/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/14/new-inflation-calculator-2025-08-14-15-43-12.jpg)
Financial Planning : बहुत से लोग भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं तो कई बार महंगाई को इग्नोर कर देते हैं. (AI Image)
Future Cost : जब आप अपने भविष्य के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करते हैं तो कई बार महंगाई को इग्नोर कर देते हैं. ऐसा बहुत से निवेशक करते हैं, कि निवेश के दौरान वह महंगाई के प्रभाव को सही सम समझ नहीं पाते. आज उन्हें 1 करोड़ या 2 करोड़ की रकम दिखती है, उन्हें लगता है कि यही रिटायरमेंट के बाद भी पर्याप्त होगी. लेकिन उन्हें महंगाई का शॉक तब लगता है, जब उनके द्वारा निर्धारित समय सीमा पास आ रही होती है. क्योंकि तबतक फ्यूचर कास्ट बहुत बढ़ चुकी होती है और पैसों की वैल्यू बहुत कम हो चुकी होती है.
क्या आपने सोचा है कि आज के 1 करोड़ रुपये की वैल्यू आज से 25 साल बाद यानी 2025 में कितनी रह जाएगी. या आज अगर महीने में 1 लाख रुपये खर्च करने पर घर का खर्च चल जाता है तो 2050 में किता खर्च करना होगा. इसे हम महंगाई दर कैलकुलेट (Inflation Calculation) कर सकते हैं और इसमें काम आएगा इनफ्लेशन का नया कैलकुलेटर.
High Return : 3 साल में पैसे डबल और 5 साल में 4 गुना, इन 10 म्यूचुअल फंड स्कीम ने कर दिया कमाल
कैलकुलेटर : फ्यूचर वैल्यू
वर्तमान में वैल्यू : 1,00,00,000 रुपये
महंगाई दर : 5 फीसदी
2050 में 1 करोड़ की वैल्यू : करीब 30 लाख रुपये
कैलकुलेटर : फ्यूचर कास्ट
वर्तमान में किसी काम पर खर्च : 1,00,000 रुपये
महंगाई दर : 5 फीसदी
25 साल बाद उसी काम पर खर्च : 3,38,635 रुपये
यहां आप अगर आने वाले 25 साल में महंगाई का औसत दर 5 फीसदी मान लें, जो पिछले 25 साल में औसत के तकरीबन बराबर है. तो 1 करोड़ रुपये की वैल्यू आज से 25 साल बाद यानी 2050 में करीब 30 लाख रुपये रह जाएगी.
वहीं आज जिन कामों पर आप 1 लाख रुपये खर्च करते हैं, उन्हीं कामों को पूरा करने के लिए 2050 में 3.38 लाख रुपये खर्च करना होगा.
समय के साथ बढ़ेंगे खर्च
आज यह व्यक्ति हर महीने 1 लाख रुपये खर्च करता है, जिसमें किराया, राशन, वीकेंड आउटिंग और अन्य घर के खर्च शामिल हैं. आने वाले सालों में बच्चे के हायर एजुकेशन की भी जिम्मेदारी होगी. इसके अलावा दवाइयों के खर्च सहित अन्य खर्च भी हैं.
वहीं हर साल महंगाई में 5 फीसदी की दर से इजाफा हो रहा है. आज से 25 साल बाद तक की सोचें तो हर साल 5 फीसदी की दर से इजाफा होते होते 1 लाख रुपये की जगह 2050 में आपको 3.38 लाख रुपये खर्च करना होगा.
इसे उल्टा करके समझें तो अगर 2050 में भी आपने महीने के खर्च के लिए 1 लाख रुपये का ही टारगेट रखा है तो आपकी पूरी फाइनेंशियल प्लानिंग गलत साबित होगी. क्यों तब महंगाई एडजस्ट करने के बाद 1 लाख रुपये की वैल्यू एक तिहाई से भी कम हो चुकी होगी.
SIP : निवेश करते समय महंगाई का रखें ध्यान
अगर आपके निवेश का लक्ष्य 25 साल है. 25 साल बाद 2 करोड़ रुपये फंड जुटाने का टारगेट (Financial Planning) रखते हैं. इसके लिए आप मंथली 12 हजार रुपये SIP के जरिए निवेश करने को तैयार हैं. अगर आपने अगले 25 साल के लिए 12 फीसदी रिटर्न अनुमान लगाया है तो इसे 2 तरह से कैलकुलेट कर सकते हैं.
बिना महंगाई एडजस्ट किए अगर आप कैलकुलेशन करेंगे तो 12 फीसदी सालाना की दर से 12 हजार रुपये मंथली SIP की वैल्यू 25 साल बाद 2 करोड़ रुपये होगी. लेकिन अगर आपने महंगाई (Inflation) एडजस्ट कर कैलकुलेट किया तो यह वैल्यू 80 लाख रुपये ही होगी.
यानी अगर आपने 25 साल बाद भी आज के ही वैल्यू के हिसाब से 2 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है तो आप अपने टारगेट से 50 फीसदी पीछे रह जाएंगे. इसलिए महंगाई एडजस्ट करते हुए मंथली निवेश (Sip Calculator) और बढ़ाने पर विचार कर सकते हैं.