/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/28/W2ohWPjjdaHmTxEgVQQX.jpg)
Gold Silver Price Today : बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया. (Image : Freepik)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को जोरदार उछाल देखने को मिला. दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 24 कैरेट प्योरिटी वाला सोना 500 रुपये की तेजी के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमतों में भी 1,000 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इस तेजी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत संकेत और घरेलू डिमांड की भूमिका अहम रही.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे मजबूत संकेत
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्पॉट गोल्ड 23.16 डॉलर यानी 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 3,323.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इससे घरेलू बाजारों में भी तेजी का माहौल बना. वहीं, न्यूयॉर्क में गोल्ड फ्यूचर्स हल्की गिरावट के साथ 3,300.64 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा.
Also read : 1 लाख के बन गए 5 से 7.5 लाख रुपये, टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने 5 साल में किया कमाल
घरेलू वायदा बाजार में भी दिखी मजबूती
एमसीएक्स (MCX) पर जून डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट में भी बुधवार को 304 रुपये की तेजी देखी गई और कीमत 95,447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. कारोबार में कुल 5,642 लॉट्स का टर्नओवर दर्ज हुआ. विश्लेषकों का मानना है कि मजबूत स्पॉट डिमांड और नए पोजीशन बनाए जाने से वायदा बाजार में यह तेजी आई.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?
कोटक सिक्योरिटीज की एवीपी कमोडिटी रिसर्च, कायनात चेनवाला के मुताबिक "सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली क्योंकि बाजार अमेरिका के फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की मीटिंग मिनट्स और फेडरल रिजर्व अधिकारियों के भाषणों का इंतजार कर रहे हैं ताकि आगे की नीति का संकेत मिल सके."
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी एंड करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा, "सोना आज पॉजिटिव ट्रेंड में कारोबार करता नजर आया. कॉमेक्स पर यह 3,280 से 3,300 डॉलर के सपोर्ट ज़ोन पर बना रहा, जबकि एमसीएक्स पर भी 95,000 रुपये के लेवल पर खरीदारी देखी गई. ऊपर की तरफ कॉमेक्स पर 3,375 डॉलर और घरेलू बाजार में 97,000 रुपये के स्तर पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. निवेशकों की नजर अब अमेरिका के FOMC मीटिंग मिनट्स, पहली तिमाही के GDP आंकड़ों और Core PCE प्राइस इंडेक्स पर है, जो महंगाई और ब्याज दरों की दिशा को तय करने वाले महत्वपूर्ण इंडिकेटर हैं. इन घटनाओं के बाद सोने में तेज़ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है."
क्या आगे भी जारी रहेगी तेजी?
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने और चांदी की कीमतें आने वाले दिनों में अमेरिका की आर्थिक रिपोर्ट्स और फेडरल रिजर्व के संकेतों पर निर्भर करेंगी. अगर अमेरिका में महंगाई के संकेत और ब्याज दरों को लेकर नरमी दिखाई देती है, तो सोने में और तेजी संभव है.