scorecardresearch

EPFO Rules : कितने साल की नौकरी पर मिलेगी पेंशन, रिटायरमेंट से पहले नौकरी छोड़ने पर क्‍या होगा? हर सवाल के जवाब

EPS : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर हैं तो कई तरह के सवाल आपके मन में आता होगा. जैसे  कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत कितनी पेंशन मिलेगी, पेंशन के लिए कितने साल नौकरी करनी जरूरी है.

EPS : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर हैं तो कई तरह के सवाल आपके मन में आता होगा. जैसे  कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत कितनी पेंशन मिलेगी, पेंशन के लिए कितने साल नौकरी करनी जरूरी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
APY, PM Svanidhi, atal pension yojana, pension for vendors

Pension Rules : ईपीएफओ मेंबर 50 साल उम्र होने पर पेंशन क्‍लेम कर सकते हैं. लेकिन 58 साल से एक साल उम्र कम है तो पेंशन में 4 फीसदी कटौती होगी. (Pixabay)

EPFO Pension Rules : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर हैं तो कई तरह के सवाल आपके मन में आता होगा. जैसे  कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत कितनी पेंशन मिलेगी, पेंशन के लिए कितने साल नौकरी करनी जरूरी है या पेंशन का पैसा कब मिलेगा. रिटायरमेंट के पहले पेंशन कैसे मिलेगी. पीएफ अकाउंट में बैलेंस है, EPF फंड की निकासी और ट्रांसफर के तरीकों को लेकर भी अक्‍सर सवाल पूछे जाते हैं. ईपीएफओ के नियमों के अनुसार यहां हर सवाल का जवाब है. 

Also Read : मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड की हर फेज में बेस्‍ट रिटर्न वाली 5 इक्विटी स्‍कीम, 3, 5 और 10 साल के ये हैं चैंपियन

10 साल की नौकरी करने पर मिलेगी पेंशन

Advertisment

सबसे पहले जान लें कि अगर 10 साल तक नौकरी कर ली तो पेंशन के हकदार हो गए. ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक कोई भी कर्मचारी अगर EPF में योगदान करता है तो 10 साल नौकरी करने के बाद पेंशन पाने का हकदार हो जाता है. हालांकि यह पेंशन उसे 58 साल की उम्र पूरी होने के बाद मिलता है. 

10 साल नौकरी पूरी नहीं हुई तो क्‍या होगा?

अगर नौकरी करते 10 साल पूरे नहीं हुए तो वह पेंशन फंड निकाल सकता है. इसके बारे में ईपीएफओ के अपने नियम हैं. यानी जैसे ही आपकी सेवा 10 साल या उससे अधिक हो जाती है, EPS की पूरी राशि नहीं निकाली जा सकती. अब आप मंथली पेंशन के हकदार हो जाते हैं, जो 58 साल की उम्र पूरी होने पर मिलनी शुरू होती है.

Also Read : HDFC लार्जकैप फंड ने 100 गुना दिया रिटर्न, लॉन्‍च पर 1 लाख निवेश करने वालों को मिला 1 करोड़ से ज्‍यादा

58 की उम्र के पहले कैसे मिलेगी पेंशन?

ईपीएफओ मेंबर 50 साल उम्र होने पर पेंशन क्‍लेम कर सकते हैं. लेकिन 58 साल से एक साल उम्र कम है तो पेंशन में 4 फीसदी कटौती होगी. हर एक साल कम होने पर 4 फीसदी कटौती बढ़ती जाएगी. 55 साल में पेंशन लेना चाहते हैं तो यह कटौती 12 फीसदी और 52 साल में लेना चाहते हैं तो 24 फीसदी कटौती होगी. 50 साल से नीचे हैं तो पेंशन नहीं मिलेगी.

50 साल के पहले नौकरी छोड़ दी तब?

अगर आपने 50 साल के पहले नौकरी छोड़ दी तो तुरंत पेंशन नहीं मिलेगी. आप जब 58 साल के होंगे तभी पेंशन मिलनी शुरू होगी. यानी आपके पेंशन फंड का पैसा बेकार नहीं जाएगा.

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की टॉप 5 स्‍कीम, 10 साल में 4 से 6 गुना बढ़ा दी दौलत, 17 से 21% की दर से मिला रिटर्न

अपने आप नहीं स्‍टार्ट होती है पेंशन, करें ये काम?

आपको फॉर्म 10C और कंपोजिट क्लेम फॉर्म (आधार या नॉन-आधार) भरना होगा. साथ ही, एक पेंशन स्कीम सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा. यह सर्टिफिकेट भविष्य में नौकरी बदलने पर पेंशन ट्रांसफर करने में मदद करता है.

रिटायरमेंट के तुरंत बाद पेंशन चाहिए? फॉर्म 10D जरूरी

अगर आप रिटायरमेंट के तुरंत बाद पेंशन शुरू करना चाहते हैं, तो आपको फॉर्म 10D भरना होगा. ध्यान दें कि यह फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरा जा सकता. इसे आपको अपने नजदीकी EPFO कार्यालय जाकर फिजिकली जमा करना होगा. प्रक्रिया में देरी न हो, इसके लिए सभी दस्तावेज पहले से तैयार रखें.

Also Read : 10 करोड़ रिटायरमेंट पर : कितनी मंथली SIP से पूरा होगा टारगेट, 100 गुना रिटर्न का क्या है सीक्रेट

पेंशन सर्टिफिकेट जरूर लें 

10 साल पहले नौकरी छोड़ने पर एक और विकल्प है. अगर आप भविष्य में फिर नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो पेंशन स्‍कीम सर्टिफिकेट लेना न भूलें. ऐसे में आप जब भी नई नौकरी को जॉइन करेंगे, तो इस सर्टिफिकेट के जरिए पिछले पेंशन अकाउंट को नई नौकरी में जुड़वा सकते हैं.

Epfo Pension