/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/17/nQKiZhX9HPwzEbP1N9st.jpg)
Return 2024 : 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली टॉप 30 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम में 10 सेक्टोरल फार्मा कैटेगरी की हैं. (Freepik)
Mutual Funds Highest Return in 2024 : इस साल इक्विटी सेक्टोरल फार्मा (Sectoral-Pharma) फंड रिटर्न देने में सबसे आगे रहे हैं. 1 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो सेक्टोरल फार्मा इंडेक्स 42 फीसदी मजबूत हुआ है, जो इक्टिी की किसी दूसरी कैटेगरी की तुलना में ज्यादा है. मिडकैप फंड, स्मॉल कैप फंड, लार्जकैप फंड, ईएलएसएस, मतल्टीकैप फंड, फ्लेक्सी कैप या अन्य सेक्टोरल इंडेक्स के मुकाबले सेक्टोरल फार्मा इंडेक्स साल 2024 में टॉपर साबित हुआ है. 1 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम की बात रें तो टॉप 30 में 11 से ज्यादा इसी कैटेगरी की स्कीम शामिल हैं, जिनमें 44 से 54 फीसदी की दरे से रिटर्न मिला है. हमने यहां टॉप 10 सेक्टोरल फार्मा फंड के रिटर्न की जानकारी दी है.
1. HDFC Pharma And Healthcare Fund
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 53.85%
1 साल में SIP रिटर्न : 48.68%
कुल AUM : 1460 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.94% (30 नवंबर, 2024)
एचडीएफसी फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड को अक्टूबर 2023 को लॉन्च किया गया था. यानी इसे हाल ही में 1 साल पूरे हुए हैं. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न
52.58 फीसदी है.
2. ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostics Fund
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 50.42%
1 साल में SIP रिटर्न : 40.85%
कुल AUM : 5045 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.09% (30 नवंबर, 2024)
र्आसीआईसीआई प्रू फार्मा हेल्थकेयर फंड डायग्नोस्टिक फंड 13 जुलाई 2018 को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 24.77 फीसदी सालाना रहा है. वहीं इन 6 साल में एसआईपी रिटर्न 29.82 फीसदी सालाना रहा है.
3. LIC MF Healthcare Fund
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 48.61%
1 साल में SIP रिटर्न : 40%
कुल AUM : 84 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.21% (30 नवंबर, 2024)
एलआईसी म्यूचुअल फंड हेल्थकेयर फंड 28 फरवरी 2019 को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 22.42 फीसदी सालाना रहा है. वहीं इन 5 साल में एसआईपी रिटर्न 23.65 फीसदी सालाना रहा है.
4. ITI Pharma and Healthcare Fund
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 47.69%
1 साल में SIP रिटर्न : 40.59%
कुल AUM : 218 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.47% (30 नवंबर, 2024)
आईटीआई फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड 8 नवंबर 2021 को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 21.11 फीसदी सालाना रहा है. वहीं इन 3 साल में एसआईपी रिटर्न 34.63 फीसदी सालाना रहा है.
5. Motilal Oswal BSE Healthcare ETF
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 47%
1 साल में SIP रिटर्न : 37.5%
कुल AUM : 32 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.22% (30 नवंबर, 2024)
मोतीलाल ओसवाल बीएसई हेल्थकेयर ईटीएफ 29 जुलाई 2022 को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 31.29 फीसदी सालाना रहा है. वहीं 2 साल के आंकड़े देखें तो एसआईपी रिटर्न 43.54 फीसदी सालाना रहा है.
6. UTI Healthcare Fund
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 46.78%
1 साल में SIP रिटर्न : 40.46%
कुल AUM : 1203 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.25% (30 नवंबर, 2024)
यूटीआई हेल्थकेयर फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 17.26 फीसदी सालाना रहा है. वहीं 11 साल के आंकड़े देखें तो एसआईपी रिटर्न 18.43 फीसदी सालाना रहा है.
7. SBI Healthcare Opportunities Fund
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 45.57%
1 साल में SIP रिटर्न : 37.78%
कुल AUM : 3460 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.89% (30 नवंबर, 2024)
एसबीआई हेल्थकेयर अपॉर्च्यूनिटीज फंड 1 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 19 फीसदी सालाना रहा है. वहीं 11 साल के आंकड़े देखें तो एसआईपी रिटर्न 19.14 फीसदी सालाना रहा है.
8. Tata India Pharma & Healthcare Fund
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 44.44%
1 साल में SIP रिटर्न : 34.62%
कुल AUM : 1214 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.69% (30 नवंबर, 2024)
टाटा इंडिया फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड 28 दिसंबर 2015 को लॉन्च किया गया था. यानी यह अपने 9 साल पूरे करने के कगार पर है. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 15.15 फीसदी सालाना रहा है. वहीं 9 साल के आंकड़े देखें तो एसआईपी रिटर्न 21.97 फीसदी सालाना रहा है.
9. DSP Healthcare Fund
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 44.41%
1 साल में SIP रिटर्न : 38%
कुल AUM : 3249 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.59% (30 नवंबर, 2024)
डीएसपी हेल्थकेयर फंड 30 नवंबर 2018 को लॉन्च किया गया था. यानी यह अपने 6 साल पूरे कर चुका है. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 28 फीसदी सालाना रहा है. वहीं 6 साल के आंकड़े देखें तो एसआईपी रिटर्न 29.74 फीसदी सालाना रहा है.
10. ABSL Nifty Healthcare ETF
1 साल में लम्प सम रिटर्न : 43.40%
1 साल में SIP रिटर्न : 31.7%
कुल AUM : 42 करोड़ रुपये (30 नवंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.22% (30 नवंबर, 2024)
आदित्य बिरला सन लाइफ हेल्थकेयर ईटीएफ 20 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था. यानी यह अपने 3 साल पूरे कर चुका है. लॉन्च के बाद से इसका लम्प सम रिटर्न 18.46 फीसदी सालाना रहा है. वहीं 3 साल के आंकड़े देखें तो एसआईपी रिटर्न 31.22 फीसदी सालाना रहा है.
(फंड सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)