scorecardresearch

FD Rates: इन बैंकों ने घटाईं एफडी पर ब्याज दरें, कहां कितना मिल रहा इंटरेस्ट रेट

Latest Interest Rates on FD: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद देश के प्रमुख बैंकों ने फिर से एफडी स्कीम रेट कम करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अगर आप बैंक एफडी में पैसे रखने की सोच रहे हैं तो यहां लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं.

Latest Interest Rates on FD: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद देश के प्रमुख बैंकों ने फिर से एफडी स्कीम रेट कम करना शुरू कर दिया है. ऐसे में अगर आप बैंक एफडी में पैसे रखने की सोच रहे हैं तो यहां लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Fixed Deposits FD Rate Freepik

रेपो रेट में कटौती के बाद कैनरा, कोटक महिंद्रा समेत इन बैंकों ने एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं. (Image: Freepik)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों का ऐलान करते हुए गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) ने बताया कि लगातार दूसरी बार रेपो रेट में 0.25% (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद अब बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों को कम करना शुरू कर दिया है. 

हाल ही में केनरा बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक जैसे कई बड़े बैंक अपने एफडी रेट घटा चुके हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में और भी बैंक इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं और एफडी रेट्स में कटौती कर सकते हैं.

Advertisment

अगर आप बेहतर रिटर्न पाने के लिए एफडी में पैसे लगाने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि एफडी पर किस अवधि के लिए कितना ब्याज मिल रहा हैं, तो यहां लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट चेक कर सकते हैं.

Also read : Pension for Farmers : किसानों को बिना झंझट पेंशन का लाभ, पीएम किसान में है नाम तो हर साल 42,000 रुपये का इंतजाम

कैनरा बैंक

केनरा बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की जमा पर कुछ चुनिंदा अवधियों के लिए एफडी ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.20 फीसदी तक की कटौती की है. सरकारी बैंक में एफडी पर नई दरें गुरूवार 10 अप्रैल से लागू हो गई है. अब बैंक एफडी पर आम लोगों को 4% से 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.75% तक ब्याज दर मिल रहा है.

टेन्योर

आम लोगों के लिए एफडी रेट्स

60 साल से ऊपर वालों के लिए एफडी रेट

7 Days to 45 Days

4.00

4.00

46 Days to 90 Days

5.25

5.25

91 Days to 179 Days

5.50

5.50

180 Days to 269 Days

6.15

6.65

270 Days to less than 1 Year

6.25

6.75

1 Year Only

6.85

7.35

444 Days

7.25

7.75

Above 1 Year to less than 2 Years

6.85

7.35

2 Years & above to less than 3 Years

7.15

7.65

3 Years & above to less than 5 Years

7.20

7.70

5 Years & above to 10 Years

6.70

7.20

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक ने 9 अप्रैल से अपनी एफडी दरों को रिवाइज किया है. अब बैंक अपने आम ग्राहकों को जमा पर 2.75% से 7.30% और वरिष्ठ नागरिकों को 3.25% से 7.80% तक ब्याज दे रहा है.

टेन्योरआम लोगों के लिए एफडी रेटसीनियर सिटिजन के लिए एफडी रेट
7 - 14 Days2.75%3.25%
15 - 30 Days3.00%3.50%
31 - 45 Days3.25%3.75%
46 - 90 Days3.50%4.00%
91 - 120 Days4.00%4.50%
121 - 179 days4.25%4.75%
180 Days7.00%7.50%
181 Days to 269 Days6.00%6.50%
270 Days6.00%6.50%
271 Days to 363 Days6.00%6.50%
364 Days6.50%7.00%
365 Days to 389 Days7.10%7.60%
390 Days (12 months 25 days)7.25%7.75%
391 Days - Less than 23 Months7.30%7.80%
23 Months7.25%7.75%
23 months 1 Day- less than 2 years7.15%7.65%
2 years- less than 3 years7.15%7.65%
3 years and above but less than 4 years7.00%7.50%
4 years and above but less than 5 years7.00%7.50%
5 years and above upto and inclusive of 10 years6.20%6.70%

Also read : SBI Mutual Fund : 15 साल में 15 गुना मुनाफा कराने वाला फंड, अपनी कैटेगरी का बना टॉपर, SIP में 21% की दर से रही ग्रोथ

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी 9 अप्रैल से लागू नई ब्याज दरों के अनुसार 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 3.50% से 8.30% और वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 8.80% तक ब्याज देना शुरू किया है.

