/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/02/cirEqCWqYN4oGqVVOANF.jpg)
Gold Silver Price Today: सर्राफा बाजार में सोने में गिरावट रही, जबकि चांदी में तेजी का माहौल रहा. (Image : Pixabay)
Gold Rate Today, Sone Chandi Ka Bhav Aaj Ka: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. 24 कैरेट प्योरिटी वाला सोना 1,050 रुपये लुढ़ककर 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत में 500 रुपये की तेजी आई और यह 93,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. घरेलू बाजार में मांग कमजोर पड़ने और स्टॉकिस्ट्स व रिटेलर्स की ओर से खरीदी घटने की वजह से यह गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है.
घरेलू बाजार में मांग कमजोर
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, दिल्ली में 99.9 प्रतिशत प्योरिटी वाले सोने की कीमत 91,250 रुपये से गिरकर 90,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई. वहीं, 99.5 प्रतिशत प्योरिटी वाला सोना भी 1,050 रुपये घटकर 89,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि स्टॉकिस्ट्स और खुदरा विक्रेताओं की ओर से खरीदारी में आई सुस्ती के चलते सोने की घरेलू कीमतों पर दबाव बना है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मजबूत
वैश्विक बाजारों में, स्पॉट गोल्ड की कीमत 2.08 प्रतिशत यानी 61.98 डॉलर बढ़कर 3,044.14 डॉलर प्रति औंस हो गई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध की चिंताओं के चलते देखा गया है. HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) सौमिल गांधी के अनुसार, "गोल्ड ने एक बार फिर 3,030 डॉलर का स्तर छू लिया है क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव से वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ गई है, जिससे सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ गई है."
अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से बढ़ी चिंता
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से आयातित वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 104 प्रतिशत कर दिया है. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाकर 84 प्रतिशत करने की घोषणा की है, जो 10 अप्रैल से लागू होगी. इन घटनाक्रमों के बाद बाजार में एक बार फिर ट्रेड वॉर के पूरे प्रभाव से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है. सौमिल गांधी के मुताबिक, "ट्रंप की टैरिफ नीति ने अमेरिकी डॉलर पर भी दबाव डाला है, जिससे डॉलर लगातार दूसरे दिन कमजोर हुआ है और इससे सोने को सपोर्ट मिला है."
चांदी की कीमतों में तेजी
वहीं दूसरी ओर, चांदी की कीमत में तेजी आई है. दिल्ली में चांदी 500 रुपये बढ़कर 93,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई, जो पिछले सत्र में 92,700 रुपये थी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की कीमत 2 प्रतिशत बढ़कर 30.41 डॉलर प्रति औंस हो गई है.
आरबीआई पॉलिसी का असर
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, "कॉमेक्स में गोल्ड की कीमतों में 40 डॉलर और एमसीएक्स में 1,800 रुपये की तेजी देखी गई, जो अमेरिका-चीन के बीच तेजी से बढ़ते टैरिफ युद्ध का नतीजा है. चीन की जवाबी कार्रवाइयों और अमेरिका द्वारा प्रमुख आयातों पर 104 प्रतिशत शुल्क लगाने से वैश्विक मंदी की आशंका फिर से जोर पकड़ रही है, जिससे सोने की मांग में उछाल आया है." उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा, आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती और नीतिगत रुख को 'अकोमोडेटिव' बनाए रखने से घरेलू बाजार में भी तेजी को बल मिला है. आरबीआई ने जीडीपी अनुमान भी घटाया है, जिससे सोने में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा. निकट भविष्य में एमसीएक्स गोल्ड 88,500 से 91,000 रुपये के दायरे में बना रह सकता है."
Also read : RBI Rate Cut : रिजर्व बैंक ने घटाई ब्याज दर, सस्ती होगी आपके होम लोन, कार लोन की EMI
आगे क्या रहेगा रुझान?
विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में निकट भविष्य में तेज उतार-चढ़ाव बने रहेंगे. अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर के साथ-साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के मिनट्स और महंगाई के आंकड़े भी सोने की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिन्तन मेहता ने कहा, "निवेशक ट्रंप की टैरिफ नीति और इसके आर्थिक असर पर करीबी नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा अमेरिकी फेड की आगामी रणनीति पर भी बाजार की नजरें टिकी हैं."
सोने की कीमतों में घरेलू मांग की सुस्ती के चलते गिरावट देखने को मिली है, लेकिन ग्लोबल लेवल पर बढ़ती अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की उदार नीतियों के चलते लंबी अवधि में सोने को समर्थन मिल सकता है. वहीं, चांदी की कीमतों में तेजी घरेलू औद्योगिक मांग और ग्लोबल इंडिकेटर्स के चलते बनी हुई है. निवेशकों को अगले कुछ हफ्तों तक सावधानी से कदम उठाने की सलाह दी जाती है.