/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/17/B31DZ12FZxDxRYEctnzd.jpg)
Mutual Funds : फरवरी महीने में SIP के जरिए 25999 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जो जनवरी महीने में 26400 करोड़ रुपए था. (Freepik)
Equity Mutual Funds inflow : शेयर बाजार में जारी गिरावट का असर म्यूचुअल फंड निवेशकों पर दिखने लगा है. बाजार में गिरावट से इक्विटी फंड में निवेश करने वालों में भी डर बढ़ा है. जिसके चलते फरवरी 2025 महीने के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इन्फ्लो करीब 26 फीसदी घटकर 29,303 करोड़ रुपये रहा है. AMFI यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री की तरफ से लेटस्ट डेटा जारी किया गया है. जनवरी महीने में इक्विटी स्कीम्स में 39,687 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ था. यानी मंथली आधार पर इसमें 26 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. दिसंबर 2024 में इस सेग्मेंट में 41,156 करोड़ रुपये का निवेश आया था.
फरवरी में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश घटने का मुख्य कारण बाजार में जारी अस्थिरता के बीच स्मॉल और मिडकैप स्कीमों में निवेश में उल्लेखनीय गिरावट है. इक्विटी फंड में निवेश में गिरावट का यह लगातार दूसरा महीना था. हालांकि निवेशकों द्वारा किया गया लेटेस्ट निवेश, इस सेगमेंट में नेट इनफ्लो का लगातार 47वां महीना है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, डेट फंड्स में नेट आधार पर 6,525 करोड़ की निकासी की गई है, जबकि जनवरी महीने में 1,28,652 करोड़ रुपए का पॉजिटिव इन्फ्लो था. हाइब्रिड फंड्स में नेट आधार पर 6,803 करोड़ का इन्फ्लो आया है, जो जनवरी महीने में 8,767 करोड़ का नेट इन्फ्लो था.
सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स में सबसे अधिक निवेश
इक्विटी कैटेगरी में, सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स में सबसे अधिक 5,711 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ, जिसके बाद फ्लेक्सी कैप फंड्स में 5,104 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इक्विटी के अलावा, गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ) में जनवरी में 3,751 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,980 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. हालांकि, जनवरी में 1.28 लाख करोड़ रुपये के निवेश के बाद डेट फंड्स में पिछले महीने 6,525 करोड़ रुपये का निवेश हुआ.
स्मॉलकैप फंड्स में 3,722 करोड़ का इनफ्लो आया. जबकि मिडकैप फंड्स में 3407 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया. लार्जकैप फंड्स में 2867 करोड़ रुपए का इनफ्लो, लार्जकैप एंड मिडकैप फंड्स में 2655 करोड़ रुपए का इनफ्लो आया है. फ्लेक्सीकैप फंड्स में 5105 करोड़ रुपए का इनफ्लो देखने को मिला, जबकि मल्टीकैप फंड्स में 2517 करोड़ रुपए का इनफ्लो हुआ.
SIP के जरिए 25999 करोड़ का निवेश
SIP को लेकर क्रेज बना हुआ है, हालांकि इसमें मामूली गिरावट जरूर आई है. फरवरी महीने में SIP के जरिए 25999 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है, जो जनवरी महीने में 26400 करोड़ रुपए था. दिसंबर में एसआईपी के जरिए 26459 करोड़ रुपए का निवेश किया गया था, जो अब तक का हाइएस्ट लेवल है.
AUM घटकर 64.53 लाख करोड़ रुपए
Amfi के अनुसार इक्विटी, डेट और हाइब्रिड स्कीम्स समेत मिलाकर फरवरी महीने में नेट आधार पर 40,076 करोड़ रुपए का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया, जबकि जनवरी महीने में यह 1,87,606 करोड़ रुपए था. म्यूचुअल इंडस्ट्री का ओवरऑल AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 4 फीसदी घटकर 64.53 लाख करोड़ रुपए पर आ गया, जो जनवरी महीने में 67.25 लाख करोड़ रुपए था. फरवरी महीने में कुल 28 NFO यानी न्यू स्कीम्स लॉन्च की गई जिसमें नेट आधार पर 4029 करोड़ रुपए का निवेश किया गया.