scorecardresearch

Mutual Fund Champions : 5 साल में 25 से 33% सालाना रिटर्न, ये हैं फ्लेक्सीकैप फंड के 14 चैंपियन

Flexicap Funds : फ्लेक्सीकैप फंड कैटेगरी की बात करें तो यह इक्विटी फंड्स की सबसे फ्लेक्सिबल और डायवर्सिफाइड कैटेगरी मानी जाती है. ये फंड हर तरह के मार्केट कैप यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में निवेश करते हैं.

Flexicap Funds : फ्लेक्सीकैप फंड कैटेगरी की बात करें तो यह इक्विटी फंड्स की सबसे फ्लेक्सिबल और डायवर्सिफाइड कैटेगरी मानी जाती है. ये फंड हर तरह के मार्केट कैप यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में निवेश करते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Flexicap Funds, return ke king, mutual fund champions, equity funds, top flexicap to invest, फ्लेक्सीकैप फंड, म्यूचुअल फंड चैंपियन

Return King : 5 साल के दौरान फ्लेक्सीकैप फंड कैटेगरी की 14 स्‍कीम ऐसी हैं, जिन्‍होंने 25 से 33 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. (Pixabay)

Flexicap Fund Toppers : म्‍यूचुअल फंड निवेशकों में इक्विटी फ्लेक्‍सी कैप फंड कैटेगरी को लेकर अट्रैक्शन बढ़ रहा है.  एम्‍फी द्वारा जारी किया गया जून 2025 का डाटा देखें तो फ्लेक्‍सी कैप फंड निवेशकों की पहली पसंद बने और इस कैटेगरी में 5,733 करोड़ रुपये का निवेश आया. यह मई 2025 में 3,841 करोड़ रुपये की तुलना में 49% की बढ़त है. इस कैटेगरी में शामिल फंड भी सुपर परफॉर्म कर रहे हैं.  5 साल के दौरान 14 फ्लेक्‍सीकैप फंड का रिटर्न 25 फीसदी सालाना से ज्‍यादा रहा. वहीं कम से कम 45 फंड ने 20 फीसदी सालाना से ज्‍यादा रिटर्न दिया.

Also Read : ICICI प्रू एएमसी की 5 स्‍टार रेटेड फंड ने 1 लाख को बनाया 46 लाख, 21 साल में 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

फ्लेक्सीकैप फंड में क्यों बढ़ा अट्रैक्शन

Advertisment

फ्लेक्सीकैप फंड कैटेगरी (Flexi Cap Funds) की बात करें तो यह इक्विटी फंड्स की सबसे फ्लेक्सिबल और डायवर्सिफाइड कैटेगरी मानी जाती है. ये फंड हर तरह के मार्केट कैप यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप स्‍टॉक में निवेश करते हैं. वहीं इनमें यह सुविधा भी होती है कि बाजार के माहौल के हिसाब से एक तरह के मार्केट कैप से दूसरे मार्केट कैप में निवेश शिफ्ट कर सकें. जिससे बाजार में उतार चढ़ाव का इन पर कम असर होता है. SEBI के नियमों के अनुसार, इन फंड्स (Mutual Fund) को कम से कम 65% पैसा इक्विटी में लगाना जरूरी होता है. लेकिन कई बार यह 90% से ज्यादा भी होता है.

Also Read : Top Schemes : 5 साल के लिए 5 बेस्ट म्यूचुअल फंड, 35% सालाना रिटर्न देकर 60 महीनों में 5 गुना कर दिया पैसा

5 साल : 14 फंड ने दिया 25% से ज्‍यादा रिटर्न 

क्‍वांट फ्लेक्सीकैप फंड : 32.81%
ICICI प्रू रिटायरमेंट प्‍योर इक्विटी फंड : 30.85%
HDFC फोकस्‍ड फंड : 30.11%
HDFC फ्लेक्सीकैप फंड : 29.95%
बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सीकैप फंड : 29.54%
HDFC रिटायरमेंट सेविंग्‍स इक्विटी फंड : 27.89%
ICICI Pru फोकस्‍ड इक्विटी फंड : 27.38%
जेएम फ्लेक्सीकैप फंड : 27.24%
फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सीकैप फंड : 26.73%
Edelweiss फ्लेक्सीकैप फंड : 25.78
पराग पारिख फ्लेक्सीकैप फंड : 25.72%
फ्रैंकलिन इंडिया फोकस्‍ड इक्विटी फंड : 25.20%
Nippon India फोकस्‍ड फंड : 25%
360 ONE फोकस्‍ड फंड : 24.52%

5 साल के दौरान इस कैटेगरी की 14 स्‍कीम ऐसी हैं, जिन्‍होंने 25 से 33 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. वैल्‍यू रिसर्च ने फ्लेक्‍सी कैप और फोकस्‍ड फंड को एक ही कैटेगरी में शामिल किया है. असल में दोनों की निवेश करने की स्‍ट्रैटेजी एक जैसी होती है. अंतर बस इतना है कि फोकस्ड फंड्स अधिकतम 30 स्टॉक्स में ही निवेश कर सकते हैं, जबकि फ्लेक्सी कैप फंड्स में ऐसी कोई लिमिट नहीं होती है. 

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍टार स्‍कीम ने किया कमाल, 22 साल में 135 गुना दे दिया रिटर्न, बॉस्‍केट में कई दिग्गज स्‍टॉक

कम से कम 3 गुना किया पैसा

5 साल में अगर कोई फंड 25 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ दिखा रहा है, तो इसका मतलब है कि 5 साल का एबसॉल्‍यूट रिटर्न 300 फीसदी हुआ. यानी आपका 1 लाख रुपये 5 साल में 3 लाख रुपये हो गया. इसका मतलब है कि फ्लेक्‍सीकैप फंड की 14 स्‍कीम ऐसी हैं, जिन्‍होंने 5 साल में कम से कम निवेश्‍याकों का पैसा 3 गुना बढ़ाया. 30 से 33 फीसदी रिटर्न वाली स्‍कीम में 3.5 से 4 गुना पैसा बढ़ गया.  

Also Read : NFO : फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने लॉन्च किया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड, कम जोखिम के साथ हाई रिटर्न पाने का मौका 

45 फंड का रिटर्न 20% से ज्‍यादा रिटर्न

बीते 5 साल में 14 फंड ने 25 फीसदी सालाना से ज्‍यादा रिटर्न दिया तो कम से कम 45 फंड ऐसे हैं, जिनमें 20 फीसदी सालाना से ज्‍यादा रिटर्न मिला. यानी 20 से 25 फीसदी के बीच रिटर्न देने वारली स्‍कीम की संख्‍या 31 है. इसी से निवेशक अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फंड किस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं.

5 साल में  क्‍वांट फ्लेक्सीकैप फंड 32.81% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न के साथ टॉप पर है. HDFC फ्लेक्सीकैप फंड, बैंक ऑफ इंडिया फ्लेक्सीकैप फंड, ICICI Pru फोकस्‍ड इक्विटी फंड, जेएम फ्लेक्सीकैप फंड और फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सीकैप फंड भी टॉपर्स में शामिल हैं. 

(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी फंड का रिटर्न भविष्य में भी कायम रहे, इसकी गारंटी नहीं है. म्यूचुअल फंड इनवेस्टमेंट के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा होता है. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

Mutual Fund Flexi Cap Funds