scorecardresearch

HDFC vs Parag Parikh: पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड का AUM कैटेगरी में सबसे ज्यादा, लेकिन रिटर्न में नंबर 1 कौन?

HDFC vs Parag Parikh Flexi Cap Funds: पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड 1.17 लाख करोड़ रुपये के AUM के साथ कैटेगरी में टॉप पर है. लेकिन रिटर्न के मामले में कौन सी स्कीम नंबर 1 है?

HDFC vs Parag Parikh Flexi Cap Funds: पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड 1.17 लाख करोड़ रुपये के AUM के साथ कैटेगरी में टॉप पर है. लेकिन रिटर्न के मामले में कौन सी स्कीम नंबर 1 है?

author-image
Viplav Rahi
New Update
HDFC Flexi Cap Fund returns, Parag Parikh Flexi Cap Fund performance, HDFC vs Parag Parikh Flexi Cap, best flexi cap mutual fund India, HDFC mutual fund vs PPFAS mutual fund, Flexi Cap Fund 1 year return, Flexi Cap Fund 3 year return, Flexi Cap Fund 5 year return, Flexi Cap Fund 10 year return

HDFC vs Parag Parikh Flexi Cap Fund : फ्लेक्सी कैप फंड कैटेगरी की दो सबसे बड़े AUM वाली स्कीम्स के रिटर्न भी आकर्षक रहे हैं. (Image : Pixabay)

Parag Parikh Flexi Cap Fund vs HDFC Flexi Cap Fund : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और पराग पारीख म्यूचुअल फंड (PPFAS Mutual Fund) की फ्लेक्सी कैप स्कीम्स निवेशकों के बीच बेहद पॉपुलर हैं. पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड 1.17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) के साथ कैटेगरी की सबसे बड़ी स्कीम है, जबकि एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) की फ्लेक्सी कैप स्कीम 83 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा एयूएम के साथ दूसरे नंबर पर है. यानी अगर इन दोनों फ्लेक्सी कैप फंड्स का AUM मिला दें, तो यह 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा.

लेकिन इन दोनों दिग्गज स्कीम्स के बीच रिटर्न के मामले में नंबर 1 कौन है? दरअसल निवेश के अलग-अलग टाइम पीरियड में नंबर वन स्कीम का नाम भी बदलता रहा है. आइए देखते हैं कि 1 साल, 3 साल, 5 साल और 10 साल में इन दोनों फ्लेक्सी कैप फंड्स के एनुअल रिटर्न कितने रहे हैं और इस दौरान कैटेगरी में उनकी रैंकिंग क्या है. हमने सभी आंकड़े इन फंड्स के डायरेक्ट प्लान के लिये हैं.

Advertisment

Also read : Mutual Fund Return : इक्विटी फंड्स की 19 में सिर्फ 2 कैटेगरी में हुआ मुनाफा, बाकी 17 में निगेटिव रहा 1 साल का रिटर्न

 पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड 1 साल के रिटर्न में नंबर 1

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के पोर्टल पर मौजूद 5 सितंबर 2025 तक अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक 1 साल में पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड (Parag Parikh Flexi Cap Fund) 7.28 फीसदी रिटर्न के साथ नंबर 1 पर है. वहीं एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 5.61 फीसदी रिटर्न के साथ दूसरे नंबर पर है. जबकि इस दौरान इन स्कीम्स के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 500 (Nifty 500 TRI) का रिटर्न निगेटिव (- 2.95%) रहा है.

Also read : Flexi Cap vs Multi Cap vs ELSS Fund : पिछले 5 साल में किसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न, हर कैटेगरी के टॉप 5 फंड्स का ट्रैक रिकॉर्ड

HDFC vs Parag Parikh Flexi Cap : 3 साल का हाल

AMFI के आंकड़ों के मुताबिक 3 साल के दौरान पराग पारीख और एचडीएफसी के फ्लेक्सी कैप फंड्स कैटेगरी की टॉप 3 स्कीम में शामिल नहीं हैं. दरअसल 3 साल में 24.47 फीसदी रिटर्न के साथ इनवेस्को इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड (Invesco India Flexi Cap Fund) नंबर 1 पर है. वहीं, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 22.85 फीसदी रिटर्न के साथ चौथे नंबर पर और पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड 21.67 फीसदी रिटर्न के साथ छठें नंबर पर है. 3 साल में दोनों फंड्स के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 TRI का सालाना रिटर्न 15.36 फीसदी रहा है.

