scorecardresearch

ICICI बैंक के ATM, कैश ट्रांजैक्शन और डेबिट कार्ड चार्ज में बड़ा बदलाव, 1 जुलाई से लागू हो जाएगी नई फीस

ICICI Bank Revised Charges : आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी कई बैंकिंग सर्विसेज के चार्जेज में बड़े बदलाव किए हैं. इनमें ATM, कैश डिपॉजिट, कैश विथड्रॉल से लेकर डेबिट कार्ड और DD के चार्ज तक शामिल हैं.

ICICI Bank Revised Charges : आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी कई बैंकिंग सर्विसेज के चार्जेज में बड़े बदलाव किए हैं. इनमें ATM, कैश डिपॉजिट, कैश विथड्रॉल से लेकर डेबिट कार्ड और DD के चार्ज तक शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
ICICI Bank new charges 2025 July 2025, ICICI ATM charges

ICICI Bank ने अपनी कई प्रमुख बैंकिंग सर्विसेज पर लागू चार्जेज में बड़े बदलाव किए हैं. (File Photo : Reuters)

ICICI Bank Revised Charges on ATM, IMPS And Many Other Transactions: आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है. बैंक ने अपनी कई प्रमुख बैंकिंग सर्विसेज पर लागू चार्जेज में बड़े बदलाव किए हैं. बैंक के जिन ट्रांजैक्शन्स से जड़े चार्जेज में बदलाव किए गए हैं, उनमें डिमांड ड्राफ्ट (DD), ATM ट्रांजैक्शन, कैश डिपॉजिट और विथड्रॉल से लेकर डेबिट कार्ड चार्ज तक शामिल हैं. सभी नए ट्रांजैक्शन चार्ज 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगे. 

डिमांड ड्राफ्ट पर लगेगा नया चार्ज

अब अगर आप कैश, चेक या ट्रांसफर के जरिए डिमांड ड्राफ्ट (DD) बनवाते हैं, तो हर 1,000 रुपये पर 2 रुपये चार्ज लगेगा. हालांकि न्यूनतम चार्ज 50 रुपये और अधिकतम 15,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तय किया गया है.

मेट्रो शहरों में ATM ट्रांजैक्शन

Advertisment

अगर आप हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली या कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में किसी अन्य बैंक के ATM का इस्तेमाल करते हैं, तो महीने में 3 ट्रांजैक्शन (फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल मिलाकर) मुफ्त मिलेंगे. इसके बाद नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.5 रुपये और फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये चार्ज लगेगा.

Also read : New Tax Regime : टैक्स सेविंग निवेश बंद कर दें या जारी रखें? न्यू टैक्स रिजीम सेलेक्ट करने के बाद क्या है सही रास्ता

नॉन-मेट्रो शहरों में ATM ट्रांजैक्शन

इन मेट्रो शहरों के बाहर के इलाकों में ग्राहक महीने में 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके बाद भी वही चार्ज लागू होंगे. 23 रुपये फाइनेंशियल और 8.5 रुपये नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर. ध्यान दें कि कुल मिलाकर महीने में सिर्फ 5 मुफ्त ट्रांजैक्शन ही मिलेंगे, जिनमें से अधिकतम 3 मेट्रो शहरों के लिए होंगे.

Also read : ELSS सिर्फ टैक्स सेविंग स्कीम नहीं, टॉप 6 फंड ने 5 साल में दिया 28 से 34.69% तक एनुअल रिटर्न

इंटरनेशनल ATM ट्रांजैक्शन पर भारी चार्ज

अगर आप विदेश में ATM से पैसे निकालते हैं, तो हर ट्रांजैक्शन पर 125 रुपये चार्ज लगेगा और साथ ही 3.5% का करेंसी कन्वर्जन चार्ज भी जोड़ा जाएगा. वहीं, नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 25 रुपये चार्ज लगेगा. अच्छी बात यह है कि वरिष्ठ नागरिकों को इन चार्ज से छूट दी गई है.

