scorecardresearch

ICICI Pru AMC के 5 स्‍टार रेटेड फंड ने 1 लाख को बनाया 46 लाख, 21 साल में 20% सालाना रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड

ICICI Prudential AMC : 16 अगस्‍त 2004 को लॉन्‍च हुई इस स्‍कीम ने अपनी अबतक की जर्नी में एकमुश्‍त निवेश को 46 गुना बढ़ा दिया है. वहीं 5,000 रुपये की एसआईपी करने वालों का पैसा अब 1 करोड़ रुपये हो गया है.  

ICICI Prudential AMC : 16 अगस्‍त 2004 को लॉन्‍च हुई इस स्‍कीम ने अपनी अबतक की जर्नी में एकमुश्‍त निवेश को 46 गुना बढ़ा दिया है. वहीं 5,000 रुपये की एसआईपी करने वालों का पैसा अब 1 करोड़ रुपये हो गया है.  

author-image
Sushil Tripathi
New Update
High Return Mutual Fund, High Return Fund, 22 Years 22x Returns, Multicap Mutual Fund, 15.24% Annual Returns, Best Mutual Fund for Long Term, Top Performing Multicap Fund, Mutual Fund Wealth Creation, Consistent CAGR Returns, Best Mutual Fund 2025

High Return " आईसीआईसीआई प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड ने अगस्‍त 2004 में लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम पर 20.25 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है. (Pixabay)

High Return Investment : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड (ICICI Prudential Value Discovery Fund) भी ओल्‍ड इज गोल्‍ड साबित हुई है. 2 दशक से पुरानी म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने निवेशकों को लगातार हाई रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम के अगले महीने 21 साल पूरे हो जाएंगे. 16 अगस्‍त 2004 को लॉन्‍च हुई इस स्‍कीम ने अपनी अबतक की जर्नी में एकमुश्‍त निवेश को 46 गुना बढ़ा दिया है. वहीं 5,000 रुपये की एसआईपी करने वालों का पैसा अब 1 करोड़ रुपये हो गया है.  

Also Read : Top Schemes : 5 साल के लिए 5 बेस्ट म्यूचुअल फंड, 35% सालाना रिटर्न देकर 60 महीनों में 5 गुना कर दिया पैसा

Advertisment

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड ने लॉन्‍ग टर्म और मिड टर्म हर फेज में हाई रिटर्न दिया है. इस फंड ने 3 साल, 5 साल और 10 साल के दौरान 22.98%, 29.56% और 15.18% सालाना की दर से रिटर्न दिया है. 31 मई 2025 तक इस फंड का कुल एसेट्स  52,597.66 करोड़ रुपये था. 30 जून 2025 तक फंड के रेगुलर प्‍लान का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.52 फीसदी था. जबकि डायरेक्‍ट प्‍लान का 0.99 फीसदी.  फंड मैनेजर्स में शंकर नारेन, धर्मेश कक्‍कड़ और मासूमी झुरमारवाला शामिल हैं. 

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड की 5 स्‍टार स्‍कीम ने किया कमाल, 22 साल में 135 गुना दे दिया रिटर्न, बॉस्‍केट में कई दिग्गज स्‍टॉक

फंड का लम्‍स सम रिटर्न

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड ने अगस्‍त 2004 में लॉन्‍च के बाद से लम्‍प सम निवेश करने वालों को 20.25 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है. फंड के लॉन्‍च के समय 1 लाख रुपये का किया गया वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट, इस रिटर्न पर अब  46,30,200 रुपये हो चुका है. यानी करीब 21 साल में निवेशकों का पैसा 46 गुना से ज्‍यादा बढ़ गया. 

