/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/05/w3ZHwlRWemGB5dKrb4pQ.jpg)
Gold Silver Price Today : मौजूदा स्तरों पर नई खरीदारी का रिस्क है, क्योंकि दाम पहले ही सालाना बेसिस पर बहुत अधिक बढ़ चुके हैं. (AI Image)
Gold and Silver Latest Rates Today : आज सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. सोना आज एमसीएक्स पर 1,09,500 रुपये के फ्रेश हाई पर पहुंंच गया. जबकि चांदी ने फिर 1,26,000 का लेवल पार कर लिया. सोने में इस साल करीब 30 फीसदी तेजी आ चुकी है, जबकि चांदी भी 2025 में 23 फीसदी से अधिक मजबूत हुई है. एक्सपर्ट का कहना है कि दोनों कीमती मेटल में नियर टर्म में नए सिरे से खरीदारी में कुछ रिस्क दिख रहा है. मुनाफा वसूली के आसार हैं. हालांकि लंबी अवधि का आउटलुक मजबूत है.
ITR Filing Last Date 2025 : आईटीआर की डेडलाइन बढ़ेगी? बचे हैं 7 दिन और 3 करोड़ को भरना है रिटर्न
चांदी पर एक्सपर्ट व्यू
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के आस पास हैं. MCX पर चांदी 1,26,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई, जबकि इंटरनेशनल मार्केट में यह 41.40 डॉलर तक गई, जो 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.
अमेरिका में कमजोर रोजगार आंकड़ों के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें घटाने की उम्मीद में चांदी में तेजी बढ़ी है.
चीन की सोलर इंडस्ट्री से मजबूत मांग और भारत से स्थिर आयात के चलते भी इसे सपोर्ट मिला.
सिल्वर ETPs (एक्सचेंज ट्रेडेड प्रोडक्ट्स) में ज़्यादा निवेश और रिटेल निवेशकों की मजबूत खरीद.
लेकिन सावधानी जरूरी
केडिया का कहना है कि मौजूदा स्तरों पर नई खरीदारी का रिस्क ज्यादा है, क्योंकि दाम पहले ही साल-दर-साल (YoY) लगभग 50% बढ़ चुके हैं. आगे चांदी 1,30,000 रुपये तक का लेवल दिखा सकती है. लेकिन लंबे समय तक इतने ऊंचे भाव पर टिकना मुश्किल है. अगर फेड पॉलिसी उम्मीद के मुताबिक न रही या इंडस्ट्रियल मांग धीमी हुई, तो 8 से 10% की गिरावट आ सकती है. अगले 6 महीने का अनुमानित दायरा 1,05,000 से 1,30,000 रुपये रह सकता है.
ITR Filing 2025 : आईटीआर भरने में हो गई गलती? डेडलाइन से पहले कैसे सुधारें, फुल गाइडलाइंस
सोने में भी मुनाफा वसूली के आसार
गोल्ड अभी 109,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस पास है और इसमें इस साल 30 फीसदी के करीब तेजी आ चुकी है. एक्सपर्ट का मानना है कि रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद सोने की कीमतों में कुछ समय के लिए मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. इस कीमती मेटल की कीमतें आगामी ग्लोबल इकोनॉमिक इंडीकेटर्स पर निर्भर करेंगी, जिनमें अमेरिका और घरेलू महंगाई के आंकड़े और यूरोपीय केंद्रीय बैंक की नीतिगत बैठक शामिल हैं.
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के व्राइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च) प्रणव मेर का कहना है कि चीन, अमेरिका, जर्मनी और भारत के महंगाई के आंकड़ों के साथ ही अमेरिकी कंजम्पशन सेंटीमेंट पर भी नजर रहेगी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर आज मंगलवार को सोने का भाव बढ़कर 1,09,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया.
पिछले सप्ताह भी सोने की कीमतों में लगभग 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम या 3.81 फीसदी की बढ़ोतरी रही थी. उन्होंने कहा कि टेक्निकल चार्ट अत्यधिक खरीदारी का संकेत दे रहे हैं और कुछ मुनाफावसूली हो सकती है. फिर भी ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है और एमसीएक्स पर इसके 1,10,000-1,12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.