scorecardresearch

Airtel price hike: एयरटेल के प्रीपेड प्लान हुए महंगे, आज से इतना बढ़ गया आपके मोबाइल का खर्च

Bharti Airtel tariff hike: भारती एयरटेल ने अपने अलग-अलग प्लान के टैरिफ में 10 से 21 फीसदी तक का इजाफा किया, बढ़ी दरें 3 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं.

Bharti Airtel tariff hike: भारती एयरटेल ने अपने अलग-अलग प्लान के टैरिफ में 10 से 21 फीसदी तक का इजाफा किया, बढ़ी दरें 3 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Airtel price hike, Airtel old versus new plans, Airtel prepaid plans new tariff, Airtel prepaid plans tariff hike, Airtel prepaid plans compared, Airtel price hike from today, Airtel price hike from July 3, Airtel tariff hike from July 3, एयरटेल के प्रीपेड प्लान आज से महंगे

Airtel Tariff Hike: एयरटेल ने आज यानी 3 जुलाई से अपने सभी प्लान्स के टैरिफ बढ़ा दिए हैं. (File Photo : Reuters)

Airtel Tariff Hike: रिलायंस जियो की तरह ही भारती एयरटेल ने भी आज यानी 3 जुलाई से अपने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान्स के टैरिफ बढ़ा दिए हैं. कीमतों में ये बढ़ोतरी अलग-अलग प्लान्स में 10 से 21 प्रतिशत तक हुई है. कंपनी ने अपने प्लान में यह चौतरफा बढ़ोतरी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) में इजाफा करने के मकसद से की है. एयरटेल का मानना है कि उसका ARPU कम से कम 300 रुपये होना चाहिए, तभी मोबाइल नेटवर्क के विस्तार, नई तकनीक और स्पेक्ट्रम के खर्च निकालने के बाद औसत मुनाफा कमाया जा सकता है.

फ्री-अनलिमिटेड 5G के लिए लेने होंगे महंगे प्लान

फ्री-अनलिमिटेड 5G की सुविधा पाने के लिए अब पहले से ज्यादा महंगे प्लान लेने होंगे. पहले एयरटेल के सस्ते प्लान पर भी ये बेनिफिट मिलता था, लेकिन अब यह सुविधा सिर्फ उन्हीं प्लान पर मिलेगी, जिनमें 2GB प्रतिदिन या उससे ज्यादा डेटा शामिल होगा. नए प्लान में फ्री-अनलिमिटेड 5G की सुविधा पाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 649 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. रिलायंस जियो में कीमत वृद्धि के बावजूद यह सुविधा 349 के प्लान से शुरू हो रही है. इस हिसाब से एयरटेल में फ्री-अनलिमिटेड 5G वाला प्लान जियो के मुकाबले करीब-करीब दो गुनी कीमत से शुरू होगा.

Advertisment

Also read : Jio price hike: रिलायंस जियो के सभी प्लान आज से हुए महंगे, चेक करें किस प्रीपेड प्लान का कितना बढ़ा दाम

एयरटेल प्रीपेड प्लान के नए टैरिफ 

एयरटेल के प्रीपेड प्लान की कीमतों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी की गई है. सबसे ज्यादा असर उन अनलिमिटेड वॉयस प्लान पर पड़ा है, जिनमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस का बेनिफिट मिलता है. एयरटेल का 2GB डेटा वाला 28 दिनों का बेसिक प्लान पहले 179 रुपये का था, जो अब 199 रुपये में मिलेगा. 84 दिन का प्लान, जिसमें 6GB डेटा मिलता है, अब 455 रुपये से बढ़कर 509 रुपये हो गया है. 24GB डेटा देने वाला एनुअल यानी सालाना प्लान अब 1799 रुपये से बढ़कर 1999 रुपये हो गया है.

Also read : Small Cap Investment : स्मॉल कैप इनवेस्टमेंट की क्या है सही रणनीति? इस हाई रिटर्न-हाई रिस्क कैटेगरी में क्यों लगाएं पैसे

हर अवधि के प्लान का टैरिफ बढ़ा

1.5GB/दिन वाले 56 दिन के प्लान की कीमत 479 रुपये से बढ़कर 579 रुपये हो गई है. समान अवधि वाले 2GB/दिन वाले प्लान की कीमत 549 रुपये से बढ़कर 649 रुपये हो गई है. 84 दिन के 1.5GB/दिन वाले प्लान का टैरिफ 719 रुपये से बढ़कर 859 रुपये हो गया है, जबकि 2GB/दिन वाले प्लान का टैरिफ अब 839 रुपये से बढ़ाकर 979 रुपये कर दिया गया है. 2GB/दिन वाले एनुअल प्लान का रेट भी 2999 रुपये से बढ़कर 3599 रुपये हो गया है. एयरटेल के तमाम प्रीपेड प्लान के बेनिफिट्स और उनके पुराने और नए टैरिफ की तुलना आप इस टेबल में देख सकते हैं:

मौजूदा प्रीपेड  प्लान

वैलिडिटी/बेनिफिट्स 

(unlimited voice, 100 SMS/day)

नए  प्लान की लागत (3 जुलाई 2024 से लागू)

कितना बढ़ा खर्च

179 रुपये

28 दिन, 2GB

199 रुपये

20 रु

455 रु

84 दिन, 6 GB

509 रुपये

54 रु

265 रु

28 दिन, 1GB/दिन

299 रुपये

34 रु

299 रुपये

28 दिन, 1.5GB/दिन

349 रुपये

50 रु

359 रुपये

28 दिन, 2.5GB/दिन

409 रुपये

50 रु

399 रुपये

28 दिन, 3GB/दिन

449 रुपये

50 रु

479 रुपये

56 दिन, 1.5 GB/दिन

579 रुपये

100 रु

549 रुपये

56 दिन, 2GB/दिन

649 रुपये

100 रु

719 रुपये

84 दिन, 1.5GB/दिन

859 रुपये

140 रु

839 रुपये

84 दिन, 2GB/दिन

979 रुपये

140 रु

1,799 रुपये

365 दिन, 24 GB

1,999 रुपये

200 रु

2,999 रुपये

365 दिन, 2GB/दिन

3,599 रुपये

600 रु

Also read : HDFC Mutual Fund : 10 हजार की SIP से जमा हुए 8.30 करोड़ ! 27 साल पुराने इस लार्जकैप फंड का कमाल

Jio, वोडाफोन आइडिया के टैरिफ में भी इजाफा 

अपनी मोबाइल सर्विस के टैरिफ में बढ़ोतरी का एलान करने वाली भारती एयरटेल अकेली कंपनी नहीं है. रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने भी अपने मोबाइल टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है. अलग-अलग प्लान में Jio के टैरिफ में 12 से 27 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है, जबकि वोडाफोन आइडिया के टैरिफ 11-24 प्रतिशत तक बढ़ने जा रहे हैं.

Airtel Reliance Jio Bharti Airtel