानकारी देने वाली प्रेस रिलीज का स्क्रीनशॉट

Also read : EPFO में बैलेंस चेक करने का नया तरीका, मिस कॉल से लेकर UMANG ऐप तक, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रासेस

‘विशेष परिस्थितियों’ में कारण नहीं बताने होंगे 

EPFO के फैसलों के बारे में जारी सरकारी रिलीज में आंशिक निकासी को उदार बनाए जाने के बारे में भी जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया है कि अब ईपीएफ के सदस्य पार्शियल विथड्रॉल के तहत 100% तक 'एलिजिबिल बैलेंस' निकाल पाएंगे, जिसमें कर्मचारी और एंप्लॉयर, दोनों का कंट्रीब्यूशन शामिल होगा. साथ ही यह भी बताया गया है कि पहले सदस्यों को ‘विशेष परिस्थितियों’ (Special Circumstances) में आंशिक निकासी के लिए आवेदन करते समय प्राकृतिक आपदा, रोजगार देने वाले संस्थान में तालाबंदी या पूरी तरह बंद होना, लगातार बेरोजगार रहना, महामारी जैसे कारणों की जानकारी देनी होती थी. लेकिन अब इस कैटेगरी में पैसे निकालने के लिए सदस्यों को कोई कारण नहीं बताना पड़ेगा. साथ ही उन्हें अपने एप्लीकेशन के साथ कोई दस्तावेज भी नहीं देने होंगे. इससे ईपीएफ से आंशिक निकासी काफी आसान हो जाएगी.

Also read : EPFO Minimum Pension: दिवाली से पहले ईपीएफओ सदस्यों की कितनी बढ़ेगी मिनिमम पेंशन, 150% या 750%, EPS स्कीम पर लेटेस्ट अपडेट

100% 'एलिजिबिल बैलेंस' vs 25% मिनिमम बैलेंस

नए एलान में जहां एक तरफ 100% निकासी की छूट देने की बात कही गई है, वहीं यह भी कहा गया है कि सदस्यों को अपने ईपीएफ अकाउंट में किसी भी समय कम से कम 25% रकम मिनिमम बैलेंस के तौर पर रखनी होगी. ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि सदस्यों को ईपीएफ पर मिलने वाली ऊंची ब्याज दर और कंपाउंडिंग का फायदा मिलता रहे. फिलहाल यह ब्याज दर सालाना 8.25% है. लेकिन इस प्रावधान की वजह से यह सवाल भी उठ रहा है कि अगर किसी भी वक्त 25% मिनिमम बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है, तो 100% निकासी की छूट किन परिस्थितियों में मिलेगी? फिलहाल इस बारे में ईपीएफओ की तरफ से और जानकारी दिए जाने का इंतजार है. उसके बाद ही नए एलानों को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी. 

Pension Epfo EPS Pension Epf