/financial-express-hindi/media/media_files/2025/09/09/top-5-large-cap-mutual-funds-5-year-return-ai-2025-09-09-17-48-20.jpg)
High Return Mutual Funds: लार्ज कैप कैटेगरी के टॉप 5 फंड्स ने 5 साल में आकर्षक रिटर्न दिए हैं. (AI Generated Image)
Top 5 Large Cap Mutual Funds with High Return : लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स को आमतौर पर स्मॉल कैप या मिड कैप इक्विटी फंड्स की तुलना में कम रिस्क और कम रिटर्न वाला निवेश माना जाता है.लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि लार्ज कैप म्यूचुअल फंड हाई रिटर्न दे ही नहीं सकते. टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स के आंकड़े बताते हैं कि इनमें भी लॉन्ग टर्म में ऊंचे रिटर्न हासिल करने की संभावना रहती है. इन टॉप 5 फंड्स ने 5 साल में निवेशकों को 24% से 32% तक सालाना रिटर्न दिया है.
टॉप 5 लार्ज कैप फंड्स का पिछला प्रदर्शन
टॉप 5 फंड्स लार्ज कैप फंड्स ने पिछले 5 साल में निवेशकों को लंपसम इनवेस्टमेंट पर 24.39% से 32.61% तक सालाना रिटर्न दिया है. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इन फंड्स में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा, तो उसकी मौजूदा फंड वैल्यू करीब 3 से 4 लाख रुपये तक हो गई होगी. इन सभी फंड्स ने सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये किए गए निवेश पर भी काफी आकर्षक रिटर्न दिए हैं.
1. भारत 22 ईटीएफ
(BHARAT 22 ETF)
एक्सपेंस रेशियो : 0.07%
5 साल में लंपसम निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR): 32.61%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल में वैल्यू : 4.10 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 3 लाख रुपये
5 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.55%
SIP इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,64,096 रुपये
2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल भारत 22 FOF (डायरेक्ट प्लान)
(ICICI Prudential BHARAT 22 FOF - Direct Plan)
एक्सपेंस रेशियो : 0.12%
5 साल में लंपसम निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR): 32.21%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल में वैल्यू : 4.04 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 3 लाख रुपये
5 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 25.27%
SIP इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 5,60,220 रुपये
3. निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड - डायरेक्ट प्लान
(Nippon India Large Cap Fund - Direct Plan)
एक्सपेंस रेशियो : 0.69%
5 साल में लंपसम निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR): 25.36%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल में वैल्यू : 3.1 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 3 लाख रुपये
5 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 20.23%
SIP इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 4,96,185 रुपये
4. एसबीआई बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 ईटीएफ
(SBI BSE Sensex Next 50 ETF)
एक्सपेंस रेशियो : 0.12 %
5 साल में लंपसम निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR): 24.41%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल में वैल्यू : 2.98 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 3 लाख रुपये
5 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.46%
SIP इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 4,86,993 रुपये
5. यूटीआई बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 ईटीएफ
(UTI BSE Sensex Next 50 ETF)
एक्सपेंस रेशियो : 0.21%
5 साल में लंपसम निवेश पर सालाना रिटर्न (CAGR): 24.39%
1 लाख रुपये के लंपसम निवेश की 5 साल में वैल्यू : 2.97 लाख रुपये
मंथली SIP : 5000 रुपये
5 साल में SIP के जरिये कुल निवेश : 3 लाख रुपये
5 साल में SIP पर एन्युलाइज्ड रिटर्न : 19.49%
SIP इनवेस्टमेंट की 5 साल में फंड वैल्यू : 4,87,292 रुपये
(Source : AMFI, Value Research)
लार्ज कैप फंड्स की खासियत
सेबी (SEBI) की नियमों के मुताबिक लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्स के लिए अपने कुल पोर्टफोलियो का कम से कम 80% निवेश लार्ज कैप स्टॉक्स में करना जरूरी है. लार्ज कैप स्टॉक्स का मतलब है शेयर बाजार में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 100 कंपनियों के शेयर. बड़ी कंपनियां होने की वजह से इनमें मार्केट की उथल-पुथल को झेलने की क्षमता अधिक मानी जाती है. लेकिन ये कंपनियां पहले से ही काफी ग्रोथ कर चुकी होती हैं, इसलिए इनमें आगे और हाई ग्रोथ की गुंजाइश स्मॉल कैप और मिड कैप से कम मानी जाती है. यही वजह है कि आम तौर पर लार्ज कैप फंड्स को तुलनात्मक रुप से स्मॉल कैप और मिड कैप की तुलना में कम रिस्की माना जाता है. हालांकि इक्विटी में मैक्सिमम इनवेस्टमेंट की वजह से इनके साथ मार्केट रिस्क भी जुड़ा रहता है, इसलिए रिस्कोमीटर पर इन्हें बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) वाला माना जाता है.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना नहीं. म्यूचुअल फंड्स में पिछले रिटर्न के भविष्य में जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेने के बाद ही करें.)