scorecardresearch

Gold price today : सोना MCX पर फिर 1,00,000 रुपये के पार, इजराइल का ईरान पर भीषण हमले के बाद आई तेजी

Gold Rates Today : आज एमसीएक्‍स पर सोना फिर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव पार कर गया है. सोना आज 2,000 रुपये से ज्‍यादा मजबूत होकर 1,00,433 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो आल टाइम हाई है.

Gold Rates Today : आज एमसीएक्‍स पर सोना फिर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव पार कर गया है. सोना आज 2,000 रुपये से ज्‍यादा मजबूत होकर 1,00,433 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो आल टाइम हाई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
titan company, kalyan jewellers, pn gadgil, gold stocks, bullion stocks, best gold stocks, motilal oswal on bullion stocks, बुलियन स्‍टॉक

Gold Price Today : मध्य पूर्व में बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते सोना एक बार फिर इमरजेंसी में सबसे भरोसेमंद निवेश के विकल्‍प के रूप में उभरा है.  (Image : Freepik)

Gold Prices at rs 1,00,000 : आज एमसीएक्‍स पर सोना फिर 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का भाव पार कर गया है. सोना आज 2,000 रुपये से ज्‍यादा मजबूत होकर 1,00,433 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो आल टाइम हाई है. इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना 3441 डॉलर प्रति औंस के भाव पर पहुंच गया है. इजराइल द्वारा ईरान की न्‍यूक्लियर फैसिलिटी पर हमले के बाद MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देाने को मिल रही है. असल में मध्य पूर्व में बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन के चलते सोना एक बार फिर इमरजेंसी में सबसे भरोसेमंद निवेश के विकल्‍प के रूप में उभरा है. 

Also Read : PM Kisan 20th Installment Updates : पीएम किसान से जुड़े समझ लें 5 जरूरी नियम, एक भी किस्त नहीं होगी मिस, आजीवन मिलेगा लाभ

Advertisment

आज MCX पर सोने में 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेडिंग शुरू हुई, जो पिछले बंद भाव 98,392 रुपये से 1,108 रुपये (1.12%) अधिक था. इसके बाद यह 1,00,433 रुपये तक मजबूत (Gold Rates Today) हुआ है. इसी तरह, MCX पर चांदी में 565 रुपये (0.53%) बढ़कर 1,06,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेडिंग शुरू हुई. जबकि 12 जून को यह 1,05,885 रुपये पर बंद हुई थी. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 5 महीनों के हाइएस्‍ट लेवल पर के करीब है.

Also Read : 28 साल में 18% एनुअलाइज्ड रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड वाला लार्जकैप फंड, 5000 रुपये SIP की वैल्‍यू हो गई 4 करोड़

ग्‍लोबल अस्थिरता में निवेशकों ने जताया सोना पर भरोसा

सोना इस हफ्ते मजबूत बढ़त की ओर बढ़ रहा है, क्योंकि वैश्विक निवेशक बढ़ती अस्थिरता के बीच इसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं. मध्य पूर्व में जारी जियो-पॉलिटिकल तनाव ने कमोडिटी बाजार पर गहरा असर डाला है. ऐसे अस्थिर समय में अक्सर निवेशक कीमती धातुओं की ओर रुख करते हैं. सोने की बढ़ती कीमतें बाजार की इजरायल और ईरान में जंग बढ़ने की आशंका पर रिएक्‍शन को दर्शाती हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि मध्य पूर्व के हालात वैश्विक स्थिरता और आर्थिक स्थितियों पर संभावित प्रभाव डाल सकते हैं.

Also Read : बीमा सखी : LIC की खास स्‍कीम, मंथली 7,000 रुपए स्‍टाइपेंड के साथ हर पॉलिसी पर 2,000 रुपए मिलेगा कमीशन, उठाएं फायदा

गोल्‍ड में तेजी जारी रहने का अनुमान

एक्‍सपर्ट का मानना है कि अगर यह जियो-पॉलिटिकल स्थिति सुलझती नहीं है, तो सोने की कीमतों में तेजी जारी रह सकती है. तेल उत्पादन वाले महत्वपूर्ण क्षेत्रों में संघर्ष का असर न केवल कमोडिटी बाजार पर बल्कि व्यापक आर्थिक संकेतकों पर भी पड़ सकता है. फिलहाल निवेशक इन घटनाक्रमों पर नजर बनाए हुए हैं. कीमती धातुओं का बाजार इन परिस्थितियों को प्रतिबिंबित कर रहा है, जो सोने की जियो-पॉलिटिकल रिस्‍क के खिलाफ हेज के रूप में स्थायी भूमिका को दर्शाता है. यह ट्रेंड बताता है कि ग्‍लोबल अनिश्चितता के समय निवेशकों के लिए सोना एक केंद्रीय और सुरक्षित संपत्ति है.

Gold Rates Today Gold Price