scorecardresearch

बीमा सखी : LIC की खास स्‍कीम, मंथली 7,000 रुपए स्‍टाइपेंड के साथ हर पॉलिसी पर 2,000 रुपए मिलेगा कमीशन, उठाएं फायदा

LIC : एलआईसी की महिलाओं के लिए खास स्‍कीम है. इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी की बीमा सखी योजना महिलाओं को पूरी तरह से न सिर्फ आत्‍मनिर्भर बनने का मौका दे रही है, बल्कि इस स्‍कीम के जरिए महिलाएं अच्‍छी इनकम भी कर सकती हैं.

LIC : एलआईसी की महिलाओं के लिए खास स्‍कीम है. इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी की बीमा सखी योजना महिलाओं को पूरी तरह से न सिर्फ आत्‍मनिर्भर बनने का मौका दे रही है, बल्कि इस स्‍कीम के जरिए महिलाएं अच्‍छी इनकम भी कर सकती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC Bima Sakhi Yojana, LIC Bima Sakhi Scheme, LIC, Bima sakhi, Eligibity for LIC Bima Sakhi, how can apply for lic bima sakhi, monthly salary in lic bima sakhi, एलआईसी बीमा सखी, एलआईसी

LIC Bima Sakhi Scheme : बीमा सखी बनने के लिए महिलाओं के पास कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है. Photograph: (AI Generated)

LIC Bima Sakhi : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की महिलाओं के लिए खास स्‍कीम है. इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी की बीमा सखी योजना महिलाओं को पूरी तरह से न सिर्फ आत्‍मनिर्भर बनने का मौका दे रही है, बल्कि इस स्‍कीम के जरिए महिलाएं अच्‍छी इनकम भी कर सकती हैं. इस योजना के तहत महिलाओं को LIC एजेंट बनने की ट्रेनिंग दी जाती है और हर महीने 7,000 रुपए तक स्टाइपेंड मिलता है. साथ ही एक साल में सिर्फ कमीशन से 48,000 रुपये तक की एक्‍स्‍ट्रा इनकम हो सकती है. इस योजना का लाभ उठाने का मौका खुला हुआ है.  

Also Read : Return : 21% सालाना रिटर्न के साथ 1 लाख का निवेश हो गया 62 लाख, म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने दिखाई बैंकिंग सेक्‍टर की ताकत

Advertisment

क्यों है बीमा सखी योजना?

बीमा सखी योजना के तहत 10वीं पास बेटियों और महिलाओं को एलआईसी द्वारा ट्रेंड किया जाना है और इस दौरान उन्हें पहले तीन साल तक स्टाइपेंड मिलेगा. साथ ही हर पॉलिसी के हिसाब से कमीशन भी. यह योजना इसलिए खास है क्योंकि यह न सिर्फ महिलाओं को आर्थिक आजादी देती है, बल्कि ग्रामीण इलाकों में बीमा की पहुंच को भी बढ़ाती है. ट्रेनिंग, स्टाइपेंड और कमीशन का कॉम्बिनेशन इसे एक शानदार मौका बनाता है.

योजना से जुड़ने वाली महिलाओं को पहले 3 साल ट्रेनिंग दिया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें पहले साल 7000 रुपये मंथली, दूसरे साल 6000 रुपये और तीसरे साल 5000 रुपये हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा. एलआईसी की इस योजना का हिस्सा बनने वाली बीमा सखियों को स्टाइपेंड का लाभ पाने के लिए कुछ जरूरी मानकों को भी पूरे करने हैं.

Also Read : Warren Buffett का सबसे बड़ा दांव, इस शेयर में 38 साल पहले लगाया था पैसा, अब इसी के डिविडेंड से रोज कमाते हैं 18 करोड़

LIC Bima Sakhi : 48,000 रुपये तक बोनस का लाभ

बीमा सखी योजना के तहत चयनित महिला बीमा एजेंट को हर साल कम से कम 24 पॉलिसी बेचने हैं. यह मानक पूरा करने पर बीमा सखियों को मंथली स्टाइपेंड के साथ 24 पॉलिसी के लिए कमीशन के रूप में 48000 रुपये सालाना मिलेगा. यानी एक पॉलिसी पर उनकी 2000 रुपये कमीशन के रूप में कमाई होगी. इसके अलावा प्रति पॉलिसी बोनस का लाभ भी उन्हें मिलेगा.

एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक पहले साल 24 पॉलिसी का टारगेट पूरा करना है. दूसरे साल स्टाइपेंड के लिए पहले स्टाइपेंड ईयर में बेचे गए 24 में से कम से कम 65% पॉलिसीज यानी 16 प्लान को एक्विव बनाए रखना है. इसी तरह दूसरे साल बेचे गए 24 में से कम से कम 65% पॉलिसीज को भी तीसरे साल स्टाइपेंड के लिए एक्विव बनाए रखना है. इस तरह से उन्‍हें 3 साल तक बोनस और कमीशन का लाभ मिलता रहेगा. 

Also Read : PM Kisan + मानधन : बुढ़ापे में हर साल 42,000 रुपये कमाई, जेब से नहीं लगेगा एक भी पैसा, किसानों के लिए सरकार की खास पहल

LIC Bima Sakhi : कौन है योग्य

बीमा सखी बनने के लिए महिलाओं के पास कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
कम के कम 18 साल और अधिकतम 70 साल तक की 10वीं महिलाएं बीमा सखी बन सकती हैं 
जिन महिलाओं के पास बैचलर की डिग्री है, तीन साल की ट्रेनिंग के बाद उन्हें एलआईसी में विकास अधिकारी बनने मौका का मिलेगा.

LIC Bima Sakhi : कैसे करें अप्लाई

एलआईसी की बीमा सखी बनना चाहती हैं तो इसके लिए अपने नजदीकी LIC शाखा से संपर्क जा सकती हैं. आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से LIC की आधिकारिक वेबसाइट licindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकती हैं. 

  • सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/lic-s-bima-sakhi पर जाएं.
  • अब सबसे नीचे नजर आ रहे Click here for Bima Sakhi एक्विव लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी, पता भरें.
  • अब अगर आप LIC इंडिया के किसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर से ताल्लुक रखते हैं तो उसकी जानकारी दें और आखिर में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अगले फेज में राज्य और जिला का चयन होगा. इसे भरकर "Next" बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद जिले के तहत आने वाली शाखाओं के नाम दिखाई देंगे. उस शाखा का चुनाव करें जहां आप कार्य करना चाहती हैं और "Submit Lead Form" पर क्लिक करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज नजर आएगा और एप्लिकेशन भरने के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर भी मैसेज आएगा.
  • बीमा सखी योजना के तहत बीमा सखी बनने की इच्छुक महिलाएं अपने नजदीकी एलआईसी शाखा से संपर्क कर भी आवेदन कर सकती हैं.

ये डॉक्‍यूमेंट होंगे जरूरी

10वीं पास सर्टिफिकेट 
PAN
आधार कार्ड
लेटेस्ट फोटो और हस्ताक्षर
कैंसल चेक

LIC Bima Sakhi