/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/31/hdfc-mutual-fund-top-5-schemes-ai-chatgpt-2025-07-31-15-05-34.jpg)
Gold ETF में सितंबर में रिकॉर्ड इनफ्लो दर्ज, Silver ETF में भी बड़े पैमाने पर हुआ निवेश. (AI Generated)
AMFI Monthly Note September 2025:सितंबर 2025 म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए खास रहा, खासतौर पर पैसिव फंड कैटेगरी में. इस महीने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs) में रिकॉर्ड 8,363 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. सोने की बढ़ती कीमतों और ग्लोबल लेवल पर अस्थिरता के बीच निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के लिए गोल्ड को चुना.
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के मंथली नोट (Monthly Note September 2025) के मुताबिक सितंबर में कुल पैसिव फंड फ्लो में गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ का हिस्सा 71.9% रहा, जिससे निवेशकों के रुझान का साफ संकेत मिलता है.
पैसिव फंड्स का AUM 13 लाख करोड़ के करीब
सितंबर महीने में पैसिव फंड्स का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 3.9% बढ़कर 12.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कुल 19,057 करोड़ रुपये का नया इनफ्लो आया, जो लगातार 59वें महीने का पॉजिटिव नेट इनफ्लो रहा. यह दर्शाता है कि ईटीएफ और इंडेक्स फंड्स जैसे पैसिव इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है.
गोल्ड ETF में निवेश का नया रिकॉर्ड
सोने की कीमतों में तेजी और रुपये की कमजोरी ने गोल्ड ईटीएफ में निवेश को और आकर्षक बना दिया. निवेशकों ने बाजार की अस्थिरता के दौर में इसे एक ‘सेफ हेवन’ यानी सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में अपनाया. सितंबर 2025 में अकेले गोल्ड ईटीएफ ने कुल पैसिव फंड इनफ्लो का 43.9% हिस्सा अपने नाम किया. यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी और सेंट्रल बैंकों द्वारा लगातार गोल्ड रिजर्व बढ़ाने की रणनीति ने भी निवेशकों का भरोसा मजबूत किया है.
ग्लोबल स्तर पर सेंट्रल बैंक अपने रिजर्व में गोल्ड का हिस्सा बढ़ा रहे हैं, ताकि आर्थिक अस्थिरता के समय वित्तीय स्थिरता बनाए रखी जा सके. इस ट्रेंड का असर भारतीय बाजार पर भी दिखा है, जहां रिटेल निवेशकों के साथ-साथ संस्थागत निवेशकों ने भी गोल्ड ईटीएफ में निवेश बढ़ाया है.
Also read : Gold ETF में खूब कमा लिया मुनाफा, लेकिन अब जान लें इस पर कितना भरना होगा टैक्स
सिल्वर ETF में भी जमकर हुआ निवेश
सोने के साथ-साथ चांदी ने भी निवेशकों को काफी आकर्षित किया है. सितंबर में सिल्वर ईटीएफ (Silver ETF) में 5,342 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया, जो कुल पैसिव फ्लो का 28% हिस्सा है. निवेशक अपने पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करने के लिए प्रेशियस मेटल्स यानी कीमती धातुओं को काफी अहमियत दे रहे हैं.
Also read : Sebi Big Update : सेबी ने स्टॉक ब्रोकर्स को दी बड़ी राहत, पेनाल्टी से जुड़े नियमों में किए ये अहम बदलाव
बाकी ETF में भी अच्छा-खासा निवेश
गोल्ड और सिल्वर ईटीएफ के साथ ही साथ दूसरे ईटीएफ में भी 8,151 करोड़ रुपये का अच्छा-खासा इनफ्लो देखने को मिला. इन तीनों कैटेगरीज को मिलाकर देखें, तो पैसिव फंड इनफ्लो में इनका हिस्सा 86% से ज्यादा रहा.
सितंबर में कुल सात नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च किए गए, जिनमें से चार इंडेक्स फंड्स ने 886 करोड़ रुपये जुटाए, एक गोल्ड ईटीएफ ने 7 करोड़ रुपये और दो अन्य ईटीएफ ने 63 करोड़ रुपये जुटाए. कुल एनएफओ मोबिलाइजेशन 956 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कुल मिलाकर सितंबर 2025 के आंकड़े बताते हैं कि निवेशक पैसिव म्यूचुअल फंड्स में निवेश पर काफी जोर दे रहे हैं.