Also read : Money Matters : रिटायरमेंट के बाद 75,000 रुपये मंथली इनकम ? SWP से होगा इंतजाम, क्या है कैलकुलेशन

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड 5 साल में नंबर 1

5 साल के आंकड़ों में HDFC फ्लेक्सी फंड 28.73 फीसदी एनुअल रिटर्न के साथ कैटेगरी में नंबर 1 पोजिशन पर है. वहीं पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड 23.49 फीसदी सालाना रिटर्न देकर 7वें पायदान पर है. इन 5 सालों में बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 TRI का रिटर्न 20.70 फीसदी रहा है.

10 साल में कौन सा फ्लेक्सी कैप फंड रहा आगे

10 साल के रिटर्न के आंकड़ों में एक बार फिर नंबर 1 पोजिशन पर किसी और फंड हाउस की स्कीम का कब्जा है. AMFI के आंकड़ों के मुताबिक 10 साल में सबसे ज्यादा 19.98 फीसदी सालाना रिटर्न क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड (Quant Flexi Cap Fund) ने दिया है. वहीं, पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड 19.04 फीसदी एनुअल रिटर्न के साथ दूसरे पायदान पर है. जबकि एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड 17.44 फीसदी सालाना रिटर्न के साथ चौथे नंबर पर है. दोनों स्कीमों के बेंचमार्क इंडेक्स Nifty 500 TRI का 10 साल का एनुअल रिटर्न 14.78 फीसदी रहा है.

Also read : UPI Changes: अगले हफ्ते से बदल जाएंगे यूपीआई पेमेंट से जुड़े ये नियम, आसान भाषा में समझ लें सभी PhonePe, Google Pay यूजर्स

एसेट अंडर मैनेजमेंट और एक्सपेंस रेशियो

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, पराग पारीख और एचडीएफसी म्यूचु्ल फंड के फ्लेक्सी कैप फंड्स AUM के मामले में कैटेगरी में नंबर 1 और नंबर 2 पोजिशन पर हैं. 5 सितंबर 2025 तक अपडेटेड AMFI के आंकड़ों के मुताबिक पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 1,17,715 करोड़ रुपये और HDFC फ्लेक्सी कैप फंड का AUM 83,374 करोड़ रुपये था. दोनों स्कीम्स में निवेश करने से जुड़े खर्चों की बात करें तो एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 0.70% और पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड के डायरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेशियो 0.63% है.

Also read : How to File Your ITR : खुद से भरना चाहते हैं अपना इनकम टैक्स रिटर्न? ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

बेंचमार्क से लगातार बेहतर प्रदर्शन

HDFC और पराग पारीख फ्लेक्सी कैप फंड्स के 1 साल से लेकर 10 साल तक के प्रदर्शन के ऊपर दिए आंकड़ों पर नजर डालने से यह भी पता चलता है कि इन दोनों ही स्कीम्स ने हर अवधि में अपने बेंचमार्क इंडेक्स की तुलना में काफी बेहतर रिटर्न दिए हैं. फ्लेक्सी कैप फंड समेत ज्यादातर इक्विटी फंड्स को हमेशा लंबी अवधि के निवेश के लिए सही माना जाता है. हालांकि इक्विटी में पैसे लगाने के कारण इन्हें बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है, इसलिए इनमें निवेश से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. यह भी याद रखें कि म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न आगे भी जारी रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का मकसद सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह-मशविरा करने के बाद ही करें)

Mutual Fund AUM Flexi Cap Funds Parag Parikh Mutual Fund HDFC Mutual Fund