scorecardresearch

Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने वालों की भरी जेब, 15 साल में 10% CAGR रिटर्न, हर 10 ग्राम पर 54000 रुपये फायदा

Gold Return : अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने वाले लंबे समय में मालामाल हुए हैं. बीते 15 साल की बात करें साल 2010 में अक्षय तृतीया से साल 2024 में अबतक गोल्ड ने 10 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.

Gold Return : अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने वाले लंबे समय में मालामाल हुए हैं. बीते 15 साल की बात करें साल 2010 में अक्षय तृतीया से साल 2024 में अबतक गोल्ड ने 10 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Gold has given 10% CAGR Return since last 15 years on Akshaya Tritiya

Gold Target Price : ब्रोकरेज हाउस ने गोल्ड के लिए टारगेट प्राइस 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम,  जबकि चांदी के लिए 1,00,000 रुपए प्रति किलो रखा है. (Reuters)

Akshay Tritiya Gold Buying : इस साल अक्षय तृतीया 10 मई 2024 (Akshaya Tritiya 2024) को है. भारत में इस मौके पर सोना खरीदने (Gold Buying) की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है. हालांकि अब ट्रेंड बदला है और बहुत से लोग सिर्फ परंपरा के तहत ही नहीं बल्कि निवेश के उद्देश्य से भी अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदते हैं. वैसे अक्षय तृतीया पर गोल्ड खरीदने वाले लंबे समय में मालामाल हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 15 साल की बात करें तो साल 2010 में अक्षय तृतीया से साल 2024 में अबतक गोल्ड ने 10 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न (Gold Return) दिया है.  ब्रोकरेज और एक्सपर्ट इस साल भी गोल्ड में निवेश की सलाह दे रहे हैं.  

Best Schemes : 1 लाख का निवेश हो गया 5 लाख, 5 साल में 393% तक रिटर्न, इन 5 स्कीम की रेटिंग भी है 5 स्टार

2010 से 2024 तक : गोल्ड 54200 रुपये महंगा

Advertisment

साल 2010 में अक्षय तृतीया पर गोल्ड का भाव 16960 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो अब बढ़कर 71200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इन 15 सालों में गोल्ड का रिटर्न 10 फीसदी सालाना रहा है. वहीं गोल्ड में करीब 54200 रुपये की तेजी आई है. इस लिहाज से अगर किसी ने 2010 में 10 ग्राम गोल्ड खरीदा होगा तो उसका रिटर्न प्रति 10 ग्राम 54000 रुपये से ज्यादा है.

साल 2011 में अक्षय तृतीया पर गोल्ड 20320 रुपये, 2012 में 27170 रुपये, 2013 में 25430 रुपये, 2014 में 28000 रुपये, 2015 में 25370 रुपये था. 2019 को यह बढ़कर 31383 रुपये, तो 2020 में 46527 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. 2021 में यह 50,000 के लेवल के पार गया, तो अभी फिलहाल 71000 रुपये के पार बना हुआ है. 

SIP Portfolio : बिगड़ गया आपके एसआईपी पोर्टफोलियो का रिटर्न? निगेटिव कंपाउंडिंग से बचने का ऐसे करें उपाय

अगले अक्षय तृतीया तक कितना मिलेगा रिटर्न

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड गोल्ड के लिए टारगेट प्राइस 75,000 रुपए प्रति 10 ग्राम,  जबकि चांदी के लिए 1,00,000 रुपए प्रति किलो रखा है. पिछले साल की अक्षय तृतीया से अब तक सोने ने 13 फीसदी और चांदी में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. कॉमेक्स पर सोने के लिए 2450 डॉलर और चांदी के लिए 34 डॉलर के लक्ष्य के साथ गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह दी है.

क्यों खरीदना चाहिए सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में हेड- कमोडिटी एंड करंसी, अनुज गुप्ता का कहना है कि हाल फिलहाल में सोने की कीमतों में तेजी आई है. हालांकि रिकॉर्ड हाई से कुछ नरमी देखने को मिली है. उनका कहना है कि मौजूदा समय की बात करें तो गोल्ड को अपने पोर्टफोलियो में 5 से 8 फीसदी अलोकेशन देना समझदारी रहेगा. उन्होंने भी गोल्ड में 75000 रुपये का टारगेट 2024 के अंत तक रखा है.

इमरजेंसी है! म्यूचुअल फंड के बदले लोन लें या पर्सनल लोन के लिए करें अप्लाई, चुनें सही विकल्प

अभी जिस तरह का माहौल बन रहा है, खासतौर से नए निवेशकों के पास गोल्ड में निवेश का मौका है. यूएस में डाटा अच्छे नहीं आ रहे हैं, डॉलर इंडेक्स में वीकनेस बढ़ रही है. यह गोल्ड के लिए पॉजिटिव है. वहीं चीन के सेंट्रल बैंक ने जनवरी से मार्च 2024 के बीच यानी 3 महीने में 27 टन गोल्ड जोड़ा है. आरबीआई सहित दूसरे सेंट्रल बैंक भी लगातार सोना खरीद रहे हैं, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. 

उनका कहना है कि जियो पॉलिटिकल टेंशन अभी भी बना हुआ है. रूस व यूक्रेन और इजरायल व हमास के बीच जंग जारी है. स्टॉक मार्केट का वैल्युएशन भी लगातार हाई बना हुआ है. ऐसे में गोल्ड में आगे भी मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है.

Gold Return Gold Buying Akshaya Tritiya 2024