एफडी पर सालाना ब्याज दर (%)

टेन्योर

आम लोगों के लिए

सीनियर सिटिजन के लिए

7 days to 14 days

3.50%

4.00%

15 days to 29 days

3.75%

4.25%

30 days to 90 days

4.25%

4.75%

91 days to 180 days

4.75%

5.25%

6 months to less than 9 months

6.00%

6.50%

9 months to 12 months

6.00%

6.50%

12 months 1 day to < 18 months

8.30%

8.80%

18 months to 24 months

8.30%

8.80%

24 months 1 day to 36 months

7.50%

8.00%

36 months 1 day to 60 months

6.50%

7.00%

60 months 1 day to 120 months

6.25%

6.75%

Tax saver FD 5 Years (60 months)

6.50%

7.00%

Also read : iQOO Z10 5G, Z10x 5G भारत में लॉन्च, कीमत 13,499 रुपये से शुरू, 7300mAh बैटरी से लैस फोन की खासियत

हाल ही में कुछ बैकों ने नए एफडी स्कीम पेश किए और कुछ बैंकों ने अपने मौजूदा स्कीम बंद भी किए. इसके अलावा कई ऐसे बैंक हैं जो रेपो रेट में बदलाव से पहले अपने एफडी रेट रिवाइज किए हैं. यहां एक-एक कर उनका ब्योरा भी देख सकते हैं.

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी अपनी एफडी दरों में बदलाव करते हुए सामान्य निवेशकों को 3.50% से 8.05% तक की रिटर्न की पेशकश की है. यह संशोधन 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर लागू है.

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'बॉब स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम' नाम से नई एफडी योजना लॉन्च की है, जो 3 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू है. यह स्कीम 7 अप्रैल से प्रभाव में आई है. साथ ही, बैंक ने अपनी विशेष 'उत्सव डिपॉजिट स्कीम' को वापस ले लिया है.

बंधन बैंक ने 3 अप्रैल 2025 से 3 करोड़ रुपये से अधिक की थोक एफडी पर नई दरें लागू की हैं. अब बैंक 12 महीने से 13 महीने से कम की कॉल करने योग्य एफडी पर 8% और गैर-कॉल करने योग्य एफडी पर 8.3% की दर से ब्याज दे रहा है.

एचडीएफसी बैंक ने भी अपनी एफडी दरों को अपडेट किया है. अब बैंक 7 दिनों से 10 साल तक की अवधि के लिए 3% से 7.25% तक की ब्याज दर दे रहा है. सबसे ज्यादा 7.25% ब्याज दर 10 महीने से 21 महीने से कम की अवधि पर दी जा रही है. ये नई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो गई हैं.

यस बैंक ने भी 1 अप्रैल 2025 से नई दरों की घोषणा की है. अब गैर-वरिष्ठ नागरिकों को 12 से 24 महीने की एफडी पर 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% की ब्याज दर मिल रही है.

इसके साथ ही, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी लोकप्रिय 'अमृत कलश' योजना को बंद कर दिया है. इस योजना के तहत 400 दिनों की एफडी पर 7.10% की प्रतिस्पर्धी ब्याज दर दी जा रही थी.

आरबीआई की रेपो दर में कटौती के बाद बैंकों ने अपनी जमा योजनाओं पर ब्याज दरों को नीचे लाना शुरू कर दिया है. हालांकि वरिष्ठ नागरिकों को अभी भी  आम लोगों की तुलना में एफडी  बेहतर ब्याज दरें मिल रही हैं, लेकिन वह भी पहले के मुकाबले कम हो रही हैं. निवेशकों को सलाह है कि वे लंबी अवधि की एफडी में निवेश करने से पहले दरों की तुलना करें और अपनी जोखिम प्रोफाइल के अनुसार विकल्प चुनें.

Fixed Deposit Fixed Deposit Interest Rates Bank Fixed Deposits