स्कीम में 1 लाख रुपये के लंप सम निवेश की वैल्यू 

लॉन्च (16 अगस्त 2004) से अब तक :  46,30,200 रुपये (रिटर्न : CAGR: 20.25%)

10 साल में : 4,10,933  रुपये (CAGR: 15.18%)

5 साल में : 3,65,619 रुपये (CAGR : 29.56%)

3 साल में : 1,85,996 रुपये (CAGR : 22.98%)

1 साल में : 1,14,896 रुपये (CAGR : 14.94%)

Also Read : Return : 3 साल के रिटर्न चार्ट पर मिडकैप फंड का दबदबा, 10 स्कीम ने 30% सालाना से ज्यादा दिए रिटर्न, 36 महीने में पैसे डबल

ICICI प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड का SIP Return

ICICI प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड में SIP रिटर्न के आंकड़े 20 साल के मौजूद हैं. 20 साल में इस फंड ने एसआईपी करने वालों को 18.17 फीसदी एनुअलाइज्‍ड रिटर्न दिया है. इसमें शुरू से हर महीने 5,000 रुपये एसआईपी करने वालों को करीब 1 करोड़ रुपये मिल गया है. 

20 साल में SIP का एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 18.17%
मंथली SIP अमाउंट : 5,000 रुपये 
20 साल मं कुल निवेश : 12,00,000 रुपये 
20 साल बाद SIP की कुल वैल्‍यू : 98,31,113 रुपये 

नोट : अगर 20 साल 10 महीने जोड़ दें तो यह वैल्‍यू 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा होगी.

Also Read : NFO : आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एक्टिव मोमेंटम फंड लॉन्च, हाई रिटर्न के लिए निवेश की बेहद खास रणनीति

पोर्टफोलियो में टॉप 5 स्‍टॉक 

HDFC Bank :  7.36%
ICICI Bank : 7.00%
Reliance Industries : 6.98%
Axis Bank : 5.24%
Infosys : 4.37%

पोर्टफोलियो में टॉप 5 सेक्‍टर 

Financial Services : 32.29%
Oil, Gas & Consumable Fuels : 10.58%
Healthcare : 9.51%
Information Technology : 7.55%
Automobile And Auto Components : 7.48% 

Also Read : Return 20% : सिर्फ 120 महीनों में 6 गुना बढ़ी दौलत, HDFC म्‍यूचुअल फंड की 10 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न वाली स्‍कीम

ICICI प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड की खास बातें 

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड एक वैल्यू फंड है, जो वैल्यू इनवेस्टमेंट फिलॉसफी को फॉलो करता है. इसका मकसद उन शेयरों में निवेश करके बेहतर रिटर्न देना है, जो फंड मैनेजर की राय में अपने वाजिब मूल्य की तुलना में सस्ते मिल रहे हैं. लिहाजा इन स्टॉक्स में आगे चलकर बेहतर रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है.

सेबी के नियमों के तहत वैल्यू फंड (Mutual Fund) के पोर्टफोलियो में इक्विटी निवेश कम से कम 65% होना जरूरी है.  इक्विटी में ज्यादा निवेश और वैल्यू इनवेस्टिंग एप्रोच के साथ जुड़े जोखिम को देखते हुए इस स्कीम को रिस्कोमीटर पर वेरी हाई (Very High) रिस्क लेवल के तहत रखा गया है. 

किन निवेशकों के लिए सही है ये स्कीम

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड उनके लिए निवेश का सही विकल्प है, जो मार्केट के ट्रेंड को पहचानते हैं, साथ ही हाई रिटर्न के लिए अधिक रिस्क लेने को तैयार हैं. इसमें उन्‍हें निवेश करना चाहिए, जो कम से कम 5 साल का लक्ष्‍य लेकर बाजार में उतर रहे हैं.

निवेशकों को इस बात के लिए भी तैयार रहना होगा कि वैल्यू इनवेस्टिंग एप्रोच की वजह से उनके निवेश पर शॉर्ट टर्म में नुकसान भी देखने को मिल सकता है. निवेश की यह फिलॉसफी लंबी अवधि में स्टॉक्स की वैल्यू अनलॉक होने का इंतजार करने पर टिकी हुई है. 

(डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है. किसी भी म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

SIP Return Mutual Fund Icici Pru