scorecardresearch

Financial Freedom : क्या आप आर्थिक रूप से भी हैं आजाद? फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए कितने रुपयों की जरूरत

आज का दिन एक बेहतर अवसर है, जब हम सोचें कि क्या फाइनेंशियल तौर पर भी पूरी तरह से आजाद हैं. अगर नहीं तो यह बेहतर अवसर है कि आज से ही हम अपनी वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में भी कुछ जरूरी कदम उठाएं.

आज का दिन एक बेहतर अवसर है, जब हम सोचें कि क्या फाइनेंशियल तौर पर भी पूरी तरह से आजाद हैं. अगर नहीं तो यह बेहतर अवसर है कि आज से ही हम अपनी वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में भी कुछ जरूरी कदम उठाएं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
financial freedom, control your finance, financial planning, investment tips, risk free investment, debt free life, make your budget, savings, फाइनेंशियल फ्रीडम, स्वतंत्रता दिवस

Financial Planning : फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने से पहले आपको अपनी वित्तीय स्थिति को समझना बहुत जरूरी है. (AI Image)

How to Control Your Finance : आज शुक्रवार, 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन देश की आजादी का जश्न मनाने का है. लेकिन आज का दिन एक बेहतर अवसर है, जब हम सोचें कि क्या फाइनेंशियल तौर पर भी पूरी तरह से आजाद (Financial Freedom) हैं. अगर नहीं तो यह बेहतर अवसर है कि आज से ही हम अपनी वित्तीय स्वतंत्रता की दिशा में भी कुछ जरूरी कदम उठाएं. अगर हम कुछ उपायों के जरिए फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने में सफल रहते हैं तो जिंदगी भर रुपये पैसे की टेंशन से फ्री रहेंगे. 

फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए अनुशासन, कड़ी मेहनत और एक बेहतर तरीके से बनए गए प्लान की आवश्यकता होती है. सोचें कि एक ऐसा जीवन है, जहां आपके पास अपने फाइनेंस पर पूरा कंट्रोल है और अपने सपनों और जुनून को पूरा करने में पूरी तरह से सक्षम हैं. यह फाइनेंशियल फ्रीडम का सपना पूरा हो सकता है, जिसे आप अपने फाइनेंस को कंट्रोल करके और स्मार्ट फाइनेंशियल निर्णय लेकर हासिल कर सकते हैं. 

Advertisment

PPF : 25 साल होते ही आपके बच्चे के पास होगा 1 करोड़ का बड़ा सपोर्ट, उसके नाम खुलवाएं ये सरकारी खाता

अपनी आर्थिक स्थिति को समझें

फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने से पहले आपको अपनी वित्तीय स्थिति को समझना बहुत जरूरी है. आपको क्रेडिट कार्ड बिल, कर्ज और अन्य वित्तीय जिम्मेदारियों सहित किसी भी बकाया कर्ज के बारे में पता होना चाहिए. अपनी वित्तीय स्थिति की जांच करने से आपको अपनी ताकत और कमजोरियों का पता चल जाएगा. ऐसा होने से आपको अपनी हालात सुधारने में मदद मिल सकती है.

Negative Return : 1 साल में सबसे ज्‍यादा घाटा कराने वाले इक्विटी म्‍यूचुअल फंड, किस तरह की स्‍कीम हो रही हैं फेल

लक्ष्य बनाकर जल्दी निवेश शुरू करें

विशेष्ज्ञ हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि जितना जल्दी संभव हो, निवेश करना शुरू कर दें. हालांकि निवेश लक्ष्य आधारित होना चाहिए. करियर के शुरूआत में ही अगर आप छोटे छोटे निवेश भी करते हें तो लॉन्ग टर्म में यह बहुत प्रभावी होता है, जहां कंपाउंडिंग का लाभ भी मिलता है. निवेश में डाइवर्सिफिकेशन का ध्यान रखें. समझदारी से निवेश करना भी जरूरी है ताकि आपकी सेविंग महंगाई को मात दे सके यानी उसका सामना कर सके.

New Inflation Calculation : आज का 1 करोड़ साल 2050 में कितना रह जाएगा? नए कैलकुलेशन से लगेगा शॉक

आर्थिक आजादी के लिए कितने चाहिए पैसे?

आर्थिक आजादी इस पर नहीं तय होती है कि आपके पास कितना पैसा है, बल्कि इस पर है कि आपकी जिदगी सुकून से, अपनी शर्तों पर और बिना टेंशन के जीने के लिए कितना पैसा चाहिए.  बहुत लोग सोचते हैं कि 5 करोड़, 10 करोड़ जैसी बड़ी रकम ही फाइनेंशियल फ्रीडम है. लेकिन क्या कभी आपने खुद से पूछा है कि असल में मुझे कितने पैसे की जरूरत है? 

इसे इस फॉर्मूले से जान सकते हैं. 

सालाना खर्च × 25 = फाइनेंशियल फ्रीडम नंबर

मान लीजिए आपकी मासिक खर्च 1 लाख है. तो इसका सालाना खर्च होगा:

सालाना खर्च = 1 लाख × 12 = 12 लाख.

फाइनेंशियल फ्रीडम नंबर = 12 लाख × 25 = 3 करोड़.

SIP for Travel : 5 साल बाद फैमिली संग फॉरेन ट्रिप का है प्लान, मंथली कितनी एसआईपी से निकल जाएगा पूरा खर्च

डेट-फ्री बनें 

डेट फ्री होना सबसे महत्वपूर्ण है, जो आपको फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने में मदद करता है. डेट फ्री होने के लिए, सुनिश्चित करें कि आप क्रेडिट कार्ड के उपयोग से बचते हैं और अपने बचे हुए लोन का भुगतान करने के लिए एक ठोस रणनीति बनाते हैं. 

रिस्क कवर होना जरूरी

रिस्क कवर होना व्यक्तियों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग का एक अनिवार्य पहलू है, क्योंकि यह अनिश्चित समय के दौरान सिक्योरिटी और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी प्रदान करता है. एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी किसी इमेरजेंसी, बीमारी या चोट के कारण आपको भारी मेडिकल खर्चों से बचा सकते हैं. इसके अलावा, पर्याप्त इमेरजेंसी फंड और बीमा कवरेज में निवेश करने से फिजूल के खर्चों से आप बच सकते हैं. लॉन्ग टर्म में ये आपके फाइनेंशियल बोझ को कम करते हैं.

Financial Freedom