scorecardresearch

देश के पहले BSE 1000 इंडेक्स फंड में सब्सक्रिप्शन आज से खुला, 94% लिस्टेड मार्केट कैप को कवर करेगा मोतीलाल ओसवाल का ये NFO

NFO Alert: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने देश का पहला BSE 1000 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह फंड BSE 1000 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा, जो देश के करीब 94% लिस्टेड मार्केट कैपिटलाइजेशन को कवर करता है.

NFO Alert: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने देश का पहला BSE 1000 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह फंड BSE 1000 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा, जो देश के करीब 94% लिस्टेड मार्केट कैपिटलाइजेशन को कवर करता है.

author-image
Viplav Rahi
एडिट
New Update
Motilal Oswal BSE 1000 Index Fund NFO

Motilal Oswal BSE 1000 Index Fund NFO निवेशकों को हर मार्केट सेगमेंट में एक साथ एक्सपोजर देगा. (Image : Pixabay)

Motilal Oswal BSE 1000 Index Fund NFO : मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड (MOAMC) ने देश का पहला BSE 1000 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह फंड BSE 1000 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करेगा, जिसमें देश की टॉप 1000 कंपनियों को शामिल किया गया है. इस एक ही फंड के ज़रिए निवेशकों को लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और माइक्रो कैप कंपनियों में डायवर्सिफाइड एक्सपोजर मिलेगा. इस एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 5 जून 2025 को खुल रहा है.

देश के 94% लिस्टेड मार्केट कैप का कवरेज

BSE 1000 इंडेक्स देश के कुल लिस्टेड मार्केट कैपिटलाइजेशन के करीब 94% हिस्से को कवर करता है. इसमें 22 से अधिक सेक्टर की कंपनियां शामिल हैं – पारंपरिक उद्योगों से लेकर तकनीक आधारित कंपनियों तक. इस इंडेक्स में टॉप 10 कंपनियों की हिस्सेदारी को 33% तक सीमित रखा गया है जिससे निवेशकों को बेहतर डाइवर्सिफिकेशन और कम कंसंट्रेशन रिस्क मिलता है.

Advertisment

Also read : FD vs Debt Funds: 1 हफ्ते से 1 साल तक के लिए लगाने हैं पैसे तो कहां करें निवेश, क्या एफडी से बेहतर हैं शॉर्ट ड्यूरेशन डेट फंड

सब्सक्रिप्शन की अवधि 

एनएफओ में सब्सक्रिप्शन 5 जून 2025 को खुलेगा और 19 जून 2025 तक चलेगा. इसमें कम से कम लंपसम निवेश 500 रुपये रखा गया है. SIP की सुविधा भी उपलब्ध है जिसकी डिटेल्स स्कीम इंफॉर्मेशन डॉक्युमेंट में दी गई हैं. अगर यूनिट्स को 15 दिनों के भीतर रिडीम किया जाता है तो 1% एग्ज़िट लोड लगेगा, इसके बाद कोई लोड नहीं है.

Also read : Home Loan With AI Help : घर खरीदने के लिए कैसे चुनें बेस्ट होम लोन, सही फैसला लेने में AI कर सकता है आपकी हेल्प

देश की ग्रोथ स्टोरी से जुड़ने का मौका

IMF के अनुसार भारत की GDP ग्रोथ 2025 में 6.2% और 2026 में 6.3% रहने का अनुमान है. यह ग्रोथ ‘विकसित भारत 2047’ के विज़न की दिशा में एक मजबूत कदम है. मोतीलाल ओसवाल की इंटरनल रिसर्च मानती है कि भारत की आर्थिक मजबूती, पॉलिसी सपोर्ट और घरेलू मांग के चलते, इक्विटी मार्केट में बड़े अवसर मौजूद हैं.

Also read : 5 Star Mutual Funds : बेस्ट रेटिंग, हाई रिटर्न और कम खर्च का ट्रिपल बेनिफिट, इन 5 स्कीम ने 5 साल में 4 गुना तक बढ़ाया पैसा

आसान, सस्ता और स्केलेबल ऑप्शन

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के पैसिव बिज़नेस हेड प्रतीक ओसवाल ने कहा कि "हम BSE 1000 इंडेक्स को ट्रैक करने वाला भारत का पहला फंड लॉन्च करके गौरव महसूस कर रहे हैं. यह फंड बड़े, मिड, स्मॉल और माइक्रो कैप कंपनियों में निवेश का अवसर देता है. यह आसान, सस्ता और स्केलेबल ऑप्शन हमारे पैसिव इन्वेस्टमेंट के लक्ष्य से पूरी तरह मेल खाता है."

मोतीलाल ओसवाल एएमसी के एमडी और सीईओ प्रतीक अग्रवाल ने कहा कि, "यह नया फंड देश के विविध क्षेत्रों और कंपनियों में निवेश का एक मजबूत जरिया है, जो निवेशकों को भारत की लॉन्ग टर्म ग्रोथ में भागीदार बनाएगा." एशिया इंडेक्स के एमडी और सीईओ अशुतोष सिंह ने कहा कि "BSE 1000 इंडेक्स भारत के कॉर्पोरेट सेक्टर की डायवर्सिफिकेशन और गतिशीलता को दर्शाता है."

 Motilal Oswal BSE 1000 Index Fund उन निवेशकों के लिए एक आदर्श विकल्प है जो भारत की इक्विटी मार्केट में डायवर्सिफिकेशन के साथ लॉन्ग टर्म ग्रोथ चाहते हैं. कम लागत, व्यापक कवरेज और आसान निवेश संरचना इसे बाजार का एक खास फंड बनाती है. यदि आप एक स्ट्रक्चर्ड और डायवर्सिफाइड इंडेक्स फंड की तलाश में हैं, तो यह एनएफओ जरूर चेक करें.

Also read : NFO Alert : एक नया लार्ज एंड मिड कैप फंड लॉन्च, मोमेंटम स्ट्रैटजी पर रहेगा जोर, एनएफओ में और क्या है खास

NFO से जुड़ी हर जरूरी जानकारी 

  • स्कीम का नाम: Motilal Oswal BSE 1000 Index Fund

  • स्कीम का प्रकार: ओपन एंडेड इंडेक्स फंड, जो BSE 1000 Total Return Index को ट्रैक करता है

  • एनएफओ ओपनिंग डेट: 5 जून 2025

  • एनएफओ क्लोजिंग डेट: 19 जून 2025

  • बेंचमार्क: BSE 1000 Total Return Index

  • एग्जिट लोड:

    15 दिनों के अंदर रिडीम करने पर 1%

    15 दिनों के बाद कोई एग्जिट लोड नहीं

  • जोखिम का स्तर: बहुत अधिक (Very High Risk)

  • निवेश का उद्देश्य: इंडेक्स के रिटर्न के अनुरूप लाभ देना, ट्रैकिंग एरर को छोड़कर

  • सेगमेंट कवरेज: लार्ज कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप और माइक्रो कैप कंपनियों में निवेश

  • सेक्टोरल कवरेज: 22 सेक्टर्स में डायवर्सिफाइड निवेश

  • फंड मैनेजर: स्वप्निल मयेकर, दिशांत मेहता, राकेश शेट्टी

  • रीबैलेंसिंग: हर छह महीने में सेमी-एनुअल रीबैलेंसिंग

  • फंड का स्ट्रक्चर: पैसिव फंड, फ्री-फ्लोट मार्केट कैप आधारित वेटिंग

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)

New Fund Offer Motilal Oswal Nfo Index Fund