ICICI बैंक ATM पर कितना होगा चार्ज

ICICI बैंक के अपने ATM से ग्राहक महीने में 5 फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन मुफ्त कर सकते हैं. उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये चार्ज लिया जाएगा. लेकिन बैलेंस इंक्वायरी, मिनी स्टेटमेंट और पिन चेंज जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पूरी तरह फ्री रहेंगे. सीनियर सिटिजन्स को कोई चार्ज नहीं देना होगा.

Also read : बच्चों के हायर एजुकेशन के लिए कैसे जुटाएं फंड? SIP, SSY और PPF में क्या है सबसे बेहतर तरीका

IMPS ट्रांजैक्शन पर चार्ज

IMPS (Immediate Payment Service) के जरिए फंड ट्रांसफर करने पर लगने वाला नया ट्रांजैक्शन चार्ज अमाउंट के अनुसार इस तरह होगा:

  • 1,000 रुपये तक : 2.50 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन

  • 1,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक : 5 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन

  • 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक : 15 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन

Also read : NFO Review : मोतीलाल ओसवाल BSE 1000 इंडेक्स फंड का NFO इसी हफ्ते हो रहा बंद, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

ब्रांच या CRM के जरिए कैश डिपॉजिट पर चार्ज

ग्राहकों को महीने में तीन बार ब्रांच या कैश रीसायकल मशीन (CRM) के जरिए कैश डिपॉजिट करने की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये चार्ज लगेगा. साथ ही, अगर आप महीने में 1 लाख रुपये से ज्यादा कैश जमा करते हैं, तो 1,000 रुपये पर 3.5 रुपये या 150 रुपये (जो भी ज्यादा हो) चार्ज लगेगा. थर्ड पार्टी द्वारा जमा की जाने वाली रकम पर 25,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन की लिमिट लगाई गई है.

ब्रांच से कैश विथड्रॉल पर चार्ज

महीने में 3 बार ब्रांच से कैश विथड्रॉल की सुविधा मुफ्त है. उसके बाद हर विथड्रॉल पर 150 रुपये चार्ज लिया जाएगा. अगर महीने में कुल विथड्रॉल 1 लाख रुपये से अधिक हो जाता है, तो 1,000 रुपये पर 3.5 रुपये या 150 रुपये (जो भी अधिक हो) देना होगा. यहां भी दोनों लिमिट (संख्या और रकम) पार होने पर जो ज्यादा चार्ज होगा, वही लागू होगा. तीसरे पक्ष द्वारा किए गए कैश विथड्रॉल की लिमिट भी 25,000 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन तय की गई है.

डेबिट कार्ड चार्ज भी बढ़े

साधारण डेबिट कार्ड के लिए अब सालाना चार्ज 300 रुपये रखा गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए यह चार्ज 150 रुपये सालाना रहेगा. अगर डेबिट कार्ड खो जाए या डैमेज हो जाए, तो नए कार्ड के लिए 300 रुपये का चार्ज लगेगा.

Also read : छोटे निवेश से बड़ा मुनाफा, इस मिड कैप स्कीम ने 1 हजार मंथली SIP से बनाया 2.33 करोड़ का फंड

समझदारी से करें बैंकिंग

ICICI बैंक के इन बदलावों से यह साफ हो गया है कि अब आपको हर तरह के ट्रांजैक्शन थोड़ा सोच-समझकर करने होंगे. खासकर कैश जमा और विथड्रॉल. साथ ही ATM ट्रांजैक्शन पर भी ध्यान देना होगा, ताकि आपको बेवजह ज्यादा चार्ज न देना पड़ेगा. अगर आप बैंकिंग ट्रांजैक्शन ज्यादातर डिजिटल मोड से करते हैं, तो ये बदलाव आप पर ज्यादा असर नहीं डालेंगे.

Atm Icici Bank