scorecardresearch

मोतीलाल ओसवाल म्‍यूचुअल फंड की हर फेज में बेस्‍ट रिटर्न वाली 5 इक्विटी स्‍कीम, 3, 5 और 10 साल के ये हैं चैंपियन

Motilal Oswal Top Schemes : मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का फोकस क्वालिटी और मुनाफा बढ़ाने वाली कंपनियों में निवेश करने पर है. इसका फायदा यह है कि फंड हाउस की म्यूचुअल फंड स्कीम बेहतर रिटर्न दे रही हैं. 

Motilal Oswal Top Schemes : मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का फोकस क्वालिटी और मुनाफा बढ़ाने वाली कंपनियों में निवेश करने पर है. इसका फायदा यह है कि फंड हाउस की म्यूचुअल फंड स्कीम बेहतर रिटर्न दे रही हैं. 

author-image
Sushil Tripathi
New Update
motilal oswal mutual fund, motilal oswal mutual fund top schemes, motilal oswal amc best schemes, top equity funds of motial oswal, sip return, high return, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड

Mutual Fund : मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड की कई इक्विटी स्कीम हैं, जो हर फेज में टॉप परफॉर्मेंस दिखा रही हैं. (Pixabay)

Motilal Oswal Mutual Fund Top Schemes : मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (MOAMC) का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) अब 1.5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है. एसेट मैनेजमेंट कंपनी का AUM पिछले 5 साल में हर साल औसतन 34% की दर से (CAGR) बढ़ा है. जून 2020 में AUM 35,180 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1.5 लाख करोड़ के पार चला गया. 

इस ग्रोथ का प्रमुख यह है कि एसेट मैनेजमेंट कंपनी का फोकस क्वालिटी और मुनाफा बढ़ाने वाली कंपनियों में निवेश करने पर रहा है. इसका फायदा यह है कि फंड हाउस की म्यूचुअल फंड स्कीम भी बेहतर रिटर्न दे रही हैं. 

Advertisment

Also Read : HDFC लार्जकैप फंड ने 100 गुना दिया रिटर्न, लॉन्‍च पर 1 लाख निवेश करने वालों को मिला 1 करोड़ से ज्‍यादा

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की सेल्स बढ़ी

कंपनी ने FY25 में ग्रोथ/इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की नई बिक्री में 7.8% हिस्सा हासिल किया, जो FY24 में सिर्फ 1.9% था. कुल नेट इनफ्लो FY25 में 48,450 करोड़ रुपये रहा. इसमें से 9,256 करोड़ रुपये SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए आया.

10 साल : बेस्‍ट रिटर्न वाले टॉप 5 फंड

Motilal Oswal Midcap : 19.12%
Motilal Oswal ELSS Tax Saver : 18.42%
Motilal Oswal Flexi Cap : 14.56%
Motilal Oswal Nifty 50 ETF : 12.49%
Motilal Oswal Focused : 11.53%

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की टॉप 5 स्‍कीम, 10 साल में 4 से 6 गुना बढ़ा दी दौलत, 17 से 21% की दर से मिला रिटर्न

5 साल : बेस्‍ट रिटर्न वाले टॉप 5 फंड

Motilal Oswal Midcap : 38.46%
Motilal Oswal Nifty Smallcap 250 Index : 33.65%
Motilal Oswal Large and Midcap : 31.87%
Motilal Oswal Nifty Midcap 150 : 31.22%
Motilal Oswal ELSS Tax Saver : 29.16%

Also Read : 10 करोड़ रिटायरमेंट पर : कितनी मंथली SIP से पूरा होगा टारगेट, 100 गुना रिटर्न का क्या है सीक्रेट

3 साल : बेस्‍ट रिटर्न वाले टॉप 5 फंड

Motilal Oswal Midcap : 37%
Motilal Oswal Large and Midcap : 35.77%
Motilal Oswal ELSS Tax Saver : 33.55%
Motilal Oswal Nifty Midcap 150 : 30%
Motilal Oswal Flexi Cap : 30%

हर फेज का विनर : मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड

3 साल, 5 साल या 10 साल का रिटर्न देखें तो हर फेज में मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड सबसे ऊपर मौजूद है. 3 साल में इस फंड ने 37 फीसदी सालाना, 5 साल में 38.46 फीसदी सालाना और 10 सल में 19 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. वैसे यह फंड अपनी कैटेगरी में भी 5 साल और 10 साल का विनर है. 

Also Read : मोतीलाल ओसवाल के टॉप रेटेड फंड ने 11 साल में 11 गुना दिया रिटर्न, 1, 3, 5, 7, 10 साल में बेंचमार्क को किया पीछे

AUM में किसकी कितनी हिस्‍सेदारी 

एक्टिव म्यूचुअल फंड्स का AUM 84,300 करोड़ रुपये है तो पैसिव म्यूचुअल फंड्स का कुल एसेट्स 33,600 करोड़ रुपये है. 15,000 करोड़ रुपये हिस्सेदारी PMS की तो 17,100 करोड़ रुपये AIFs की है. यह दिखाता है कि कंपनी कई प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है और बहुत बड़ा स्केल बना चुकी है. 1.5 लाख करोड़ एयूएम में मोतीलाल ओसवाल एएमसी के म्यूचुअल फंड (एक्टिव और पैसिव), पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज (PMS), और कैटेगरी-III अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड्स (AIFs) शामिल हैं.

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund Motilal Oswal