scorecardresearch

Gold on New High : सोना 5,080 रुपये की उड़ान के साथ 1.12 लाख की नई ऊंचाई पर, चांदी ने भी 2,800 की तेजी के साथ बनाया नया रिकॉर्ड

Gold on All Time High : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 5,080 रुपये उछलकर 1,12,750 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. चांदी भी 2,800 रुपये की छलांग के साथ 1,28,800 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

Gold on All Time High : दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 5,080 रुपये उछलकर 1,12,750 रुपये के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा. चांदी भी 2,800 रुपये की छलांग के साथ 1,28,800 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Gold Price Today :  gold new high, silver record price, gold trend India, सोना आज का भाव, सोना चांदी की कीमत, सोना नई ऊंचाई, सोना चांदी का रुझान, सोना कब गिरेगा, गोल्ड प्राइस लेटेस्ट न्यूज

Gold Silver Price Today : मंगलवार को सोने और चांदी, दोनों नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर जा पहुंचे. (AI Generated Image)

Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka :सोने और चांदी की कीमतों ने इस हफ्ते फिर नया इतिहास रच दिया. दिल्ली के सर्राफा बाजार में  मंगलवार को सोना 5,080 रुपये की ऊंची उड़ान भरकर 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. इसी के साथ चांदी ने भी 2,800 रुपये की छलांग लगाकर 1,28,800 रुपये प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड लेवल हासिल कर लिया. बीते साल के आखिर में जहां सोना 78,950 रुपये पर था, वहां से अब तक इसमें 43 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

ग्लोबल मार्केट में भी सोने का दबदबा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने का जलवा कायम है. मंगलवार को सोना 3,659.27 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. हालांकि बाद में यह 3,652.72 डॉलर पर ट्रेड हुआ. डॉलर की कमजोरी और अमेरिका में कमजोर जॉब डेटा ने निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित निवेश की तरफ खींचा है. यही वजह रही कि पिछले एक साल में ग्लोबल मार्केट में सोना 35 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.

Advertisment

Also read : Sebi Rules Big Update : सेबी के नियमों में बड़ा बदलाव, IPO लाने जा रहे स्टार्ट-अप्स को मिलेगी राहत

सोने में उछाल के पीछे क्या हैं वजहें

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा, "सोने की कीमतों ने इस साल कई बार नया रिकॉर्ड बनाया है. इसके पीछे मुख्य वजह सेंट्रल बैंकों की मजबूत खरीद, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETFs) में भारी निवेश और ब्याज दरों में कटौती को लेकर अटकलें हैं." उन्होंने आगे कहा कि जियो पोलिटिकल टेंशन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी ने भी सोने की मांग को और बढ़ाया है.

Also read : High Return Mutual Funds : टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स ने 5 साल में 1 लाख को बनाया 3 से 4 लाख, 32% तक रहा सालाना रिटर्न

डॉलर और ब्याज दरों का खेल

ट्रेडजिनी के सीओओ त्रिवेश डी ने कहा, "सोने की इस जोरदार तेजी के पीछे सिर्फ यूएस फेडरल रिजर्व की उम्मीदें ही नहीं, बल्कि कई बड़े कारक हैं. फेड से अगले क्वार्टर में 2 से 3 बार ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है. इससे रियल यील्ड घटेगी और सोने की चमक और बढ़ेगी." उन्होंने यह भी जोड़ा कि पिछले तीन सालों से दुनिया भर के सेंट्रल बैंक अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड्स की बजाय सोने जैसे एसेट्स में अपने रिजर्व का बड़ा हिस्सा डाल रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध और बढ़ते टैरिफ विवाद जैसे मुद्दों ने सोने की 'सेफ हेवन' इमेज को और मजबूत कर दिया है.

Also read : HDFC vs Parag Parikh: पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड का AUM कैटेगरी में सबसे ज्यादा, लेकिन रिटर्न में नंबर 1 कौन?

क्या है आगे का रुझान 

कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी (कमोडिटी रिसर्च) कायनात चैनवाला के मुताबिक, "इस हफ्ते आने वाला अमेरिका का महंगाई का डेटा निवेशकों की नजर में रहेगा. हालांकि सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा, लेकिन चौथी तिमाही में रेट कट के ट्रैक को यह जरूर प्रभावित कर सकता है."

इस समय सोने और चांदी दोनों के भाव रिकॉर्ड स्तर पर हैं और अगर डॉलर और ब्याज दरों में नरमी जारी रही तो आने वाले महीनों में यह रफ्तार बनी रह सकती है. निवेशक भी इसे सुरक्षित निवेश मानकर अपनी दिलचस्पी बनाए रख रहे हैं.

Silver Rate Silver Rate Today Gold Rate Gold Rate Today