/financial-express-hindi/media/media_files/wvfJSyQ5sYng8RFqdx1H.jpg)
EPFO on DigiLocker: ईपीएफओ से जुड़ी कई सुविधाएं अब डिजिलॉकर पर भी मिलेंगी. (Image : Pixabay)
EPFO Services on DigiLocker: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को डिजिटल रूप से बेहतर सेवाएं देने के लिए लगातार नए कदम उठा रहा है. हाल ही में EPFO ने एक और बड़ी सुविधा शुरू की है – अब PF से जुड़ी कई जरूरी सेवाएं डिजिलॉकर (DigiLocker) ऐप पर भी उपलब्ध करा दी गई हैं. इसका मतलब है कि अब आप अपने मोबाइल पर कहीं भी और कभी भी PF अकाउंट बैलेंस, पासबुक और अन्य जरूरी दस्तावेज आसानी से देख सकते हैं.
DigiLocker पर मिलेंगी EPFO की ये सुविधाएं
अब EPFO सदस्य DigiLocker के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज देख और डाउनलोड कर सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
UAN कार्ड
पेंशन भुगतान आदेश (PPO)
EPF स्कीम सर्टिफिकेट (Scheme Certificate)
पहले पासबुक डाउनलोड करने की सुविधा केवल UMANG ऐप के जरिए ही उपलब्ध थी, लेकिन अब DigiLocker पर यह और भी आसान और सुविधाजनक बना दी गई है. इससे उन लोगों को काफी फायदा होगा जो एक ही ऐप में सभी डॉक्युमेंट्स एक्सेस करना चाहते हैं.
अभी केवल Android यूजर्स के लिए
फिलहाल यह सुविधा केवल Android फोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है. iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए यह फीचर जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. तब तक iOS यूजर्स को पासबुक देखने के लिए UMANG ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया गया है.
UAN एक्टिवेशन अब और आसान, जानें नया तरीका
EPFO ने 18 जुलाई को एक और जरूरी अपडेट साझा किया है. अब आप UMANG ऐप के जरिए फेस ऑथेंटिकेशन से अपना UAN एक्टिवेट कर सकते हैं.
UAN एक्टिवेशन बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसके बिना आप:
EPF बैलेंस नहीं देख सकते
ऑनलाइन फंड विथड्रॉ नहीं कर सकते
बैंक या आधार डिटेल अपडेट नहीं कर सकते
साथ ही, UAN एक्टिवेशन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई ELI योजना का लाभ लेने के लिए भी जरूरी है.
Also read : Aadhaar update : आधार हो सकता है डी-एक्टिवेट, अगर वक्त पर पूरा नहीं किया ये जरूरी काम
ELI स्कीम और इसका फायदा
एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव (Employment Linked Incentive - ELI) स्कीम का उद्देश्य देशभर के 4 करोड़ युवाओं को स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के अवसर देना है. यह योजना 2 लाख करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू की गई है. EPFO सदस्यों के लिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिव होना अनिवार्य है.
EPFO के डिजिटल इनिशिएटिव ने बदला अनुभव
EPFO लगातार अपने सदस्यों से अपील कर रहा है कि वे अपना UAN एक्टिव करें, आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करें ताकि वे सभी डिजिटल सुविधाओं का लाभ ले सकें. साथ ही, वे ELI जैसी स्कीम्स में भी भाग ले सकें.
EPFO की 5 बड़ी डिजिटल पहल
1. DigiLocker पर PF पासबुक और बैलेंस की सुविधा : अब आपके सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स एक क्लिक में उपलब्ध हैं. पासबुक और बैलेंस को आप कहीं से भी चेक कर सकते हैं.
2. फेस ऑथेंटिकेशन से UAN एक्टिवेशन : अब KYC करना और सेवाएं पाना और भी आसान हो गया है. केवल अपना चेहरा स्कैन करके UAN एक्टिव करें.
3. ऑनलाइन क्लेम प्रोसेसिंग और विड्रॉअल : अब EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं. पैसा निकालने की सुविधा पूरी तरह ऑनलाइन उपलब्ध है.
4. यूनिफाइड पोर्टल पर ई-नामिनेशन सुविधा : अपने परिवार को सुरक्षित रखने का आसान डिजिटल तरीका अब आपके हाथ में है.
5. OTP आधारित लॉगिन और ट्रैकिंग सिस्टम : हर अपडेट अब सीधे आपके स्मार्टफोन पर. अब PF संबंधी कोई भी जानकारी मिस नहीं होगी.
स्मार्टफोन से मिनटों में करें PF से जुड़ा हर काम
EPFO की ये डिजिटल पहल सिर्फ काम को आसान नहीं बना रहीं, बल्कि सदस्य अनुभव को ज्यादा ट्रांसपेरेंट, तेज और सुरक्षित बना रही हैं. आज PF पासबुक देखना हो, ऑनलाइन पैसा निकालना हो या फेस ऑथेंटिकेशन से UAN एक्टिवेट करना – ये सब अब आपके मोबाइल से कुछ ही मिनटों में मुमकिन है.