scorecardresearch

SBI म्‍यूचुअल फंड की टॉप 5 स्‍कीम, 10 साल में 4 से 6 गुना बढ़ा दी दौलत, 17 से 21% की दर से मिला रिटर्न

SBI Mutual Fund : बीते 10 साल की बात करें तो एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ टॉप रेटेड स्कीम हैं, जिन्होंने 17 से 22% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. हमने यहां एसबीबीआई एएमसी की ऐसी 5 इक्विटी फंड स्‍कीम की जानकारी दी है

SBI Mutual Fund : बीते 10 साल की बात करें तो एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ टॉप रेटेड स्कीम हैं, जिन्होंने 17 से 22% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. हमने यहां एसबीबीआई एएमसी की ऐसी 5 इक्विटी फंड स्‍कीम की जानकारी दी है

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
large and mid cap funds, mutual fund investment, best equity funds, why invest in large and mid capo fund, लार्ज एंड मिड कैप फंड, low risk investment

High Return : मजबूत स्ट्रैटेजी व पोर्टफोलियो, एसेट्स, हाई रेटिंग और हाई रिटर्न के चलते निवेशकों का भरोसा एसबीआई की स्‍कीम पर बना हुआ है. (Freepik)

SBI AMC top 5 Mutual Fund Schemes for 2025 : एसबीआई म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्‍कीम हमेशा चर्चा में रहती हैं. वजह यह है कि इनमें कई स्‍कीम ऐसी हैं, जो लगातार बेहतर रिटर्न देती आ रही है. यह देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है. एसबीआई म्यूचुअल फंड का कुल एयूएम 11 लाख करोड़ रुपये से अधिक (साल 2024 के अंत तक) था. निवेश की मजबूत स्ट्रैटेजी, मजबूत पोर्टफोलियो, एसेट्स, हाई रेटिंग और हाई रिटर्न ट्रैक रिकॉर्ड के चलते निवेशकों का भरोसा इसकी स्‍कीम पर बना हुआ है. 

ऐसे में निवेशक यह जानना चाहेंगे कि एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की स्‍कीम के रिटर्न देने की हिस्‍ट्री कैसा है, उनका प्रदर्शन कैसा है. बीते 10 साल की बात करें तो एसबीआई म्यूचुअल फंड की कुछ टॉप रेटेड स्कीम हैं, जिन्होंने 17 से 22 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. हमने यहां एसबीबीआई एएमसी की ऐसी 5 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की जानकारी दी है, जिन्‍होंने 10 साल में निवेशकों का पैसा 4 से 6 गुना बढ़ाया है. 

Advertisment

Also Read : 10 करोड़ रिटायरमेंट पर : कितनी मंथली SIP से पूरा होगा टारगेट, 100 गुना रिटर्न का क्या है सीक्रेट

SBI Small Cap 

लम्‍प सम पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 20.32%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू :  6,35,885 रुपये (6.36 लाख)

SIP पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न :  21%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 43,02,354 रुपये 

AUM : 34,028 करोड़ (31 मई, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.75% (30 जून, 2025)

SBI Technology Opportunities 

लम्‍प सम पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.45%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू :  5,43,689 रुपये (5.44 लाख)

SIP पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न :  20.85%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 42,65,227 रुपये 

AUM : 4,530 करोड़ (31 मई, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.90% (30 जून, 2025)

Also Read : 10 साल से भी कम समय में चाहिए 4 गुना रिटर्न, कौन सी स्‍कीम चुनें, ये फॉर्मूला बताएगा सटीक जवाब

SBI Banking & Financial Services 

लम्‍प सम पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.36%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू :  4,95,680 रुपये (4.96 लाख)

SIP पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न :  18.20%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 36,72,636 रुपये 

AUM : 7,999 करोड़ (31 मई, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.76% (30 जून, 2025)

Also Read : Low Return : 1 साल में 14 म्‍यूचुअल फंड ने दिया 10 से 16% निगेटिव रिटर्न, आपकी स्‍कीम भी करा रही है घाटा तो क्‍या करें 

SBI Consumption Opportunities 

लम्‍प सम पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 17.05%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू :  4,82,741 रुपये (4.83 लाख)

SIP पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न :  18.02%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 36,16,532 रुपये

AUM : 3,052 करोड़ (31 मई, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.92% (30 जून, 2025)

Also Read : मोतीलाल ओसवाल के टॉप रेटेड फंड ने 11 साल में 11 गुना दिया रिटर्न, 1, 3, 5, 7, 10 साल में बेंचमार्क को किया पीछे

SBI Contra 

लम्‍प सम पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 16.96%
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल बाद निवेश की वैल्‍यू :  4,79,042 रुपये (4.79 लाख)

SIP पर 10 साल का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न :  20.29%
अफ्रंट इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
मंथली एसआईपी अमाउंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये 
10 साल बाद एसआईपी की वैल्‍यू : 41,28,714 रुपये

AUM : 45,496 करोड़ (31 मई, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.68% (30 जून, 2025)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

SBI Mutual Fund