/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/19/fastag-annual-pass-toll-plaza-gurugram-file-reuters-2025-06-19-12-00-10.jpg)
FASTag Annual Pass के लिए 3,000 रुपये देने होंगे, लेकिन इसका इस्तेमाल करके आप कहीं ज्यादा पैसे बचा सकते हैं. (File Photo : Reuters)
FASTag Annual Pass Benefits: अगर आप रोजाना या अक्सर हाईवे पर सफर करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी राहत की खबर है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय 15 अगस्त 2025 से एक नया FASTag Annual Pass लॉन्च करने जा रहा है. इसकी कीमत होगी 3,000 रुपये और इसके जरिए आप एक साल तक या अधिकतम 200 टोल क्रॉसिंग तक सफर कर सकते हैं. इस पास को लेने पर न सिर्फ बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिलेगा, बल्कि आप काफी सारे पैसे भी बचा सकते हैं.
क्या है FASTag Annual Pass और कैसे करेगा काम
यह एनुअल पास सिर्फ प्राइवेट नॉन-कमर्शियल वाहनों जैसे कार, जीप और वैन के लिए होगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि यह पास 3,000 रुपये में मिलेगा और यह एक साल तक या 200 ट्रिप (जो पहले हो) तक वैलिड होगा. यानी एक बार एक्टिवेशन के बाद आप नेशनल हाईवे पर मौजूद हर टोल बूथ के अलग-अलग रेट की चिंता किए बिना पूरे एक साल या 200 ट्रिप तक यात्रा कर सकते हैं.
Also read : FASTag एनुअल पास लेना जरूरी है? अगर कोई नहीं लेना चाहता तो क्या होगा?
FASTag एनुअल पास से कैसे होगी बचत
मान लीजिए कि आप किसी ऐसे रूट पर रोजाना सफर करते हैं जहां एक तरफ का टोल 50 रुपये है. ऐसे में अगर आप साल भर में 200 बार टोल क्रॉस करते हैं तो आपको कुल 10,000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. लेकिन एनुअल टोल पास लेने के बाद आप वही काम आप सिर्फ 3,000 रुपये में कर लेंगे. इसका मतलब हुआ सीधे 7,000 रुपये की बचत. अगर आप ऐसे रूट पर हैं जहां टोल और भी ज्यादा है, तो आपकी बचत और भी बढ़ सकती है.
किन लोगों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा?
यह पास उनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होगा जो रोजाना या हफ्ते में कई बार हाईवे से यात्रा करते हैं, जैसे ऑफिस जाने वाले, बिजनेस ट्रैवलर या छोटे शहरों से बड़े शहरों में नियमित रूप से आने-जाने वाले लोग.
कहां और कैसे मिलेगा FASTag एनुअल पास
नितिन गडकरी ने बताया कि यह एनुअल पास राजमार्ग यात्रा ऐप (Rajmarg Yatra App), एनएचएआई और सड़क परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा. एक डेडिकेटेड लिंक दिया जाएगा जहां से आप इस पास को एक्टिवेट और रिन्यू कर सकेंगे. यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन और आसान होगी. इसके लिए अलग से नया फास्टैग नहीं खरीदना होगा. इस पास को आप अपने मौजूदा फास्टैग पर ही एक्टिवेट कर पाएंगे.
FASTag क्या है और कैसे काम करता है
FASTag एक RFID टैग होता है जो गाड़ी के शीशे पर चिपकाया जाता है. इसमें आपकी गाड़ी की जानकारी दर्ज होती है. हर टोल प्लाजा पर FASTag स्कैनर लगे होते हैं. जब आप टोल प्लाजा से गुजरते हैं तो स्कैनर आपके टैग को स्कैन कर लेते हैं और आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं. यह पूरी प्रक्रिया टचलेस होती है जिससे समय की बचत होती है और टोल पर पेमेंट के लिए लगने वाली लंबी कतारों से छुटकारा मिलती है.
क्या नया FASTag लेने पर कोई चार्ज लगता है
हां, अगर आप नया FASTag लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ चार्ज देना पड़ता है. NPCI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक भारत सरकार (MorTH) ने FASTag की अधिकतम कीमत 100 रुपये तय की है. लेकिन कई बैंक इसे फ्री में भी देते हैं. FASTag खरीदने के बाद उससे लिंक वॉलेट में पैसे जमा करने पड़ते हैं, जिससे टोल कटता है.
कैसे रिचार्ज करें FASTag अकाउंट
आप अपने FASTag अकाउंट को इंटरनेट बैंकिंग, NEFT/RTGS, UPI, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, चेक और कैश के जरिए आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं. जितनी बार जरूरत हो, आप अकाउंट में बैलेंस ऐड कर सकते हैं.