/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/02/hdfc-mutual-fund-top-scheme-2025-07-02-15-52-24.jpg)
HDFC Mutual Fund : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की इस इक्विटी स्कीम ने शुरू से अबतक सिर्फ 2500 रुपये की SIP को 2 करोड़ रुपये बना दिया है. (AI Generated)
HDFC Mutual Fund Superstar : एचडीएफसी लार्जकैप फंड (HDFC Large Cap Fund) ने निवेशकों को 100 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया है. इस स्कीम के शुरू होने पर किया गया वन टाइम इन्वेस्ट अब 136 गुना से ज्यादा बढ़ चुका है. यह लार्जकैप फंड, अपनी कैटेगरी में सबसे पुरानी स्कीम में शामिल है, और सिर्फ लार्जकैप सेग्मेंट में ही नहीं, बल्कि पूरे म्यूचुअल फंड मार्केट का किंग साबित हो रहा है. यही नहीं एचडीएफसी म्यूचुअल फंड हाउस की इस इक्विटी स्कीम ने शुरूआत से अबतक सिर्फ 2500 रुपये की एसआईपी को 2 करोड़ रुपये बना दिया है.
एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की फैक्ट शीट के अनुसार लॉन्च (अक्टूबर 1996) के बाद से इसका वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न 18.72% फीसदी सालाना की दर से रहा है. वहीं वैल्यू रिसर्च पर 28 साल के एसआईपी (SIP) आंकड़े मौजूद है, जिसके हिसाब से इसने 18.32 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया. इस फंड का 30 जून 2025 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 38,905.12 करोड़ रुपये है. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.59 फीसदी है.
फंड का लम्प सम प्रदर्शन
एचडीएफसी लार्जकैप फंड के रेगुलर प्लान को 11 अक्टूबर 1996 में लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इस फंड ने लम्प सम इन्वेस्टमेंट करने वालों को 18.72 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड के शुरू होने पर अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो अब उसके निवेश की वैल्यू 1,36,55,719 रुपये हो गई होगी. कुल मिलाकर इस फंड ने वन टाइम इन्वेस्टर्स को 137 गुना रिटर्न दिया है.
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 18.74% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
अब निवेश की वैल्यू : 1,35,26,880 रुपये
फंड का SIP प्रदर्शन
28 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.32%
मंथली SIP अमाउंट : 2500 रुपये
28 साल में कुल निवेश : 8,40,000 रुपये
28 साल बाद SIP की कुल वैल्यू : 1,97,66,989 रुपये
पोर्टफोलियो में टॉप 10 स्टॉक
ICICI Bank : 9.97%
HDFC Bank : 9.86%
Bharti Airtel : 5.87%
RIL : 5.59%
Axis Bank : 5.40%
NTPC : 4.34%
Kotak Bank : 4.04%
Infosys : 3.57%
L&T : 3.48%
Tata Motors : 3.27%
पोर्टफोलियो में टॉप सेक्टर
फाइनेंशियल सर्विसेज
ऑयल, गैस एंड कंज्यूमेबल्स
ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट
आईटी
FMCG
हेल्थकेयर
टेलिकॉम
पावर
कंस्ट्रक्शन
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स
फंड की खास बातें
यह एक ओपेन एंडेड इक्विटी स्कीम (Largecap Mutual Funds) है, जो मुख्य रूप से लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश करती है. इस योजना का उद्देश्य लंबी अवधि में निवेशकों को हाई रिटर्न प्रदान करना है. इस फंड का 90% से अधिक निवेश लार्ज कैप स्टॉक्स में है. जबकि 5.6 फीसदी मिडकैप में और 0.4 फीसदी स्मॉलकैप में है. लार्जकैप कंपनियां, मार्केट कैप के लिहाज से भारत की 100 सबसे बड़ी कंपनियां होती हैं. फंड का स्टैंडर्ड डेविएशन 13.151 फीसदी है, बीटा 0.905 और शार्प रेश्यो 0.823 है. इस स्कीम के लिए फंड मैनेजर राहुल बैजल और ध्रुव मुच्छल हैं.
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)