scorecardresearch

7 इक्विटी फंड्स ने 3 महीने में दिया 10% तक निगेटिव रिटर्न, लेकिन 1 साल के आंकड़ों में बदली तस्वीर, इन सभी में क्या है कॉमन

7 Mutual Funds with Negative Returns: कम से कम 7 इक्विटी फंड्स ने पिछले 3 महीनों के दौरान 10% तक निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन इन सभी का 1 साल का रिटर्न काफी आकर्षक है.

7 Mutual Funds with Negative Returns: कम से कम 7 इक्विटी फंड्स ने पिछले 3 महीनों के दौरान 10% तक निगेटिव रिटर्न दिया है. लेकिन इन सभी का 1 साल का रिटर्न काफी आकर्षक है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
mutual funds, mutual funds top losers, tech fund, psu fund, Equity funds with negative returns, टेक फंड, पीएसयू फंड

Mutual Funds with Negative Returns: 7 इक्विटी फंड्स ने 3 महीनों में 1% से ज्यादा निगेटिव रिटर्न दिए हैं. Photograph: (Image : Freepik)

Equity Mutual Funds with Negative Returns: इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश को लंबी अवधि में वेल्थ क्रिएशन का बेहतरीन तरीका माना जाता है. लेकिन शॉर्ट टर्म में ये फंड्स कई बार निगेटिव रुझान भी दिखा सकते हैं. पिछले 3 महीनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो कम से कम 7 ऐसे फंड्स हैं, जिन्होंने इस दौरान 1% से लेकर 10% तक निगेटिव रिटर्न दिया है. खास बात ये है कि 3 महीने में 1% से ज्यादा निगेटिव रिटर्न देने वाले ये सभी म्यूचुअल फंड्स इंटरनेशनल कैटेगरी में आते हैं यानी ये सभी निवेश के लिए इंटरनेशनल मार्केट पर फोकस करते हैं. जाहिर है कि इनके निगेटिव रिटर्न के आंकड़े पिछले 3 महीनों के दौरान इंटरनेशनल मार्केट की उथल-पुथल की ओर इशारा कर रहे हैं.

3 महीने में निगेटिव रिटर्न देने वाले 7 इक्विटी फंड

फंड का नाम 

3 महीने का रिटर्न

1 साल का रिटर्न 

Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF (Direct Plan)

-10.75%

62.03%

Mirae Asset Hang Seng TECH ETF

-7.75%

41.40%

Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF FoF (Direct Plan)

-5.99%

24.74%

Edelweiss US Value Equity Offshore (Direct Plan)

-2.74%

9.39%

ICICI Pru Global Advantage FOF (Direct Plan)

-2.00%

14.19%

Sundaram Global Brand Theme - Equity Active FoF (Direct Plan)

-1.63%

13.48%

Motilal Oswal Nasdaq 100 FOF (Direct Plan)

-1.07%

20.83%

(Source : Value Research)

Advertisment

Also read : 5 साल में पैसे 4 गुना करने वाले 5 स्टार फंड : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट

एक साल के आंकड़ों में बदली तस्वीर  

दिलचस्प बात ये है कि पिछले 3 महीने में भले ही इन सभी के रिटर्न निगेटिव रहे हों, लेकिन 1 साल का प्रदर्शन शानदार रहा है. 3 महीने में सबसे ज्यादा (-10.75%) निगेटिव रिटर्न देने वाली स्कीम (Mirae Asset Hang Seng TECH ETF FoF Dir) ने तो पिछले 1 साल में 62.03% का धुआंधार रिटर्न दिया है. ये FoF जिस एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (Mirae Asset Hang Seng TECH ETF) में निवेश करता है, उसने भी 3 महीने में -7.75% का निगेटिव रिटर्न देने के बावजूद 1 साल में 41.40% का जबरदस्त मुनाफा दिया है. 3 महीने में निगेटिव रिटर्न देने वाले फंड्स की इस लिस्ट में शामिल बाकी 5 स्कीम्स ने भी 1 साल में अपने निवेशकों को 9.39% से लेकर 24.74% तक का प्रॉफिट दिया है. ये आंकड़े एक बार फिर से इसी बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में हमेशा लंबी अवधि के लिए ही निवेश करना चाहिए.

Also read : देश के पहले BSE 1000 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, 94% लिस्टेड मार्केट कैप को कवर करेगा मोतीलाल ओसवाल का ये NFO

मार्केट रिस्क समझकर लें फैसला 

इक्विटी म्यूचुअल फंड के साथ मार्केट रिस्क हमेशा ही जुड़ा रहता है, इसलिए इनमें निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. म्यूचुअल फंड्स में अगर सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट किया जाए, तो मार्केट रिस्क को कुछ कम करने में मदद मिल सकती है.

Also read : FD vs Debt Funds: 1 हफ्ते से 1 साल तक के लिए लगाने हैं पैसे तो कहां करें निवेश, क्या एफडी से बेहतर हैं शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है. निवेश के बारे में कोई सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड्स का पिछला रिटर्न भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश के फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

Negative Return Equity Funds Equity Mutual Fund