/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/25/EYHV1tplz5NaDySFsRRw.jpg)
PPF Rules : नियम के अनुसार नाबालिग बच्चों के नाम पर पीपीएफ अकाउंट खुल सकता है, जिसे मैनेज करने का अधिकार 18 साल पूरा होने पर मिलता है. Photograph: (AI Generated)
PPF Calculator for 25 Years : आमतौर पर 25 साल होते होते बच्चे नौकरी की शुरूआत करते हैं और नए सिरे से अपनी लाइफ की शुरूआत करते हैं. यहीं वह समय होता है, जिसके आस पास पैरेंट्स उनके मैरिज का भी प्लान करते हैं. सोचिए कि आपका बच्चा नौकरी में आ गया और उसी समय आप उसे 1 करोड़ रुपये के कॉर्पस का गिफ्ट देते हैं, तो वह उसकी लाइफ के लिए कितना बड़ा सपोर्ट होगा. आप सोच रहे होंगे कि 1 करोड़ की रकम बहुत ज्यादा है तो हम आपको बता दें कि ऐसा संभव है, बस सही प्लानिंग चाहिए.
New Inflation Calculation : आज का 1 करोड़ साल 2050 में कितना रह जाएगा? नए कैलकुलेशन से लगेगा शॉक
पैरेंट्स को क्या करना चाहिए?
बच्चे के जन्म के समय या जन्म के एक दो साल बाद पैरेंट्स उसके नाम पर पीपीएफ (Public Provident Fund) अकाउंट खुलवा सकते हैं. नियम के अनुसार नाबालिग बच्चों के नाम पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट खुल सकता है, जिसे मैनेज करने का अधिकार उन्हें 18 साल पूरा होने पर मिलता है.
हालांकि 18 की उम्र में वह पढ़ाई लिखाई के फेज में होता है तो पैरेंट्स इस स्कीम के मैच्योर होने के बाद भी आगे बढ़ा सकते हैं. पब्लिक प्रोविडेंट फंड को मैच्योरिटी के बाद भी एक्सटेंड करने और उसमें से विद्ड्रॉल करने का नियम है. इस खास नियम का फायदा उठाकर 25 साल के दौरान इस अकाउंट में आप 1 करोड़ रुपये जमा कर सकते हैं.
मैच्योरिटी और ब्याज दर
पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि : 15 साल
मौजूदा ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
PPF : 15 साल की मैच्योरिटी पर कितना बनेगा फंड
PPF Calculator : पीपीएफ में मैच्योरिटी तक यानी 15 साल तक हर फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम जमा करें तो मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से कुल 40,68,209 रुपये का फंड जुटाया जा सकता है.
एक वित्त वर्ष में मैक्सिमम डिपॉजिट : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल जमा : 22,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 40,68,209 रुपये
PPF 15 + 5 + 5 : बनाएं 1 करोड़
पीपीएफ स्कीम मैच्योर होने के बाद अगर आप 5 साल और 5 साल के लिए 2 बार इसे एक्सटेंड करते हैं तो इसके जरिए 1 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में तय मैक्सिस इन्वेस्टमेंट करना होगा.
एक फाइनेंशियल ईयर में जमा : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर : 7.1 फीसदी सालाना
25 साल में कुल जमा : 37,50,000 रुपये
15 साल बाद कुल फंड : 1.02 करोड़ रुपये
कैसे खुलेगा PPF अकाउंट?
कोई भी भारतीय नागरिक पोस्ट ऑफिस (Post Office Small savings) में यह अकाउंट अपने या अपने बच्चे के नाम पर खोल सकता है. इसके लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रक्रियाएं उपलब्ध हैं. इसके लिए जरूरी डॉक्युमेंट ये हैं:
किसी व्यक्ति की पहचान को सत्यापित करने वाले केवाईसी दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि.
पैन कार्ड
एड्रेस प्रूफ
नॉमिनी की घोषणा के लिए फॉर्म
पासपोर्ट साइज फोटो
PPF : मंथली इनकम के लिए भी कर सकता है इस्तेमाल
पीपीएफ में जमा 1 करोड़ रुपये के बैलेंस पर आपका बच्चा मंथली इनकम भी कर सकता है. इसके लिए उसे 25 साल बाद अकाउंट बंद करने की बजाए इसे फिर 5 साल क लिए आगे बढ़ाना होगा. अकाउंट को 5 साल के लिए बिना कुछ निवेश किए एक्सटेंड करते हैं तो क्लोजिंग बैलेंस पर 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं एक साल में एक बार में आप कितनी भी रकम निकाल सकते हैं. मान लिया कि आपने सिर्फ एक साल में एक बार ब्याज का ही पैसा निकालने की योजना बनाई.
यहां आपके क्लोजिंग बैलेंस 1 करोड़ रुपये पर 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा. यह एक साल में 7,10,000 रुपये होगा. आप एक साल में एक बार में इस पूरी ब्याज की रकम को निकाल सकते हैं. इसे 12 महीनों में बांट दें तो 59,166 रुपये महीना होगा. वहीं इस निकासी पर कोई टैक्स भी नहीं लगेगा.
(source : india post, clear tax)