/financial-express-hindi/media/media_files/BQKmtEhLKvN2bwjTCp0b.jpg)
अगर आप बिना पैसे खर्च किए और बिना आधार केंद्र जाए अपना आधार अपडेट करना चाहते हैं, तो समय रहते ये काम जरूर निपटा लें. (Image: UIDAI )
Free Aadhaar update ends this date: अगर आपने पिछले 10 सालों में अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं कराई है, तो आपके पास फ्री में डाक्युमेंट अपडेट कराने का मौका है. यह सुविधा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से दी गई है. डेडलाइन खत्म होने के बाद यह सुविधा मुफ्त नहीं रहेगी और आपको अपने आधार डेटाबेस में डाक्युमेंट अपडेट करवाने के लिए आधार केंद्र पर जाना पड़ेगा और 50 रुपये तक का शुल्क देना होगा.
क्यों जरूरी है जानकारी अपडेट करना?
अगर आपने पिछले 10 सालों में अपने आधार कार्ड की जानकारी नहीं बदली है, तो अभी भी इसे फ्री में अपडेट करने का अच्छा मौका है. आधार एनरोलमेंट एंड अपडेट रेगुलेशन, 2016 के अनुसार, हर किसी को अपने आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को आधार बनने की तारीख से हर 10 साल में अपडेट कराना है. अगर आप समय रहते ऐसा कर लेते हैं, तो यह बिल्कुल फ्री होगा. डेडलाइन निकल जाने के बाद आपको आधार केंद्र का चक्कर लगाना और अपडेशन के लिए पैसा भी खर्च करना पडे़गा.
Free Aadhaar update: फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन क्या है?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार धारकों को 14 जून 2025 तक myAadhaar पोर्टल पर पहचान और पते के दस्तावेज मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा दी है. इसके बाद, अपडेट करवाने पर 50 रुपये का शुल्क लगेगा और इसके लिए आधार केंद्र जाना अनिवार्य होगा.
अपडेट करने से पहले कर लें तैयारी
ध्यान रहे myAadhaar वेबसाइट सिर्फ JPEG, PNG और PDF फॉर्मेट की फाइलें ही स्वीकार करती है, और इन फाइलों का साइज 2MB से कम होना चाहिए. ऑनलाइन आधार डेटाबेस में डाक्युमेंट पते और पहचान से जुड़ा डाक्युमेंट अपडेट करने से पहले अपने डिवाइस में ये जरूरी डाक्युमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी उचित फार्मेट और साइज में रख लें.
Also read : SIP या लम्प सम निवेश? वोलेटाइल मार्केट में निवेश का कौन सा तरीका करेगा सही काम
घर बैठे कैसे करें आधार अपडेट?
आप ये प्रक्रिया अपने मोबाइल या कंप्यूटर से मायआधार पोर्टल myaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर कर सकते हैं. नीचे स्टेप बॉय स्टेप प्रासेस बताया गया है.
सबसे पहले uidai की मॉयआधार वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और Login करें. इसके लिए
नीले "Login" बटन पर क्लिक करें.
अपना आधार नंबर और कैप्चा डालें.
मोबाइल पर आए OTP (वन-टाइम पासवर्ड) से लॉगिन करें.
लॉगिन करने के बाद अपनी पहचान और पता की जानकारी जांचें कि अपडेट है या नहीं.
अगर अपडेट नहीं है तो “Document Update” विकल्प पर क्लिक करें.
ड्रॉपडाउन से वो दस्तावेज़ चुनें जिन्हें आप अपडेट करना चाहते हैं, फिर उनकी फाइल (JPEG, PNG या PDF, 2MB से कम) अपलोड करें.
सबमिट करने के बाद आपको एक SRN (Service Request Number) मिलेगा जिससे आप अपडेट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं.
क्या आधार की फोटो, बायोमेट्रिक्स भी ऑनलाइन अपडेट हो सकते हैं?
नहीं, फोटो और फिंगरप्रिंट जैसे बायोमेट्रिक डेटा अपडेट कराने के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र जाना ही पड़ेगा.
अगर आप आधार में फोटो या बायोमेट्रिक (जैसे फिंगरप्रिंट) की जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी Aadhaar Enrolment Centre में जाना होगा. इसे ऑनलाइन अपडेट नहीं किया जा सकता.