/financial-express-hindi/media/media_files/Bj1CY9MJ2isYhvKzUK07.jpg)
Fraud Alert : फेस्टिव सीजन में खरीदारी के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वरना धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. (Image : Pixabay)
Fraud Alert During Festive Season Shopping : फेस्टिव सीजन में खरीदारी के दौरान सावधानी बरतना और कुछ अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वरना हजारों लोगों की तरह आप भी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. दरअसल फेस्टिव सीजन के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग और डिजिटल पेमेंट्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती है. इसी के साथ डिजिटल धोखाधड़ी के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस त्योहारी सीजन में डिजिटल पेमेंट से जुड़ी धोखाधड़ी की घटनाओं से बचने के लिए ग्राहकों को कुछ महत्वपूर्ण हिदायतें दी हैं. NPCI ने बताया है कि आप त्योहारों पर खरीदारी करने के दौरान कैसे सुरक्षित रह सकते हैं.
फेस्टिव सीजन में क्यों बढ़ती हैं धोखाधड़ी की घटनाएं?
त्योहारी सीजन में लोग बड़ी संख्या में ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं, और इसी वजह से स्कैमर्स इस समय का फायदा उठाते हैं. आकर्षक ऑफर, डिस्काउंट और फर्जी वेबसाइट्स के जरिए ग्राहक धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में NPCI द्वारा दी गई सलाह का पालन करना बेहद जरूरी है ताकि आप अपना डिजिटल पेमेंट सुरक्षित रख सकें.
NPCI की सलाह: धोखाधड़ी से बचने के उपाय
1. अनजान प्लेटफॉर्म्स से खरीदारी करने से बचें
- त्योहारी सीजन में कई नए ऑनलाइन विक्रेता और प्लेटफॉर्म्स उभरते हैं. खरीदारी करते समय सुनिश्चित करें कि प्लेटफॉर्म विश्वसनीय है. यदि विक्रेता के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो पहले उसकी सच्चाई जांच लें.
2. असुरक्षित नेटवर्क का इस्तेमाल न करें
- ओपन वाई-फाई नेटवर्क जैसे असुरक्षित कनेक्शन से खरीदारी करने से बचें. यह आपकी वित्तीय जानकारी चोरी होने का एक बड़ा कारण हो सकता है. हमेशा सुरक्षित नेटवर्क का ही इस्तेमाल करें.
3. ज्यादा व्यक्तिगत जानकारी न दें
- किसी भी ऑफर के लिए साइन अप करते समय, बहुत ज्यादा व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें. इससे आपके डाटा के चोरी होने का खतरा बढ़ सकता है.
4. फिशिंग स्कैम से बचें
- फर्जी डिलीवरी नोटिफिकेशन या पेमेंट लिंक से सावधान रहें. अगर आपको कोई अजीब लिंक मिलता है, तो उस पर क्लिक करने से पहले उसकी जांच कर लें.
5. मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें
- सरल या डिफॉल्ट पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बचें. अपने अकाउंट्स के लिए हमेशा मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं.
फेस्टिव सीजन में डिजिटल पेमेंट करते समय NPCI द्वारा दिए गए इन सुरक्षा उपायों का पालन करके आप खुद को और अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं. याद रखें, जल्दीबाजी में कोई फैसला न लें और सतर्कता बनाए रखें. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो दिवाली की खरीदारी का पूरा मजा ले पाएंगे और किसी धोखाधड़ी की वजह से आपका त्योहार खराब नहीं होगा.